खेल-खिलाड़ी

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप दिल्ली में महिला निशानेबाज अंजुम मोडगिल ने जीते दो मैडल
Posted Date : 30-Nov-2023 1:42:06 pm

नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप दिल्ली में महिला निशानेबाज अंजुम मोडगिल ने जीते दो मैडल

चंडीगढ़ । विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज अंजुम मोडगिल ने अपनी लय जारी रखते हुए दो मेडल और जीते हैं। पंजाब पुलिस में कार्यरत अंजुम ने चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के पश्चात अब पंजाब पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी हासिल करके नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड पर निशाना लगाया।
उन्होंने इंडिविजुअल सिल्वर मेडल 50 मीटर 3 पोजिशन और टीम इवेंट में सिफ़्त कौर व वंशिका के साथ गोल्ड मैडल जीता। चंडीगढ़ में जन्मी निशानेबाज, 2024 पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गई थी। उन्हें उम्मीद है कि वह अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले चयन ट्रायल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पेरिस के लिए उड़ाई भरेंगी।
0

 

क्रिकेटर शुभमन गिल को मिली नई जिम्मेवारी, गुजरात टाइटंस ने बनाया कप्तान
Posted Date : 28-Nov-2023 1:46:53 pm

क्रिकेटर शुभमन गिल को मिली नई जिम्मेवारी, गुजरात टाइटंस ने बनाया कप्तान

मुंबई । टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को आईपीएल 2024 से पहले नई जिम्मेवारी मिली है। गिल को गुजरात टाइटंस ने नया कप्तान नियुक्त किया है। गुजरात टाइटंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया गिल एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अनुभव और युवा उत्साह का एक अद्वितीय संयोजन है, जो गुजरात टाइटन्स की पहचान रही है।
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के टीम छोडऩे की वजह से यह बदलाव हुआ है। हार्दिक अगले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस  ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा आज सोशल मीडिया पर की। वहीं, मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से ट्रेड कर दिया है। शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाए जाने के बाद अपनी मन की बात कहीं। गिल ने कहा कि मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर मुझे खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे दो सीजन रहे हैं और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।00

 

आईपीएल 2024 प्लेयर रिटेंशन सूची में धोनी भी शामिल
Posted Date : 28-Nov-2023 1:46:35 pm

आईपीएल 2024 प्लेयर रिटेंशन सूची में धोनी भी शामिल

मुंबई   । इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजऩ के लिए खिलाडिय़ों को रिटेन करने की विंडो बंद होने के साथ, 10 फ्रेंचाइजी ने कुल मिलाकर 173 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है।
रिटेन और रिलीज़ किए गए खिलाडिय़ों की पूरी सूची :
चेन्नई सुपर किंग्स : रिटेन किए गए खिलाड़ी : अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद , शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : आकाश सिंह, अंबाती रायुडू, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, ड्वेन प्रिटोरियस, काइल जैमीसन, सिसंडा मगाला, सुभ्रांशु सेनापति।
दिल्ली कैपिटल्स : रिटेन किए गए खिलाड़ी : अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगिसानी एनगिडी, मिशेल मार्श, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्टवाल, यश ढल्ल
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : अमन खान, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, मनीष पांडे, मुस्तफिजुर रहमान, फिल साल्ट, प्रियम गर्ग, रिले रोसौव, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान।
गुजरात टाइटंस : रिटेन किए गए खिलाड़ी : अभिनव सदारंगानी, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान , शुबमन गिल, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका, के.एस. भरत, ओडियन स्मिथ, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, उर्विल पटेल, यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स : रिटेन किए गए खिलाड़ी : आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, जेसन रॉय, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : आर्या देसाई, डेविड विसे, जॉनसन चार्ल्स, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, लॉकी फर्ग्यूसन, मनदीप सिंह, एन. जगदीसन, शाकिब अल हसन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव
लखनऊ सुपर जाइंट्स : रिटेन किए गए खिलाड़ी: अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल (टी), के गौतम, केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक, निकोलस पूरन, प्रेरक मांकड़, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर चरक।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : अर्पित गुलेरिया, डैनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, करण शर्मा, करुण नायर, मनन वोहरा, सूर्यांश शेगड़े, स्वप्निल सिंह।
मुंबई इंडियंस : रिटेन किए गए खिलाड़ी : आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, एन. तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (टी), शम्स मुलानी , सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : क्रिस जॉर्डन, डुआन जानसन, रितिक शौकीन, झाय रिचर्डसन, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद। अरशद खान, राघव गोयल, रमनदीप सिंह, रोली मेरेडिथ, संदीप वारियर, ट्रिस्टन स्टब्स।
पंजाब किंग्स : रिटेन किए गए खिलाड़ी : अर्शदीप सिंह, अथर्व ताइदे, हरप्रीत बराड़, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, राहुल चाहर, ऋषि धवन, सैम कुरेन, शिखर धवन, शिवम सिंह, सिकंदर रजा , विदवथ कावेरप्पा।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : बलतेज ढांडा, भानुका राजपक्षे, गुरनूर सिंह बराड़, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी, राज अंगद बावा, शाहरुख खान।
राजस्थान रॉयल्स : रिटेन किए गए खिलाड़ी : एडम ज़म्पा, अवेश खान (टी), ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल राठौड़, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, आर. अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जयसवाल, युजवेंद्र चहल।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : अब्दुल पी.ए., आकाश वशिष्ठ, जेसन होल्डर, जो रूट, के.सी. करियप्पा, के.एम. आसिफ, कुलदीप यादव, मुरुगन अश्विन, ओबेद मैकॉय
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : रिटेन किए गए खिलाड़ी : आकाश दीप, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर (टी), मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, विशक विजय कुमार, विल जैक्स।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: अविनाश सिंह, डेविड विली, फिन एलन, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल, सिद्धार्थ कौल, सोनू यादव, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल।
सनराइजर्स हैदराबाद : रिटेन किए गए खिलाड़ी: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कंडेय, नितीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद (टी) ), टी. नटराजन, उमरान मलिक, उपेन्द्र सिंह यादव, वॉशिंगटन सुंदर।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी : आदिल राशिद, अकील होसेन, हैरी ब्रुक, कार्तिक त्यागी, समर्थ व्यास, विवरांत शर्मा।

 

अक्षर और बिश्नोई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : प्रसिद्ध कृष्णा
Posted Date : 28-Nov-2023 1:45:45 pm

अक्षर और बिश्नोई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : प्रसिद्ध कृष्णा

तिरुवनंतपुरम  । भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई की स्पिन-गेंदबाजी जोड़ी की प्रशंसा की, जिन्होंने 44 रनों की जीत के दौरान अपने महत्वपूर्ण विकेटों से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 236 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में कंगारू टीम 191 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर रवि बिश्नोई मैच में छाए रहे। दोनों को 3-3 विकेट भी मिले। जबकि, अक्षर, अर्शदीप और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
प्रसिद्ध ने मैच के बाद कहा, अक्षर और बिश्नोई ने जिस तरह से ओस पडऩे के बावजूद गेंदबाजी की वो शानदार था। उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि भारत विशाखापत्तनम में टी-20 सीरीज के शुरुआती मैच से ही ओस से निपटने की योजना बना रहा था। इसका प्रभाव तिरुवनंतपुरम में शुरू हुआ जब मुकेश कुमार आठवां ओवर फेंक रहे थे।
प्रसिद्ध ने कहा, हम विजाग में भी ओस से निपटने की योजना बना रहे थे। लेकिन, सौभाग्य से हमें ऐसा नहीं करना पड़ा। हम जानते थे कि ओस एक बड़ी भूमिका निभाएगी। यह वास्तव में गीला था, यहां तक कि आठवें ओवर में जब मुकेश गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने मुझे बताया कि बहुत अधिक ओस थी। यह भारत में खेलने की चुनौती का हिस्सा है। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें इससे निपटना सीखना होगा।
पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एक साल की अनुपस्थिति के बाद प्रसिद्ध ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और उन्हें हार्दिक पांड्या के प्रतिस्थापन के रूप में वनडे विश्व कप टीम में देर से शामिल किया गया।

 

भारत के खिलाफ टी20 में हार झेल रही ऑल्ट्रेलिया को मिला कोच का साथ
Posted Date : 28-Nov-2023 1:45:28 pm

भारत के खिलाफ टी20 में हार झेल रही ऑल्ट्रेलिया को मिला कोच का साथ

तिरुवनंतपुरम   । ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक मुख्य कोच आंद्रे बोरोवेक ने दूसरे टी20 मैच में भारत से 44 रन से हार के बावजूद गेंदबाजी और बल्लेबाजी समूहों द्वारा दिखाए गए इरादे की सराहना की।
बोरोवेक ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम ने सही फैसले लिए, लेकिन उसका सही समय पर पालन नहीं किया।
यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों के बाद भारत ने ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 235/4 का विशाल स्कोर बनाया।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दस ओवरों में अपने चार विकेट खो दिए।
मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 38 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया के लिए मोर्चा संभाले रखा। लेकिन, इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मैच में काफी पीछे रह गई और 191 रन ही जोड़ पाई।
भारत ने दूसार मैच 44 रन से जीता और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
अगला मैच मंगलवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

 

हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे, शुभमन गिल बने गुजरात के कप्तान
Posted Date : 27-Nov-2023 1:49:56 pm

हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे, शुभमन गिल बने गुजरात के कप्तान

नईदिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए मुंबई इंडियंस (एमआई) ने बड़ा दाव खेलते हुए हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल कर लिया, वहीं कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से ट्रेड कर दिया है।फ्रेंचाइजी ने 17.5 करोड़ रुपये में ग्रीन को आरसीबी में भेजा है। यह सब पांड्या को वापस एमआई में लाने के लिए किया गया।गुजरात टाइटंस (जीटी) ने शुभमन गिल को अपना नया कप्तान बनाया है।
हार्दिक की कप्तानी में जीटी ने अपने पहले आईपीएल संस्करण में ही खिताब जीत लिया था। आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्हें हार मिली थी।हार्दिक की कप्तानी में जीटी ने 31 में से 22 मुकाबले जीते थे और 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जीटी की ओर से खेलते हुए हार्दिक ने 30 पारियों में 37.86 की औसत से 833 रन बनाए थे।
ग्रीन ने 2023 में पहली बार आईपीएल खेला था। उनको एमआई ने रिकॉर्ड 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 16 मुकाबलों में 50.22 की औसत के साथ 452 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 160.28 की रही थी।इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। गेंदबाजी में ग्रीन ने 16 मुकाबलों में 6 विकेट झटके थे। आरसीबी के लिए यह खिलाड़ी फायदेमंद साबित हो सकता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ग्रीन बड़े-बड़े स्कोर बना सकते हैं।
हार्दिक ने साल 2015 में एमआई के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 7 सीजन तक इस टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 92 मैचों में 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए थे।गेंदबाजी में इस शानदार ऑलराउंडर ने 31.26 की औसत के साथ 42 विकेट झटके थे।इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था। एमआई ने 2022 संस्करण के लिए हार्दिक को रिटेन नहीं किया था।