खेल-खिलाड़ी

हमें हर कीमत पर वनडे क्रिकेट को बचाना होगा: टैमी ब्यूमोंट
Posted Date : 06-Dec-2023 3:52:57 pm

हमें हर कीमत पर वनडे क्रिकेट को बचाना होगा: टैमी ब्यूमोंट

मुंबई। दुनिया में फ्रेंचाइजी टी20 लीग के प्रसार के बीच, इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने 50 ओवर के प्रारूप की रक्षा करने का आह्वान किया है। खासकर महिला क्रिकेट के नजरिए से। भारत में 2023 पुरुष विश्व कप सफलतापूर्वक होने के बावजूद, 50 ओवर के प्रारूप का भविष्य बहस का विषय रहा है।
टैमी ने कहा, हम पुरुषों के खेल को 50 ओवर के क्रिकेट के बारे में बात करते हुए देखते हैं। क्या यह करने लायक भी है? ठीक है, अगर महिला क्रिकेट में केवल चार देश ही टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, तो हमें हर कीमत पर 50 ओवर के क्रिकेट की रक्षा करनी होगी। मुझे लगता है कि हर कोई टेस्ट खेलने वाले कई देशों और बड़ी टेस्ट सीरीज़ खेलना पसंद करेगा। लेकिन यह वास्तविकता नहीं है।
उसी समय, यदि आप सिर्फ एक टेस्ट मैच खिलाड़ी हैं और आप साल में दो टेस्ट खेलते हैं, तो आप ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। उम्मीद है कि हम क्रिकेट के सभी प्रारूपों को बनाए रख सकते हैं और उनकी रक्षा कर सकते हैं। न कि केवल टी20 की लहर पर ध्यान दें और बाकी सब कुछ पीछे छोड़ दें।
टैमी वर्तमान में भारत के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 14-17 दिसंबर तक होने वाले चार दिवसीय टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम के सदस्य के रूप में मुंबई में हैं। देश नौ साल बाद महिला टेस्ट की मेजबानी करने जा रहा है। टैमी, जिन्होंने 109 वनडे मैचों में 3,650 रन बनाए हैं। उनका मानना हैं कि महिला क्रिकेट के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल के सभी तीन संस्करणों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है।
टैमी इंग्लैंड टी20 टीम की सदस्य नहीं है। उन्होंने दो साल पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रारूप खेला था और अब तक 99 मैच खेल तुकी हैं। दाएं हाथ की बल्लेबाज ने यह कहते हुए अपनी बात खत्म की कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगी। साथ ही चयन का सवाल सिलेक्शन टीम में बैठे लोगों पर छोड़ देंगी।

 

आईपीएल के इतिहास में पहली बार विदेश में होगी ऑक्शन, बीसीसीआई ने किया तारीख का ऐलान
Posted Date : 05-Dec-2023 3:13:49 pm

आईपीएल के इतिहास में पहली बार विदेश में होगी ऑक्शन, बीसीसीआई ने किया तारीख का ऐलान

नई दिल्ली  । आईपीएल फैंस के लिए अहम खबर है। खबर आईपीएल 2024 के ऑक्शन से जुड़ी है। ऑक्शन के लिए जगह का एलान कर दिया गया है। आईपीएल ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें एक बिल्डिंग पर नीलामी की तारीख और शहर के एलान का लाइट शो किया गया। पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाडिय़ों की नीलामी विदेश में आयोजित की जाएगी।
आईपीएल ने घोषणा करते हुए कहा कि नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। इससे पहले 26 नवंबर को सभी 10 टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी की थी। यह एक मिनी ऑक्शन होगा जो एक दिन में ही खत्म हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहली बार आईपीएल का ऑक्शन विदेश में होने जा रहा है। आईपीएल 2024 के आगामी सीजन के लिए नीलामी में 1166 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें एसोसिएट देशों के 45 खिलाड़ी शामिल हैं। 909 अनकैप्ड खिलाडिय़ों के नाम हैं जिसमें से 812 भारतीय हैं। लिस्ट में 18 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

 

नागेश ट्रॉफी : उत्तराखंड ने पुड्डुचेरी को हराया, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 142 रन से रौंदा
Posted Date : 05-Dec-2023 3:13:18 pm

नागेश ट्रॉफी : उत्तराखंड ने पुड्डुचेरी को हराया, दिल्ली ने महाराष्ट्र को 142 रन से रौंदा

देहरादून ।  पुरुषों के राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर ब्लाइंड 2023-24, जिसे नागेश ट्रॉफी भी कहा जाता है, के छठे संस्करण में यहां कासिगा स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में उत्तराखंड ने पुड्डुचेरी को 64 रनों से हराया, जबकि दिल्ली ने महाराष्ट्र को 142 रनों से रौंदा।
जम्मू चरण के समापन के बाद, इंडसइंड बैंक नागेश ट्रॉफी अब ग्रुप बी मैचों के लिए निर्धारित है, जिसमें कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, पुड्डुचेरी और उत्तराखंड के बीच गहन प्रतिस्पर्धा होगी। ये टीमें अगले कुछ दिनों में अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
देहरादून में दिन के पहले मैच में उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में 177/2 का स्कोर बनाया और फिर पुड्डुचेरी को 19 ओवर में 113 रन पर ढेर कर 64 रन से शानदार जीत दर्ज की। उत्तराखंड के लिए गंभीर सिंह चौहान ने 68 गेंदों में 81 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में संजय कुमार शाह (44 गेंदों में 110) के शतक की बदौलत दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 241/3 रन बनाए। महाराष्ट्र के पास दिल्ली की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था और टीम 15 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई, जिसमें कप्तान नीलेश यादव ने तीन विकेट लिए। संजय को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कर्नाटक और उत्तराखंड अब एक दूसरे के खिलाफ होंगे जबकि देहरादून चरण के दूसरे दिन मंगलवार को यहां कासिगा स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में पुड्डुचेरी का सामना महाराष्ट्र से होगा। नागेश ट्रॉफी का छठा संस्करण 23 नवंबर को जम्मू विश्वविद्यालय में ग्रुप ई की चार टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ शुरू हुआ। टूर्नामेंट 30 जनवरी 2024 तक चलेगा और लीग स्टेज 29 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा।
जम्मू एवं कश्मीर ने सभी मैच जीते और अब 6 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। गोवा 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि रेलवे दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पंजाब एक भी मैच नहीं जीत पाई और ग्रुप ई में जम्मू चरण शून्य अंकों के साथ समाप्त हुआ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी नागेश ट्रॉफी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया से हाथ मिलाया है।

 

मार्कराम करेंगे भारत के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी
Posted Date : 05-Dec-2023 3:12:11 pm

मार्कराम करेंगे भारत के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी

प्रिटोरिया । एकदिवसीय कप्तान टेम्बा बावुमा और तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को इस महीने के आखिर में भारत के खिलाफ सफेद गेंद से खेली जाने वाली श्रृंखला के लिए आराम दिये जाने के कारण टी-20 कप्तान एडेन मार्कराम दक्षिण अफ्रीका की कमान संभालेंगे।
गेराल्ड कोएत्जी, मार्को जानसन और लुंगी एनगिडी केवल पहले दो टी-20 में मैच खेलेंगे। इस दौरान टेस्ट की तैयारी के लिए बावुमा, रबाडा, कोएत्जी, जेन्सन और एनगिडी 14 से 17 दिसंबर तक घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों के खेलेंगे।
ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और इसके साथ ही बल्लेबाज डेविड बेडिंघम और तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर भी टीम में आये है, ये दोनों अगले फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा हो सकते हैं। पिछली गर्मियों में हेनरिक क्लासेन के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद विकेटकीपर काइल वेरिन और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी दोनों की वापसी हुई है। पीठ के निचले हिस्से में तनाव के कारण विश्वकप से बाहर हुए एनरिक नॉर्टजे सभी प्रारूपों में उपलब्ध नहीं होंगे।
दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम इस प्रकार है:- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जक़े, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा मैच में), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन (पहला और दूसरा मैच में), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा मैच में), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।
दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:- एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स।
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम इस प्रकार है:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।

 

आत्मविश्वास से लबरेज भारत की नजर हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में विजयी शुरुआत पर
Posted Date : 04-Dec-2023 3:45:46 pm

आत्मविश्वास से लबरेज भारत की नजर हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में विजयी शुरुआत पर

कुआलालंपुर।  भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम अपने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, जब वह पूल सी के पहले मैच में कोरिया से भिड़ेगी।
भारतीय टीम इस खेल में काफी आत्मविश्वास के साथ उतर रही है। कोरिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहतर है। दोनों टीमों के बीच खेले गए छह मैचों में से भारत ने तीन और कोरिया ने दो जीते हैं। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।
आखिरी बार दोनों टीमें इस साल की शुरुआत में आयोजित पुरुष जूनियर एशिया कप के सेमीफाइनल के दौरान एक-दूसरे से भिड़ी थी, जहां भारत ने कोरिया पर 9-1 से बड़ी जीत दर्ज की थी।
ओपनिंग मैच से पहले कप्तान उत्तम सिंह ने कहा, आखिरकार विश्व कप के लिए इंतजार खत्म हुआ और हमें अच्छी शुरुआत का पूरा भरोसा है। हमने हाल ही में कोरिया के खिलाफ खेला है। इसलिए हम उनकी चुनौती से अवगत हैं। लेकिन, हमारा ध्यान हम पर अपनी योजनाओं को मजबूत करने और अच्छी हॉकी खेलने पर होगा।
इस बीच कोच सीआर कुमार ने कहा, खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत की है और टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कोरिया एक मजबूत टीम है। आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हमें हर प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना होगा। यह एक बड़ा मंच है इसलिए टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत पाने के लिए हमें सतर्क रहना होगा और अपनी ताकत का समर्थन करना होगा।
दो बार के जूनियर विश्व चैंपियन भारत अपने पूल सी मैचों में क्रमश: 7 दिसंबर को स्पेन और 9 दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगा। पूल चरण में शीर्ष दो में रहने से क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। उत्तम, जो 2021 में जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम के चौथे स्थान पर रहने का हिस्सा थे, ने कहा कि वे टूर्नामेंट में मैच-दर-मैच जाएंगे। उन्होंने कहा, हमेशा की तरह, हमारा ध्यान मैच-दर-मैच आगे बढऩे पर है और हमारी प्राथमिकता विजयी शुरुआत करना है और फिर टूर्नामेंट के अगले चरण में आगे बढऩे के लिए निम्नलिखित मैचों पर फोकस करना है। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल क्रमश: 12, 14 और 16 दिसंबर को खेले जाएंगे।

 

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: सिद्धार्थ कौल ने लगातार दूसरे मैच में लिए 5 विकेट
Posted Date : 03-Dec-2023 6:41:25 pm

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: सिद्धार्थ कौल ने लगातार दूसरे मैच में लिए 5 विकेट

नईदिल्ली। इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अपनी घातक गेंदबाजी का कहर जारी रखा है। उन्होंने नागालैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए और यह उनका लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट हॉल है।कौल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते नागालैंड की टीम 20.1 ओवर में महज 75 रन पर ही ढेर हो गई।आइए कौल के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज कौल ने अपने दूसरे ओवर में ही सेडेझली (1) और सुमित कुमार (0) के विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़े झटके दिए।इसके बाद उन्होंने झिमोमी (1), इमलीवती (6) और ख्रीवित्सो (14) के विकेट लेकर नागालैंड को सस्ते में समेट दिया।कौल ने अपने 9 ओवर में 4.22 की इकॉनमी रेट से 38 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 2 ओवर मेडन भी किए।
अपने पिछले मैच में कौल ने तमिलनाडु के खिलाफ भी 5 विकेट चटकाए थे और जीत में अहम भूमिमा निभाई थी।इस सीजन में उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 4 विकेट (4/41) भी झटके थे। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैचों में 12.44 की औसत और 5.62 की इकॉनमी रेट से कुल 18 विकेट ले लिए हैं।वह फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।
कौल ने अपने लिस्ट-ए क्रिकेट करियर में अब तक 110 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 24 की औसत से कुल 198 विकेट लिए हैं।इस बीच उन्होंने 6/39 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 8 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।उन्होंने 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8.68 की इकॉनमी रेट से कुल 4 विकेट लिए हैं।
कौल लिस्ट-ए करियर में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में अमित मिश्रा है, जिन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। रवि शास्त्री, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी 5-5 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
पंजाब क्रिकेट टीम ने 76 रन के छोटे से लक्ष्य को महज 4.1 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह भारत के लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में हासिल किया गया लक्ष्य है।पंजाब से विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 14 गेंदों में नाबाद 44 रन बना डाले। इस सलामी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।उनके अलावा रमनदीप सिंह ने 7 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए।