खेल-खिलाड़ी

सिराज के कहर को सही ढंग से भुना नहीं पाई टीम इंडिया, 11 बॉल के अंदर गंवाए 6 विकेट, 153 पर आल आउट
Posted Date : 05-Jan-2024 6:40:55 am

सिराज के कहर को सही ढंग से भुना नहीं पाई टीम इंडिया, 11 बॉल के अंदर गंवाए 6 विकेट, 153 पर आल आउट

केप टाउन । भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 15 रन पर छह विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को मात्र 55 रन पर ढेर कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने भी जवाबी हमला करते हुए भारत को 153 रन पर निपटाया लेकिन भारत 98 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा। एक समय टीम इंडिया का स्कोर 153/4 था लेकिन यहां से टीम ने 11 बॉल के अंदर बाकी 6 विकेट गंवा दिए।
 भारत ने चायकाल तक चार विकेट खोकर 111 रन बनाये थे और चायकाल के बाद भारत ने 42 रन जोडक़र अपने शेष छह विकेट गंवा दिए। विराट कोहली 59 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाकर आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। शायद ही विश्वास किया जा सकता है कि भारतीय टीम जहां एक बड़ी बढ़त की ओर जा रही थी उन्होंने 153 के स्कोर पर ही छह विकेट गंवा दिए। सिराज को पहले सेशन में याद किया जा रहा था लेकिन लुंगिसानी एनगिडी के एक ओवर में तीन विकेट सहित मेडन ओवर को शायद ही भुलाया जा सकता था। लगातार गिरते विकेटों ने कोहली का भी दिमाग ऐसा खराब किया कि वह भी आक्रामकता की ओर चल पड़े और विकेट गंवा बैठे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा, लुंगिसानी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए। सिराज रन आउट हुए।
भारत ने पहले दिन के दूसरे सेशन में सकारात्मक मानसिकता के साथ बल्लेबाज़ी करने का प्रयास किया और कुल 111 रन बनाए, हालांकि इस क्रम में उनके चार विकेट भी गिरे। एक वक़्त पर लगा कि भारत को बढिय़ा शुरुआत मिल चुकी है लेकिन बर्गर के तीन विकेट वाले स्पेल ने भारत की अच्छी शुरुआत को खऱाब कर दिया।
यशस्वी जायसवाल के टीम के 17 के स्कोर पर खाता खोले बिना आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रोहित 39 और गिल 36 रन बनाकर बर्गर के शिकार बने जबकि श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना बर्गर का तीसरा शिकार बन गए।
इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की नजर दूसरे टेस्ट में वापसी पर थी, जो काफी हद भारतीय टीम ने हासिल कर ली । दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका 55 रन ही पर ऑलआउट हो गई। यह दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर भी है। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका 23.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी। भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके।
सिराज की कहर बरपाती गेंद के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह से लाचार दिखे। पहले टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर भी सिराज के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और मात्र 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए। साउथ अफ्रीका काइल वेरेन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया वनडे में सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा, भारत पर 190 रन से जीत
Posted Date : 04-Jan-2024 4:22:25 am

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट : ऑस्ट्रेलिया वनडे में सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचा, भारत पर 190 रन से जीत

मुंबई । यहां के वानखेड़े स्टेडियम में फोबे लीचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली ने ओपनिंग विकेट के लिए 189 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं ने भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर 338/7 बनाया और फिर मेजबान टीम को 148 रन पर आउट कर तीसरा और अंतिम वनडे मैच 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए 190 रन से जीत लिया।
फोबे के स्टाइलिश 119 और हीली के शानदार 82 रनों ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट पर 338 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और इस प्रारूप में भारत के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर का एक नया रिकॉर्ड बनाया, जिसने 2018 में 7 विकेट पर 332 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
जवाब में, स्कोरबोर्ड के दबाव के साथ-साथ जॉर्जिया वेयरहैम (3-23), एनाबेल सदरलैंड (2-9), अलाना किंग (2-21) और मेगन स्कट (2-23) की अच्छी गेंदबाजी के कारण भारतीय पारी आगे बढऩे में विफल रही। मेजबान टीम 32.4 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई, जो वनडे विश्व कप विजेताओं के लिए उनकी सबसे खराब हार में से एक थी।
यास्तिका भाटिया (6) और स्मृति मंधाना (29) ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े, लेकिन ये दोनों जल्दी-जल्दी आउट हो गईं। ऋचा घोष, जिन्होंने दूसरे वनडे में 96 रन बनाए और भारत तीन रन से हार गया, 19 रन बनाकर आउट हो गईं और भारत 57/3 पर सिमट गया।
जेमिमा रोड्रिग्स (25) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 25) ने स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन छह बल्लेबाज दोहरे आंकड़े तक भी पहुंचने में नाकाम रहे, क्योंकि मेजबान टीम ने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया। एनाबेल सदरलैंड ने 30वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट लिए, जिससे भारत का स्कोर 135/9 हो गया।
युवा सनसनी फोबे ने 125 गेंदों पर शानदार 119 रन बनाए, जो दूसरे मैच में उनकी पिछली 63 रनों की पारी के बिल्कुल विपरीत था। उनका दूसरा एकदिवसीय शतक सटीकता में एक मास्टरक्लास था, जिसमें 16 चौके और एक छक्का सहित कई चौके शामिल थे। हीली-लिचफील्ड साझेदारी ने 29 ओवरों के लिए शर्तों को निर्धारित किया, लगभग छह की रन-रेट बनाए रखी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने एक समय में कुल 350 का लक्ष्य रखा था।
इस दौरे पर मेग लैनिंग से कप्तानी संभालते हुए हीली ने पूर्णकालिक कप्तान के रूप में अपने पहले अर्धशतक के साथ सकारात्मक शुरुआत की। उनकी 82 रन की पारी ने न केवल 2023 के खराब प्रदर्शन के बाद उनकी बल्लेबाजी फॉर्म को फिर से जीवंत कर दिया, बल्कि महिला वनडे में एक विकेटकीपर-कप्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रूप में इतिहास में अपना नाम भी दर्ज करा लिया।
हीली-लिचफील्ड की 189 रन की साझेदारी ने भी 2021 में दक्षिण अफ्रीकी महिला लिजेल ली और लॉरा वोल्वार्ड्ट की 169 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया। गतिशील जोड़ी ने नवोदित बाएं हाथ के स्पिनर मन्नत कश्यप को निशाना बनाया, जिससे पारी की शुरुआत में ही उनका आत्मविश्वास टूट गया। हरफनमौला स्नेह राणा की जगह लेने वाले कश्यप को हीली और लीचफील्ड के आक्रमण का खामियाजा भुगतना पड़ा और उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में 23 रन दिए।
श्रेयंका पाटिल की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर जोरदार वापसी की। पाटिल ने अपने दूसरे ही एकदिवसीय मैच में गति और कड़ी रेखाओं में विविधता का प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर 3 विकेट लिए। बिना किसी नुकसान के 189 रन के विशाल स्कोर से, ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट पर 223 रन पर सिमट गया, जो भारतीय गेंदबाजों के लचीलेपन का प्रदर्शन था। असफलताओं के बावजूद एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम और अलाना किंग के प्रभावशाली कैमियो की बदौलत ऑस्ट्रेलिया डेथ ओवरों में 300 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। किंग ने विशेष रूप से, अंतिम ओवर में वस्त्राकर को दो छक्कों और एक चौके के साथ दंडित किया और 14 में से 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि, भारत की फील्डिंग की समस्याएं जारी रहीं, दो और कैच छूटने से इस श्रृंखला में कैचों की संख्या दस हो गई।
संक्षिप्त स्कोर :
ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने 50 ओवरों में 338/7 (फोबे लीचफील्ड 119, एलिसा हीली 82, एशले गार्डनर 30; श्रेयंका पाटिल 3-57, अमनजोत कौर 2-70) ने भारतीय महिलाओं को 32.4 ओवरों में 148 रन पर हराया (स्मृति मंधाना 29, जेमिमा रोड्रिग्स 25), दीप्ति शर्मा 24 नाबाद, जॉर्जिया वेयरहैम 3-23, एनाबेल सदरलैंड 2-9) 190 रन से।

 

मिनर्वा के 4 सॉकर स्टार एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय टीम में
Posted Date : 04-Jan-2024 4:21:36 am

मिनर्वा के 4 सॉकर स्टार एएफसी एशियन कप के लिए भारतीय टीम में

चंडीगढ़ । मिनर्वा एकेडमी के 4 सॉकर स्टार्स संदेश झिंगन, अनिरुद्ध थापा, मनवीर सिंह और विक्रम प्रताप सिंह ने प्रतिष्ठित एएफसी एशियन कप 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। उनके अटूट दृढ़ संकल्प और बेजोड़ कौशल ने उन्हें टीम की ताकत बनाया है। भारतीय कोच इगोर स्टीमैक ने एशियन फुटबॉल सर्किट के लिए चार मिनर्वा स्टार्स पर विश्वास जताया है।
भारतीय टीम के डिफेंस की ताकत के रूप में संदेश झिंगन मैदान पर होंगे। उनके पास कमाल का अनुभव है और वे टीम के लिए बेहद अहम साबित होंगे। झिंगन की मौजूदगी भारतीय टीम के लिए अहम है और वे दीवार की तरह मैदान पर होंगे, जिन्हें भेदना किसी टीम के लिए आसान नहीं होगा। वहीं, मिडफील्ड एरिया में भारतीय टीम को बल अनिरुद्ध थापा से मिलेगा।
वे एक अहम खिलाड़ी हैं और हर तरह से टीम को मजबूत करेंगे। वे गोल बचाने में भी माहिर हैं और जरूरत पढऩे पर गोल भी कर सकते हैं। थापा ने एएफसी एशियन कप 2019 में एक लुभावने गोल के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे भारत ने थाईलैंड पर 4-1 से शानदार जीत हासिल की।
मिनर्वा के तीसरे प्लेयर मनवीर सिंह को गोल मशीन माना जाता है। वे बिजली की तेज गति के साथ गोल करने में एक्सपर्ट माने जाते हैं। मनवीर सिंह को गोल करने में महारत हासिल है और वे लगातार गोल के लिए मूव बनाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के लिए पहचाने जाते हैं। इसके अलावा चौथे खिलाड़ी के रूप में विक्रम प्रताप सिंह मैदान पर होंगे। वे राष्ट्रीय टीम में नए हैं और उन्होंने अपनी गेम से सभी को प्रभावित किया है।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मुंबई की ओर से उन्होंने लगातार अच्छा खेल दिखाया है। विक्रम ने एशियाई फुटबॉल के सबसे भव्य मंच पर सफल होने के लिए अपने अद्वितीय कौशल, गति और भूख को लाते हुए, टीम में एक और आयाम जोड़ा है। अनिरुद्ध थापा और संदेश झिंगन लगातार दूसरे एएफसी एशियाई कप में प्रतिस्पर्धा करने के साथ भारतीय राष्ट्रीय टीम की ओर से मैदान पर होंगे। पिछली बार भी वे टीम के अहम खिलाड़ी रहे थे।
इस बड़े टूर्नामेंट में वे जरूर टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे, ताकि टीम नॉकआउट में पहुंच सके। अब मंच तैयार है, तैयारियां सावधानीपूर्वक की गई हैं और भारतीय राष्ट्रीय टीम एएफसी एशियन कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। पूरा देश एकजुट है, अपनी सांसें रोके हुए है और उत्सुकता से गौरव की तलाश में टीम का उत्साहवर्धन कर रहा है क्योंकि हम अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और भारतीय राष्ट्रीय टीम को इस रोमांचक यात्रा पर आगे बढऩे के लिए अटूट समर्थन प्रदान करते हैं।

 

ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप 2023 था आखिरी टूर्नामेंट
Posted Date : 03-Jan-2024 4:32:28 am

ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप 2023 था आखिरी टूर्नामेंट

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ अहमगदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया वर्ल्ड कप 2023 फाइनल उनका आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच था। वे 3 जनवरी से आखिरी टेस्ट मैच देश के लिए खेलने वाले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला डेविड वॉर्नर का रेड बॉल क्रिकेट में अंतिम टेस्ट मैच होगा, जिसका ऐलान वे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कर चुके थे।
फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, डेविड वॉर्नर ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपने विदाई टेस्ट मैच से पहले वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लेंगे। सुबह नए साल के मौके पर अंतिम टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों से बात करते हुए वॉर्नर ने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का एक महान निर्णय लिया है। टेस्ट से रिटायर हो रहे बाएं हाथ के इस ओपनर ने यह भी कहा कि वह एकदिवसीय प्रारूप से भी संन्यास ले लेंगे।
वॉर्नर ने स्पष्ट किया कि अगर ऑस्ट्रेलिया को 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी तो वह इसके लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने से उन्हें विदेशों में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के अधिक अवसर मिलेंगे। हालांकि, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर कुछ नहीं कहा है, क्योंकि काफी समय पहले वे स्पष्ट कर चुके हैं कि वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।
डेविड वॉर्नर के लिए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। वे उस मैच में 3 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 161 मैचों की 159 पारियों में कुल 6932 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर इस फॉर्मेट में 179 रन है। उन्होंने 45 से ज्यादा के औसत से रन बनाए। 22 शतक और 33 अर्धशतक उनके बल्ले से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले हैं। 733 चौके और 130 छक्के भी उन्होंने जड़े हैं।

 

हॉकी इंडिया ने हॉकी5 विश्व कप 2024 के लिए पुरुष, महिला टीम की घोषणा की
Posted Date : 03-Jan-2024 4:32:03 am

हॉकी इंडिया ने हॉकी5 विश्व कप 2024 के लिए पुरुष, महिला टीम की घोषणा की

नई दिल्ली । हॉकी इंडिया ने मस्कट, ओमान में होने वाले आगामी एफआईएच हॉकी5 विश्व कप के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों की रविवार को घोषणा की। जहां एफआईएच हॉकी5 महिला विश्व कप 24 जनवरी से 27 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा, वहीं एफआईएच हॉकी5 पुरुष विश्व कप 28 जनवरी से शुरू होगा और 31 जनवरी को समाप्त होगा।
भारतीय महिला टीम का नेतृत्व अनुभवी गोलकीपर रजनी एतिमारपु करेंगी और उप कप्तानी डिफेंडर महिमा चौधरी करेंगी। टीम में दूसरे गोलकीपर के रूप में बंसारी सोलंकी और डिफेंडर के रूप में अक्षता अबासो ढेकाले और ज्योति छत्री शामिल हैं। मिडफील्डरों में मारियाना कुजूर और मुमताज खान को नामित किया गया है जबकि अजमीना कुजूर, रुताजा दादासो पिसल और दीपिका सोरेंग को फॉरवर्ड के रूप में नामित किया गया है।
भारतीय महिला टीम को नामीबिया, पोलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ पूल सी में रखा गया है। एफआईएच हॉकी5 महिला विश्व कप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी जिसमें पूल ए में फिजी, मलेशिया, नीदरलैंड और मेजबान ओमान शामिल हैं जबकि पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और जाम्बिया हैं और पूल डी में न्यूजीलैंड, पराग्वे हैं ,थाईलैंड और उरुग्वे हैं ।
टीम चयन के बारे में बोलते हुए, कोच सौंदर्या ने कहा, टीम में युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिनके पास पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और हॉकी 5 के विश्व कप जैसे प्रतिष्ठित आयोजन में खेलने की चुनौतियों की समझ है। हम अच्छी तरह से तैयार हैं और टूर्नामेंट से पहले उत्साहित हैं। इस बीच, भारतीय पुरुष टीम में अनुभवी फारवर्ड सिमरनजीत सिंह, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, डिफेंडर मनदीप मोर के साथ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं जिन्होंने इस प्रारूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम में गोलकीपर सूरज करकेरा और प्रशांत कुमार चौहान शामिल हैं। डिफेंस में मंजीत के साथ मंदीप मोर भी शामिल होंगे। मिडफील्ड में मोहम्मद राहील मौसीन और मनिंदर सिंह हैं जबकि फारवर्ड लाइन में कप्तान सिमरनजीत के साथ पवन राजभर, गुरजोत सिंह और उत्तम सिंह शामिल हैं।
पूल बी में समूहीकृत भारतीय टीम नॉकआउट दौर में जगह बनाने के लिए मिस्र, जमैका और स्विट्जरलैंड के खिलाफ खेलेगी। मैदान में अन्य टीमों में पूल ए में नीदरलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान और पोलैंड शामिल हैं और पूल सी में ऑस्ट्रेलिया, केन्या, न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद और टोबैगो शामिल हैं जबकि पूल डी में फिजी, मलेशिया, ओमान और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।
पुरुष टीम के बारे में कोच सरदार सिंह ने कहा, हमने हॉकी के इस रोमांचक प्रारूप के लिए युवाओं और अनुभव के साथ एक बहुत ही संतुलित टीम चुनी है। इस टीम में कई खिलाडिय़ों के पास पहले से ही इस प्रारूप को खेलने का अनुभव है और वे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं। हमने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है और पोडियम पर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं।

 

महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
Posted Date : 02-Jan-2024 4:55:32 am

महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। पहले मुकाबले में उन्हें 6 विकेट से जीत मिली थी और दूसरा मैच उन्होंने 3 रन से जीता था।ऐसे में भारतीय टीम आखिरी मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।आइए इस वनडे की ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू के बारे में जानते हैं।
भारतीय टीम तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। इस मैच में युवा तितास साधु को मौका मिल सकता है।इसके साथ ही पिछले मैच में बाहर रहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की वापसी तय मानी जा रही है।संभावित एकादश: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु।
ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत का सिलसिला इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले अक्टूबर 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।एलिसा हीली और बेथ मूनी के बल्ले से टीम एक बड़ा स्कोर देखना चाहेगी।संभावित एकादश: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट और जॉर्जिया वेयरहैम।
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 52 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 42 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 10 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध वनडे में सर्वोच्च स्कोर 332 रन और सबसे कम स्कोर 77 रन बनाया है।आखिरी बार दोनों टीमें सीरीज के दूसरे वनडे में आपस में भिड़ी थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन से जीत दर्ज की थी।
मंधाना ने पिछले 9 मैच में 52.63 की औसत से 421 रन बनाए हैं। हरमनप्रीत के बल्ले से पिछले 10 मुकाबलों में 54.43 की औसत से 381 रन निकले हैं।लिचफील्ड के बल्ले से पिछले 10 मैच में 41.38 की औसत से 331 रन निकले हैं। दिप्ती ने पिछले 10 मुकाबलों में 15 विकेट झटके हैं।रेणुका ने पिछले 6 मैच में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। गार्डनर ने पिछले 9 मैच में 19 विकेट झटके हैं।
विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया।बल्लेबाज: एलिसे पेरी, स्मृति मंधाना (कप्तान),जेमिमा रोड्रिगेज और फोएबे लिचफील्ड।ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर और पूजा वस्त्राकर।गेंदबाज: जॉर्जिया वेयरहैम।भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच यह मैच 2 जनवरी (मंगलवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।