खेल-खिलाड़ी

सीडीएलयू सिरसा ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर को 136 रन से हराया, कनिष्क ने ठोका पहला शतक
Posted Date : 02-Feb-2024 4:44:47 am

सीडीएलयू सिरसा ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर को 136 रन से हराया, कनिष्क ने ठोका पहला शतक

झुंझुनूं  । नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में सीडीएलयू सिरसा ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर को 136 रन से, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत ने गीतांजलि यूनिवर्सिटी जयपुर को 114 रन से और जेआरआरएस यूनिवर्सिटी जयपुर ने डिक्रस्ट मुरथल को 99 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं कैम्पस में चल रहे नार्थ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच परिणाम की जानकारी देते हुए टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि सीडीएलयू सिरसा ने पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर को 136 रन से मात दी। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।
कनिष्क ने टूनामेंट का पहला शतक जडते हुए शानदार 107 रन बनाए और टीम का स्कोर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर की टीम 10.2 ओवर में महज 29 रन पर सिमट गई और मैच 136 रन से हार गई। सीडीएलयू सिरसा की ओर से सुशील ने 1.2 ओवर में बिना कोई रन दिए 4 विकेट लिए, जबकि आदित्य ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी ने गीतांजलि को 114 रन से हराया:
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खडा किया। वंश तिवारी ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके व 6 छक्के की मदद से शानदार 98 रन बनाए, जबकि पुलकित महाजन ने 31 रन और सिधांत ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली। बडे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गीतांजलि यूनिवर्सिटी जयपुर की टीम 16.1 ओवर में 75 रन पर ऑल आउट हो गई और 114 रन से मैच हार गई। कार्तिक ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट और अनुज ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि गीतांजलि यूनिवर्सिटी की तरफ से यथार्थ 24 रन बनाने में सफल रहे।
जेआरआरएस यूनिवर्सिटी ने डिक्रस्ट मुरथल को 99 रन से हराया:
जेआरआर संस्कृत यूनिवर्सिटी जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पवन स्वामी के 43 रन और मनीष टाक के 36 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 172 रन का लक्ष्य खडा किया। दीनबंधु छेटूराम यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नालॉजी सोनीपत की ओर से मयंक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट और शिवम ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिक्रस्ट युनिर्सिटी मुरथल की टीम 17.3 ओवर में 73 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट होकर मैच 99 रन से हार गई। जेआरआरएस यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से मनीष टाक ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 और विवके ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
एमएलएसयू उदयपुर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की:
मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान यादव के 35 रन, हर्षित के 21 रन की बदौलत में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। मोहनलाल सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी उदयपुर के अभिषेक चंदेल ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2, पुष्पेंद्र ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएलएसयू उदयपुर ने शुभम के 46 रन और यश के 37 रन की बदौलत 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की।
एमजीएस यूनिवर्सिटी बीकानेर ने लुवास हिसार को 7 विकेट से हराया:
लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटेरीनरी एंड एनीमल सांइस हिसार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 131 रन बनाए। महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के गेंदबाज उत्कर्ष के 4 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट और धर्मेश के 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के बीच लुवास हिसार की ओर से केवल यमन टिक पाए और उन्होंने 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमजीएस यूनिवर्सिटी बीकानेर ने देव तनेजा और जगदीश के 40-40 रन और विनीत के 23 रन की बदौलत 12 गेंद रहते 133 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

 

स्कूल बस ड्राइवर की बेटी ने कुश्ती में जीता मेडल
Posted Date : 01-Feb-2024 3:42:52 am

स्कूल बस ड्राइवर की बेटी ने कुश्ती में जीता मेडल

चेन्नई  । एक बाप-बेटी की कहानी काफी दिलचस्प है। जब आठ वर्षीय तन्नु सुबह 4.30 बजे अपने पिता जगदीश गुलिया के साथ 2016 रियो ओलंपिक में भारतीय महिलाओं की कुश्ती देख रहीं थी। उस समय साक्षी मलिक ने अंतिम क्षणों में मुकाबला पलटते हुए कांस्य पदक हासिल किया। यह वही क्षण था जब जगदीश और तन्नू दोनों ने जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को गले लगा लिया, और यही से तन्नू का एक खिलाड़ी के रूप में सफर शुरू हुआ।
हरियाणा में एक स्कूल बस ड्राइवर जगदीश ने फैसला किया कि उनकी बेटी तन्नु एक पहलवान बनेगी।
दूसरी ओर, तन्नु एक एथलीट के रूप में मिलने वाली यात्रा के अवसरों के बारे में सोचकर और भी अधिक उत्साहित थी। दिलचस्प बात यह है कि राजारथिनम स्टेडियम में 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर वह उस सपने के एक कदम और करीब पहुंच गईं।
तन्नु ने कहा, मेरे पिता स्वर्ण पदक से खुश होते, लेकिन यह ठीक है। पिछले संस्करण के विपरीत जहां मैं दूसरे दौर में बाहर हो गई थी और खाली हाथ लौटी थी, इस बार मेरे पास अपने पिता को दिखाने के लिए कुछ तो है।
आमतौर पर, उनके पिता ज्यादातर प्रतियोगिताओं में उसके साथ यात्रा करते हैं, लेकिन इस बार उनके स्कूल ने उनकी छुट्टी मंजूर नहीं की, इसलिए उनके साथ उनके चाचा नरेंद्र और छोटी चचेरी बहन साक्षी भी थीं, जो पदक नहीं जीत सकी।
तन्नु ने अब तक यहां कांस्य पदक समेत चार पदक जीते हैं। उन्होंने 2023 में अंडर-19 स्कूल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। 2022 में अंडर-17 कैडेट रैंकिंग सीरीज़ में कांस्य और 2019 में अंडर-14 स्कूल नेशनल गेम्स में कांस्य पदक अपने नाम किया।
तन्नु ने कहा, अगले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आप मुझे स्वर्ण पदक लेते हुए देखेंगे। मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगी और यहां से कड़ी मेहनत करूंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मिले अवसर और पदक ने मुझे काफी उत्साहित किया है। मुझे पता है कि मैं बड़े पुरस्कारों की हकदार हूं और इससे अधिक बेहतर कर सकती हूं।
उन्होंने कहा कि उनके पिता ने अपनी कम कमाई के बावजूद उनके लिए सब कुछ किया है। साथ ही मुझे मजबूत रखने के लिए वह मुझे सब कुछ खिलाते हैं। मेरे चाचा ने एक भैंस भी खरीदी है ताकि दूध और घी की कोई कमी न हो।

 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 : महाराष्ट्र की तैराक पलक जोशी ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता
Posted Date : 01-Feb-2024 3:42:32 am

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 : महाराष्ट्र की तैराक पलक जोशी ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता

चेन्नई  । खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के अंतिम दिन महाराष्ट्र की तैराक पलक जोशी ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक के अपने राष्ट्रीय अंक में सुधार किया, जबकि तमिलनाडु के भारोत्तोलक आर.पी. कीर्तन ने समग्र राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड तोडक़र लड़कियों के 81 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की।
पलक जोशी, जिन्होंने 2022 एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इस प्रतियोगिता में उन्होंने घड़ी को 2:18.59 सेकेंड पर रोक दिया था, जो कि पिछले साल जुलाई में हैदराबाद में राष्ट्रीय एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में निर्धारित उनके वरिष्ठ राष्ट्रीय चिह्न 2:18.90 सेकेंड से कम था। भारतीय तैराकी महासंघ इसे ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रदर्शन’ के रूप में मान्यता देगा, क्योंकि एसएफआई केवल राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड मानता है। तेलंगाना की श्री नित्या सागी ने 2:25.83 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता, जबकि कर्नाटक की नायशा ने 2:25.83 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
इससे पहले, तमिलनाडु के भारोत्तोलक आर.पी. कीर्तन ने लड़कियों के 81 किग्रा वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और ओवरऑल में राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड तोडक़र स्वर्ण पदक जीता था। कीर्तन ने कुल 188 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 85 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 103 किलोग्राम वजन उठाया और अपने राज्य के साथी ओविया के (184 किलोग्राम) से आगे रहीं, जबकि उत्तर प्रदेश की संतुष्टि चौधरी ने कुल 162 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। स्नैच (81 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (104 किग्रा) और ओवरऑल (185 किग्रा) में पिछला रिकॉर्ड आंध्र प्रदेश की चौधरी श्रीलक्ष्मी के पास था। .
इस बीच, महाराष्ट्र ने अपने स्वर्ण पदकों की संख्या में नौ और स्वर्ण पदक जोडक़र स्वर्ण पदकों का अर्धशतक पूरा कर लिया। विश्व चैंपियन और 2022 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अदिति गोपीचंद स्वामी ने नेहरू पार्क में तीरंदाजी स्थल पर महाराष्ट्र की अगुवाई करते हुए कंपाउंड लड़कियों और मिश्रित टीम के स्वर्ण पदक जीते, जबकि पृथ्वीराज घाडगे और शरवानी शेंडे ने रिकर्व मिश्रित टीम फाइनल जीता। शेंडे ने लड़कियों की रिकर्व श्रेणी में भी रजत पदक जीता, जबकि तेजल साल्वे ने कंपाउंड लड़कियों में रजत पदक जीता और मिहिर अपार ने लडक़ों की कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
मदुरै में, महाराष्ट्र की खो-खो टीम ने अपने पसंदीदा टैग के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दोनों स्वर्ण पदक जीते। लडक़ों ने दिल्ली को 40-10 से हराया, जबकि लड़कियों ने ओडिशा को 33-24 से हराया। तारिणी सूरी और श्रावणी वालेकर ने टीएनपीईएसयू बैडमिंटन हॉल में लड़कियों के युगल फाइनल में ओडिशा की प्रगति परिदा और विशाखा टोप्पो को 21-13, 20-22, 21-16 से हराकर महाराष्ट्र को 50 स्वर्ण पदक दिलाए। निशानेबाजी में, तेलंगाना के युवेक बटुला और वेंकट लक्कू ने मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता, मध्य प्रदेश की वंशिका तिवारी और उदयमान राठौड़ ने रजत और पंजाब के जोरावर बेदी और रिशम गुरोन ने कांस्य पदक जीता।

 

आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को जमकर लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला
Posted Date : 31-Jan-2024 4:00:33 am

आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को जमकर लगाई फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

हैदराबाद। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को हैदराबाद टेस्ट में आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो किसी खिलाड़ी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।
आईसीसी ने बुमराह को फटकार लगाई है, उनके ऊपर जुर्माना नहीं लगाया गया। यह 24 महीनों में उनका पहला अपराध था। हालांकि, आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया है। यह वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर में हुआ। बुमराह ने जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में कदम रखा था। पोप एक रन लेने के लिए दौड़े थे। बुमराह की हरकत से अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने मामला संभाला और दोनों खिलाडिय़ों को शांत किया।
टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती मैच में इंग्लैंड से 28 रन की हार मौजूदा 2023-2025 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में टीम की दूसरी हार है, जिसका मतलब है कि भारत मौजूदा रैंकिंग में तीन स्थान गिरकर पांचवें स्थान पर आ गया है। दो बार के डब्ल्यूटीसी उपविजेता भारत का अंक प्रतिशत अब 54.16 से घटकर 43.33 हो गया है। इसके अलावा वे अब डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से पीछे हैं।

 

अंडर19 पुरुष विश्व कप : कुलकर्णी, मुशीर की बल्लेबाजी, तिवारी की 4-20 की मदद से भारत ने अमेरिका को 201 रनों से हराया
Posted Date : 31-Jan-2024 4:00:12 am

अंडर19 पुरुष विश्व कप : कुलकर्णी, मुशीर की बल्लेबाजी, तिवारी की 4-20 की मदद से भारत ने अमेरिका को 201 रनों से हराया

ब्लोमफोंटेन। मुख्य बल्लेबाजों अर्शिन कुलकर्णी और मुशीर खान की शानदार पारियों की बदौलत पूर्व चैंपियन भारत ने आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 के अपने अंतिम ग्रुप गेम में अमेरिका को 201 रनों से हरा दिया।
कुलकर्णी (108) के शतक और मुशीर (73) की एक और बेहतरीन पारी ने भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। इससे पहले नमन तिवारी (4-20) ने अपने गेंदबाजी से चार विकेट लेकर 201 रन से जीत में बड़ा योगदान दिया।
ब्लोमफोंटेन में एक और प्रभावशाली बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर भारत ने यू19 पुरुष सीडब्ल्यूसी में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।
सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी, जो पहले कुछ मैचों में चूक गए थे, ने यूएसए के टॉस जीतने और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने के बाद शानदार शतक बनाया।
यूएसए ने पावरप्ले के तुरंत बाद आदर्श सिंह का विकेट लिया, लेकिन कुलकर्णी और पिछले गेम के शतकवीर मुशीर खान के बीच स्टैंड को तोडऩे के लिए संघर्ष करना पड़ा।
मुशीर और कुलकर्णी तेजी से आगे बढ़े और भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को दबाव में लाने के लिए शतकीय पारी खेली। दोनों ने 155 रन की साझेदारी में आसानी से बाउंड्री लगाई जो 36वें ओवर में टूटी, जब ऋषि रमेश ने मुशीर को 73 रन पर आउट कर दिया।
कुलकर्णी ने 41वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 110 गेंदें खेलीं। इस बीच, दूसरे छोर पर उदय सहारन ने स्कोरिंग दर को बढ़ाया और आर्य गर्ग की धीमी गेंद को प्वाइंट पर मारने से पहले 27 गेंदों में 35 रन बनाए।
कुलकर्णी अगले ओवर में आउट हो गए, लेकिन अगले कुछ ओवरों में कुछ बड़े हिट के साथ भारत ने 50 ओवरों में 326/5 के मजबूत स्कोर के साथ खेल खत्म किया।
गेंदबाजों ने दो त्वरित विकेट लेकर भारत के बल्लेबाजी प्रयास का जवाब दिया। प्रणव चेट्टीपलायम को पहले ओवर में राज लिम्बानी ने दो रन पर बोल्ड कर दिया और अगले ओवर में नमन तिवारी ने भव्य मेहता को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिससे यूएसए का स्कोर 2 विकेट पर 2 रन हो गया।
तिवारी ने कप्तान रमेश को आठ रन पर आउट कर दिया और यूएसए के सामने एक बड़ा लक्ष्य 12/3 पर सिमट गया। उत्कर्ष श्रीवास्तव और अमोघ अरेपल्ली ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन भारत ने विकेट लेना जारी रखा।
तिवारी ने श्रीवास्तव और मानव नायक को लगातार दो ओवरों में आउट करके चार विकेट लिए, जबकि सौम्य पांडे ने अपनी तरफ से चीजों को अविश्वसनीय रूप से मजबूत बनाए रखा। बाएं हाथ के स्पिनर ने खेल के अंत में एक विकेट हासिल किया, लेकिन उनके स्पेल की खास बात यह थी कि उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए।
संयुक्त राज्य अमेरिका 125 पर समाप्त हुआ और भारत ने 200 से अधिक रनों के अंतर से लगातार जीत दर्ज की और उच्च स्तर पर सुपर सिक्स में पहुंच गया।
भारत अब सुपर सिक्स चरण में क्रमश: 30 जनवरी और 2 फरवरी को इसी स्थान, ब्लोमफोंटेन के मैंगांग ओवल में न्यूजीलैंड और नेपाल से खेलेगा।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत ने 50 ओवर में 326/5 (अर्शिन कुलकर्णी 108, मुशीर खान 73, उदय शरण 35, अतेंद्र सुब्रमण्यम 2-45) ने यूएसए को 50 ओवर में 125/8 (उत्कर्ष श्रीवास्तव 40; नमन तिवारी 4-20) 201 रन से हराया।

 

हॉकी5एस पुरुष विश्व कप: भारत ने जमैका को 13-0 से रौंदा
Posted Date : 30-Jan-2024 4:21:21 am

हॉकी5एस पुरुष विश्व कप: भारत ने जमैका को 13-0 से रौंदा

मस्कट। एफआईएच हॉकी5एस पुरुष विश्व कप ओमान 2024 के अपने तीसरे और अंतिम पूल बी मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओमान के मस्कट में जमैका पर 13-0 से शानदार जीत हासिल की।
भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया। मनिंदर सिंह (2,2) ने काफी तेजी में दो गोल किए। इसके बाद भी गति जारी रही। उत्तम सिंह (5) और मंजीत (5) ने भी एक-एक गोल कर योगदान दिया, जिससे मैच के पहले छह मिनट के भीतर भारत ने 4-0 की मजबूत बढ़त बना ली।
पर्याप्त बढ़त स्थापित करने के बावजूद भारत ने लगातार हमलों के साथ जमैका पर लगातार दबाव बनाए रखा।
पवन राजभर (9) और गुरजोत सिंह (14) ने इन अवसरों का फायदा उठाया, जिससे भारत के गोलों की संख्या में इजाफा हुआ और टीम ने हाफटाइम ब्रेक में 6-0 की बढ़त हासिल की।
दूसरे हाफ में पहले जैसा ही प्रदर्शन हुआ। भारत ने गेंद पर कब्ज़ा करने पर ध्यान केंद्रित किया और आक्रामक आक्रामक रणनीति बनाए रखी।
यह दृष्टिकोण प्रभावी साबित हुआ। मोहम्मद रहील (16, 27), मनदीप मोर (23, 27), मंजीत (24), और मनिंदर सिंह (28, 29) ने कई गोल किए, जिससे भारत ने 13-0 से बड़ी जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने रविवार को अपने शुरुआती दो पूल बी मैचों में मिस्र से हारने से पहले स्विट्जरलैंड को हराया था।
हालांकि, जमैका के खिलाफ जीत ने एपआईएच हॉकी5एस विश्व कप ओमान 2024 के क्वार्टर फाइनल में उनकी जगह पक्की कर दी है, जो 30 जनवरी को खेला जाना है।