खेल-खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का एलान, राहुल-जडेजा की वापसी
Posted Date : 10-Feb-2024 8:17:47 pm

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए किया टीम इंडिया का एलान, राहुल-जडेजा की वापसी

0-आकाश दीप को मिला मौका
नईदिल्ली। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. एक नए चेहरे को भी टीम में मौका मिला है. वहीं केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा विराट कोहली अंतिम तीन टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
बीसीसीआई ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया है. तेज गेंदबाजी विभाग में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार के साथ युवा आकाश दीप को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ वाशिंगटन सुंदर को भी जगह मिली है. 
स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली की आखिरी तीन टेस्ट के लिए भी टीम में वापसी नहीं हुई. वह निजी कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट में भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से आखिरी तीन टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. 
बीसीसीआई ने टीम के एलान के साथ प्रेस रिलीज में कहा कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों की वजह से सीरीज के बाकी तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है. 
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी के अधीन है. इसका मतलब है कि जब बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें मैच फिट घोषित कर देगी, तभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. 
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा. सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप. 

 

क्रिकेट में भारत के पास अद्भुत गहराई है, अंडर-19 फाइनल मैच दिलचस्प होगा: डिविलियर्स
Posted Date : 10-Feb-2024 4:11:36 am

क्रिकेट में भारत के पास अद्भुत गहराई है, अंडर-19 फाइनल मैच दिलचस्प होगा: डिविलियर्स

जोहान्सबर्ग। पूर्व द.अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद अंडर-19 भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की।
भारत ने रिकॉर्ड छठे अंडर-19 विश्व कप खिताब की राह पर उदय सहारन की अगुवाई में प्रोटियाज़ को दो विकेट से हराकर नौवीं बार और लगातार पांचवीं बार शिखर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ह्यूग वीबजेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया। भारत का सामना अब रविवार को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा।
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की हार पर निराशा व्यक्त की, लेकिन सेमीफाइनल में जिस तरह से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की उसकी प्रशंसा भी की।
उन्होंने कहा, हां, मैं अंडर19 विश्व कप पर नजर रख रहा हूं। दो करीबी सेमीफाइनल मैच थे। खासकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच बेहद रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट गिर चुके थे लेकिन वे वापसी करने में कामयाब रहे जैसा कि वे बड़े क्षणों में करते हैं।
इसके अलावा भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच भी करीबी था। शुरुआती चार विकेट लेने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका दबाव बनाने में नाकाम रहा। भारत ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल जीता। इससे पता चलता है कि भारत के पास क्रिकेट में अद्भुत गहराई है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल दिलचस्प होगा।

 

टीम इंडिया को बड़ा झटका, अगले 3 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर
Posted Date : 10-Feb-2024 4:11:14 am

टीम इंडिया को बड़ा झटका, अगले 3 टेस्ट से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बचे हुए 3 मैचों के लिए भारतीय चयनकर्ता जल्द ही टीम का ऐलान करने वाले हैं. मगर, इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. असल में, श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिसके चलते वह बचे हुए 3 टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप में इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है. 
भारतीय चयनकर्ता बचे हुए 3 मैचों के लिए टेस्ट टीम का ऐलान करें उससे पहले रिपोर्ट्स के हवाले से श्रेयस अय्यर के स्क्वाड से बाहर होने की खबर आई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो अय्यर ने फॉरवर्ड डिफेंस खेलते समय पीठ में अकडऩ और ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत की है, जिसने उनके बचे हुए टेस्ट में खेलने पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं, एक और जानकारी सामने आई है कि जहां, एक तरफ दूसरे टेस्ट के बाद राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए पूरी टीम की प्लेइंग किट वाईजैग से सीधे राजकोट पहुंचा दी गई थी, जबकि अय्यर का सामान मुंबई में उनके घर भेज दिया गया था.
सूत्रों ने कहा है कि, श्रेयस अय्यर को आगे के टेस्ट के लिए बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) भेजा जाएगा, लेकिन बल्लेबाज को अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने तक मैदान में वापसी की उम्मीद है. पिछले साल पीठ की चोट के बाद अय्यर की सर्जरी हुई थी और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन मिस किया था.
श्रेयस अय्यर इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में उन्हें मौका तो मिला, लेकिन वह उस मौके को भुना नहीं पाए. जी हां, उन्होंने हैदराबाद में पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए. वहीं, विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए. अब यदि अय्यर फिट होकर टेस्ट सीरीज में नहीं लौटते, तो वह सीधे इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने मैदान पर उतरेंगे.

 

दूसरे हाफ के ब्लिट्ज में भारत की महिला टीम फाइनल में पहुंची
Posted Date : 08-Feb-2024 3:52:53 am

दूसरे हाफ के ब्लिट्ज में भारत की महिला टीम फाइनल में पहुंची

0-एसएएफएफ अंडर19 
ढाका। यहां मंगलवार को बीएसएसएसएम के स्टेडियम में अपने अंतिम राउंड-रॉबिन मैच में भारत ने नेपाल को 4-0 से हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) अंडर-19 महिला चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
भारत अब गुरुवार को खेले जाने वाले फाइनल में मेजबान और गत चैंपियन बांग्लादेश से भिड़ेगा। यंग टाइग्रेसेस ने इससे पहले अपना पहला मैच भूटान के खिलाफ 10-0 से जीता था, इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 0-1 से हार मिली थी।
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद भारतीय लड़कियों ने दूसरे सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल दागे। नेहा, सिबानी देवी और सुलंजना राउल की भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति ने बार-बार अंतराल पर प्रतिद्वंद्वी रक्षा को तोड़ दिया, नेपाल को दूसरी फिउड खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
विंगर नेहा ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें दूसरे हाफ में दो गोल भी शामिल थे, जबकि सुलंजना राउल और स्थानापन्न खिलाड़ी सिंडी टेमरुतपुई कोलनी ने देर से दो गोल करके भारत की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।
युवा बाघिनों ने फ्रंटफुट पर शुरुआत की, उनके अधिकांश हमले बाईं ओर से आए, जहां नेहा ने बढ़त बनाने के लिए अपनी गति का इस्तेमाल किया। उनके क्रॉस नेपाल की रक्षा के लिए लगातार खतरा बने हुए थे, जिनसे निपटने के लिए उन्हें काफी पसीना बहाना पड़ा।
नेपाल की गोलकीपर लीला जोशी की भारत के केंद्रों से निपटने में असमर्थता ने भी बॉक्स में सामान्य ओवरलोड में योगदान दिया, क्योंकि उन्होंने शुरुआती आदान-प्रदान में गेंद को तीन बार गिराया। सुलंजना राउल, सिबानी देवी और पूजा, जो तीन मौकों पर करीब थीं, मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहीं।
नेपाल की दक्षिणपंथी सेनू परियार के पास दोपहर का एकमात्र मौका था, जब उन्हें भारतीय रक्षापंक्ति के पीछे लगाया गया था, लेकिन उनके पास गोली चलाने के इरादे से आगे बढऩे के लिए पर्याप्त कोण नहीं था; अंतत: उसे बेदखल कर दिया गया।
भारत 54वें मिनट में फिर से शुरू होने के बाद सफलता पाने में सफल रहा, जब सिबानी के बाएं पैर के क्रॉस ने नेहा को सुदूर पोस्ट पर पाया, क्योंकि उसने बेहद संकीर्ण कोण से स्कोर करने के लिए इसे कीपर के पीछे धकेल दिया।
उस लक्ष्य ने भारत को बहुत आत्मविश्?वास दिया, क्योंकि नेपाल के लक्ष्य पर अधिक हमले हुए। पूजा ने दाहिनी ओर से बॉक्स में प्रवेश करते हुए नेपाल के गोलकीपर जोशी को पीछे छोड़ा और नेहा को पास दिया, जो लक्ष्य से चूक गई। घंटे के निशान पर राउल के एक शॉट को दिव्या यास्माली मागर ने लाइन से बाहर कर दिया।
जैसे ही गेंद क्रॉसबार से बाहर आई, नेहा ने बॉक्स के अंदर से एक ब्लास्ट किया और सिबानी ने रिबाउंड से उसके शॉट को स्टैंड में भेज दिया। नेहा की दृढ़ता का दूसरी बार फल मिला जब घड़ी में 10 मिनट का विनियमन समय शेष होने पर, उसे स्थानापन्न अरीना देवी से पास मिला, जिसने खुद अपने मार्कर को साइड-स्टेप करने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, क्रॉस करने के बजाय, नेहा ने बॉक्स के बाहर से अपना प्रयास किया, क्योंकि गेंद शीर्ष कोने में घुस गई।
राउल, जिनके पास पूरे मैच में काफी मौके थे, ने अंतत: 85वें मिनट में खेल का तीसरा गोल किया। आंदोलन, हमेशा की तरह, नेहा क्रॉस के साथ शुरू हुआ, जो सिबानी को सुदूर पोस्ट पर मिला। उसने अपने पहले स्पर्श के साथ इसे गोल के सामने वापस भेज दिया। राउल की जगह लेने वाली सिंडी ने चोट के समय चौथा गोल किया।

 

मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत के बाद भारत फाइनल में पहुंचा
Posted Date : 08-Feb-2024 3:52:39 am

मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर रोमांचक जीत के बाद भारत फाइनल में पहुंचा

0-आईसीसी अंडर19 पुरुष विश्व कप
बेनोनी। यहां मंगलवार को आईसीसी अंडर19 पुरुष क्रिकेट विश्?व कप 2024 टूर्नामेंट में कप्तान उदय सहारन और मध्यक्रम के बल्लेबाज सचिन धस के अर्धशतकों और पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत अंडर-19 ने रोमांचक पहले सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 को दो विकेट से हरा दिया।
अजेय भारत, गत चैंपियन और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला अपनी उम्मीदों के अनुरूप रहा और भारत ने कड़ी टक्कर में जीत हासिल की। उदय सहारन और सचिन धास की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत 12वें ओवर में 32/4 की नाजुक स्थिति से उबरकर राज लिम्बानी के 3-60 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 244/7 पर रोकने के बाद 248/6 पर पहुंच गया।
सहारन की टीम के पास अब रविवार (11 फरवरी) को फाइनल में अपना खिताब बचाने का मौका होगा। भारत को अब गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता का इंतजार है, ताकि खिताबी मुकाबले में उनका मुकाबला किससे होगा।
पहले चार मैचों में चार टॉस हारने के बाद सहारन ने लगातार दूसरे मैच में सही प्रदर्शन किया और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। यह पहली बार था कि भारत ने टूर्नामेंट में पहले गेंदबाजी की, अब तक अपनी पांच जीतों में से प्रत्येक में बल्लेबाजी की।
एक बार फिर टूर्नामेंट में अपनी पारंपरिक आक्रामकता का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्टोक ने शुरुआत में मोर्चा संभाला और पहले तीन ओवरों में दो चौके लगाए। उन्होंने पांचवें ओवर में राज लिम्बानी की गेंद पर अधिकतम स्कोर के साथ अपना आक्रमण जारी रखा, लेकिन यह भारतीय तेज गेंदबाज ही थे, जिनकी आखिरी हंसी थी, क्योंकि स्टोक के कट प्रयास के परिणामस्वरूप गेंद सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई।
इसके बाद लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 8वें ओवर में नमन तिवारी के खिलाफ एक छक्का और एक चौका लगाया। दो विकेट के नुकसान से प्रभावित हुए बिना प्रीटोरियस ने आक्रामक शॉट खेलना जारी रखा और पावरप्ले के अंत में दक्षिण अफ्रीका एक रन-ए-बॉल के करीब जा रहा था।
सहारन ने अपने स्पिनरों को खेल में शामिल करने का फैसला किया, जिससे दक्षिण अफ्रीका के स्कोरिंग पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगा - 11 से 30 के अंतराल में केवल पांच चौके लगाए गए। हालांकि, प्रीटोरियस और रिचर्ड सेलेट्सवेन के बीच साझेदारी ने रनों का एक स्थिर प्रवाह सुनिश्चित किया, जिससे प्रीटोरियस 59 गेंदों पर आधे शतक तक पहुंच गया।
चार से कम रन रेट के साथ बढ़ते दबाव प्रीटोरियस पर आ गया, जिसने मुशीर खान को मिड-विकेट पर मारने की कोशिश की, लेकिन मुरुगन अभिषेक ने शानदार प्रतिक्रिया दिखाते हुए शानदार कैच लपका। जब सेलेट्सवेन और ओलिवर व्हाइटहेड ने 45 रन की साझेदारी की तो प्रोटियाज़ की सीमाओं में वृद्धि देखी गई। जैसे ही साझेदारी खतरनाक दिखने लगी, मुशीर ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर व्हाइटहेड को आउट कर दिया।
खतरनाक दीवान मरैस के प्रवेश में देरी करने का दक्षिण अफ्रीका का निर्णय असफल साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने सौम्या पांडे को केवल 3 रन के स्कोर पर सीमा के अंदर आउट कर दिया।
दो विकेटों के बीच, सेलेट्सवेन ने धैर्यपूर्ण अर्धशतक बनाया, लेकिन इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 90 गेंदें लेने के बाद, युवा खिलाड़ी स्कोरिंग दर की भरपाई करने की कोशिश में गिर गया। 45वें ओवर में लिम्बनी को दो चौके मारने के बाद, सेलेट्सवेन ने अगले ओवर में नमन तिवारी पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन प्रियांशु मोलिया ने डीप से दौडक़र अच्छा कैच लपक लिया। जुआन जेम्स भी 19 गेंद में 24 रन की ठोस पारी खेलकर आउट हो गए, जिससे दो ओवर शेष रहते दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 221/7 हो गया।
ट्रिस्टन लुस ने अंतिम दो ओवरों में दो छक्के और एक चौका लगाकर पारी को कुछ जरूरी गति दी और 12 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए। परिणामस्वरूप, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 245 रनों का लक्ष्य दिया। यह पहली बार था जब किसी टीम ने टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 200 रन का आंकड़ा पार किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर क्वेना मफाका ने सफलता हासिल कर ली। आदर्श सिंह ने एक तेज बाउंसर के सामने खुद को असहाय पाया और अजीब तरह से कीपर को उकसाया। शॉर्ट गेंद एक बार फिर भारत के लिए पतन साबित हुई, क्योंकि ट्रिस्टन लुस के सटीक निर्देशित बाउंसर ने खतरनाक मुशीर खान को चकमा दे दिया, जिससे टूर्नामेंट में अग्रणी रन-स्कोरर के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खेमे में बड़े पैमाने पर जश्?न मनाया गया।
हालांकि, लिम्बानी फिर से लय में आ गए और ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाकर अपना अजेय क्रम जारी रखा और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर में 244/7 (लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 76, रिचर्ड सेलेट्सवेन 64, राज लिम्बानी 3-60, मुशीर खान 2-43) भारत से 48.5 ओवर में 248/8 से हार गया (सचिन धास 96, उदय सहारण 81, क्वेना) मफाका 3-32, ट्रिस्टन लुस 3-37) 2 विकेट से।

 

 

गुजरात जायंट्स के नए मुख्य कोच बने माइकल क्लिंगर
Posted Date : 07-Feb-2024 4:19:21 am

गुजरात जायंट्स के नए मुख्य कोच बने माइकल क्लिंगर

बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लिंगर को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के सीजन 2 से पहले अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन बेंगलुरु और नई दिल्ली में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 23 फरवरी से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होग।
माइकल क्लिंगर टीम में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (मेंटॉर) और नूशिन अल खादीर (गेंदबाजी कोच) के साथ जुडक़र गुजरात जायंट्स को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार करेंगे।
43 वर्षीय ने इससे पहले सिडनी थंडर के लिए सहायक कोच के रूप में कार्य किया। इस दौरान उनकी टीम महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में चौथे स्थान पर रही थी।
साथ ही उन्होंने 2019 से 2021 तक मेलबर्न रेनेगेड्स मेन्स टीम के मुख्य कोच और फोएबे लिचफील्ड के साथ भी काम किया।
पुरुष बीबीएल में क्लिंगर एक बड़ा नाम रहे हैं। वह 2019 में रिटायर हुए और लीग के अब तक के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप जाने जाते हैं। खेल के विभिन्न पहलुओं में उनका अनुभव गुजरात जायंट्स टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा।
मुख्य कोच के रूप में अपनी नियुक्ति के बारे में क्लिंगर ने कहा, गुजरात जाइंट्स के पास महिला प्रीमियर लीग के सीजऩ 2 में कुछ खास करने का मौका है। मैं मिताली राज जैसी क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
क्लिंगर की नियुक्ति की मिताली ने भी सराहना की। उन्होंने कहा, माइकल के साथ काम करने से गुजरात जाइंट्स के खिलाडिय़ों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। बल्ले के साथ उनकी विशेषज्ञता भी खास है और निश्चित रूप से कुछ युवाओं को फायदा होगा।
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के सीबीओ, संजय अडेसरा ने कहा: माइकल क्लिंगर गुजरात जायंट्स और अदाणी स्पोर्ट्सलाइन परिवार के लिए एक बहुत ही योग्य सदस्य हैं। उन्होंने बीबीएल में कोच और खिलाड़ी दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे निश्चित रूप से हमारी टीम को भविष्य में मदद मिलेगी।
गुजरात जायंट्स 25 फरवरी को अभियान के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।