Social Justice Union

Nyay Sakshi

सभी से अपील की गई है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस संघ से जुड़कर संघ का साथ दिया जावे ताकि प्रत्येक पीड़ित मानव को न्याय मिल सके एवं एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके ।

WELCOME TO SOCIAL JUSTICE UNION

क्या आपको लगता है कि सभी को जीने का सामान अधिकार होना चाहिए और प्रत्येक पीड़ित मानव की भरसक सहायता की जानी चाहिए, तो, आईये हमारे साथ, हम सब मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करें ।

उददेश्य एवं नियुक्तियां

प्रदेश के समस्त जिले एवं ब्लाक स्तर में सामाजिक न्याय हेतु प्रचार - प्रसार करना, तथा मानवाधिकार हेतु जागरूकता पैदा करना है । संघ साक्षरता एवं अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से मानवाधिकार के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार करना चाहता है । इस हेतु प्रदेश के समस्त जिले एवं ब्लाक स्तर पर सामाजिक एवं मानवाधिकार संरक्षण संघ केंद्र की स्थापना की जाएगी तथा उनमें संघ द्वारा आधिकारिक नियुक्तियां भी की जावेंगी, प्रत्येक व्यक्ति इस संघ में सदस्य बन सकते है, जिसके लिए नियम एवं निहित शर्तों को पालन किया जाना अनिवार्य है । इस हेतु सदस्यता फार्म संघ के प्रधान कार्यालय में उपलब्ध हैं ।

Notice Board