क्या आपको लगता है कि सभी को जीने का सामान अधिकार होना चाहिए और प्रत्येक पीड़ित मानव की भरसक सहायता की जानी चाहिए, तो, आईये हमारे साथ, हम सब मिलकर एक अच्छे समाज का निर्माण करें ।
प्रदेश के समस्त जिले एवं ब्लाक स्तर में सामाजिक न्याय हेतु प्रचार - प्रसार करना, तथा मानवाधिकार हेतु जागरूकता पैदा करना है । संघ साक्षरता एवं अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से मानवाधिकार के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार करना चाहता है । इस हेतु प्रदेश के समस्त जिले एवं ब्लाक स्तर पर सामाजिक एवं मानवाधिकार संरक्षण संघ केंद्र की स्थापना की जाएगी तथा उनमें संघ द्वारा आधिकारिक नियुक्तियां भी की जावेंगी, प्रत्येक व्यक्ति इस संघ में सदस्य बन सकते है, जिसके लिए नियम एवं निहित शर्तों को पालन किया जाना अनिवार्य है । इस हेतु सदस्यता फार्म संघ के प्रधान कार्यालय में उपलब्ध हैं ।
सभी से अपील की गई है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस संघ से जुड़कर संघ का साथ दिया जावे ताकि प्रत्येक पीड़ित मानव को न्याय मिल सके एवं एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके ।