खेल-खिलाड़ी

19-Dec-2020 11:25:35 am
Posted Date

8 फ रवरी से शुरु होगें ऑस्ट्रेलियाई ओपन

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत की सरकार ने पुष्टि की है कि अगले साल आठ से 21 फ रवरी के बीच होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को मेलबर्न में 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा। सरकार ने शनिवार को कहा कि पृथकवास योजना को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का समर्थन हासिल है और यह कोविड की सुरक्षित योजना के लिये टेनिस आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर काम करेगा ताकि सभी पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। खिलाडिय़ों के जनवरी के मध्य में मेलबर्न पहुंचने की संभावना है ताकि वे दो सप्ताह के अनिवार्य पृथकवास पर रह सकें। इस दौरान उन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन के स्थल मेलबर्न पार्क पर अधिकतम पांच घंटे अभ्यास करने की छूट होगी। बयान में कहा गया है कि खिलाडिय़ों और उनके सहयोगी स्टाफ को आस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अपना परीक्षण करवाना होगा और फिर पृथकवास के दौरान उनका कम से कम पांच बार परीक्षण किया जाएगा। अगर उन्हें पॉजीटिव पाया जाता है तो उन्हें चिकित्सा अधिकारियों से मंजूरी मिलने तक मानक पृथकवास व्यवस्था में रहना होगा।

Share On WhatsApp