राजधानी

19-Apr-2019 2:27:06 pm
Posted Date

रायपुर जिले में 36 आदर्श मतदान केन्द्र मतदाताओं के लिए होंगी बेहतर सुविधाएं

रायपुर, 19 अप्रैल ।  रायपुर लोकसभा क्षेत्र में  रायपुर जिले  अंतर्गत आने वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों में 36 मतदान केन्द्रों के आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु के मार्गनिर्र्देशन में विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा में 6, 48-रायपुर ग्रामीण, 49-रायपुर नगर पश्चिम, 50-रायपुर नगर उत्तर, 51-रायपुर नगर दक्षिण, 52-आरंग तथा 53-अभनपुर में 5 - 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जा रहे। आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी। इसके अंतर्गत मतदाताओं को लिए टेन्ट लगा कर छाया व बैठने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय, प्रवेश व्दार, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, व्हील चेयर व सहायक, मतदाता हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे मतदान केन्द्रों में स्कॉऊट व गाईड के छात्र भी मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

विधानसभा क्षेत्र 47-धरसींवा सेरीखेड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 199 से 202 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1,2,3 व 4 में होगा। नकटी के मतदान केन्द्र क्रमांक 203 व 204 प्राथमिक शाला भवन क्रमांक 1 व 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 48-रायपुर ग्रामीण के डुमरतराई के मतदान केन्द्र क्रमांक 222 से 224 को प्राथमिक शाला भवन कमरा नंबर 2,3 व 4 तथा माना बस्ती में मतदान केन्द्र क्रमांक 234 व 235 पूर्व माध्यमिक शाला भवन कमरा नंबर 1 व 2 को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 49-रायपुर पश्चिम के कोटा में मतदान केन्द्र क्रमांक 24 से 28 को विवेकानंद विद्यापीठ कक्ष क्रमांक 2 से 6 तक आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया है।  विधानसभा क्षेत्र 50-रायपुर नगर उत्तर के सिविल लाईन में मतदान केन्द्र क्रमांक 181 से 185 को छत्तीसगढ़ क्लब टेबल टेनिस हाल व भाग सिविल लाईन, प्राथमिक शाला भवन श्याम नगर कमरा नंबर 1 से 3 तथा पूर्व माध्यमिक शाला कमरा नंबर 1 में आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र 51-रायपुर नगर दक्षिण के कंकालीपारा में मतदान केन्द्र क्रमांक 72 व 73 को नवीन सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती कमरा नंबर 4 व 5 में तथा हटरीपारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 79, 80 व 81 को नवीन सरस्वती कन्या शाला पुरानी बस्ती कमरा नंबर 1 2 व 3 में आदर्श मतदान केन्द्र होगा।

विधानसभा क्षेत्र 52आरंग के चंदखुरी के मतदान केन्द्र 19 व 20 जो कि प्राथमिक शाला भवन में है उसे आदर्श मतदान केन्द्र घोषित किया गया है । वहीं मंदिर हसौद के मतदान केन्द्र क्रमांक 164,165 व 166 प्राथमिक शाला भवन के कक्ष 2 व 3 में तथा बालक पूर्व माध्यमिक शाला भवन मंदिर हसौद उत्तर को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 53-अभनपुर के पोंड स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 84 व 85 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन के कक्ष क्रमांक 1 व 2 में तथा चंपारण के मतदान केन्द्र क्रमांक 88,89 व 90 जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन चांपाझर के कक्ष क्रमांक 1,2 व 3 में है उसे आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में आगामी 23 अप्रैल को रायपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होगा।

Share On WhatsApp