छत्तीसगढ़

27-May-2023 5:28:21 am
Posted Date

परलकोट जलाशय में गिरा मोबाइल फोन निकालने के लिए व्यर्थ बहा दिया गया 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी

  •  मोबाइल खोजने बांध खाली कराने वाला फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड
  •  अनुमति देने वाले एसडीओ को नोटिस जारी

कांकेर । जिले के एक जलाशय में डूबा मोबाइल फोन तलाशने के लिए बांध खाली करवाने वाले फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बांध खाली कराने वाले खाद्य निरीक्षक पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। कांकेर जिला कलेक्टर ने इस मामले में बांध खाली करने की अनुमति देने वाले एसडीओ को भी नोटिस जारी कर दिया है। कांकेर जिले के परलकोट जलाशय में गिरा मोबाइल फोन निकालने के लिए 21 लाख लीटर से ज्यादा पानी व्यर्थ बहा दिया गया। 3 दिन तक पंप लगाकर बांध का पानी खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि बहाए गए पानी से करीब डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। खाद्य निरीक्षक अपने दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे।  उस दौरान उनका मोबाइल बांध में गिर गया। आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों को लगाकर मोबाइल तलाश लिया गया लेकिन इस बीच मोबाइल की तलाश में बांध खाली कराने से पानी की बर्बादी हुई, इसे मुख्यमंत्री ने काफी गंभीरता से लिया है। इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ धीवर को भी नोटिस थमाया गया है। धीवर का कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी खाली कराने की इजाजत मौखिक तौर पर दी गई थी लेकिन 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया। 3 दिन तक पंप चालू करके पानी निकाला गया।
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन को कारण बताओ नोटिस- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर आर.सी. धीवर कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा उसकी सूचना सचिव जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़़ शासन को भी दी गई है।  धीवर द्वारा मीडिया में दिये गये वक्तव्य के अनुसार उन्होंने खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को अपने मोबाईल ढूढऩे के लिए परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से पानी निकालने की मौखिक अनुमति दी थी। पखांजूर जलाशय से लगातार चार दिनों तक मोटर पंप से पानी निकालने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं किये जाने को घोर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा उन्हें 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

Share On WhatsApp