आज के मुख्य समाचार

27-May-2023 5:04:52 am
Posted Date

नए संसद भवन पर गरमाई सियासत, 25 दलों का विपक्ष को आइना- उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली । नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को होने वाला है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। कई विपक्षी दलों का कहना है कि वो उद्घाटन समरोह में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं दूसरी तरफ 25 दलों ने विपक्ष को आइना दिखाते हुए केंद्र सरकार को समर्थन दिया है।
सूत्रों के अनुसार नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में 7 गैर एनडीए दलों समेत 25 पार्टियां शामिल होंगी। बसपा, अकाली दल, जेडीएस, टीडीपी, एलजेपी, वाईएसआरसीपी और बीजेडी समेत 25 दल उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा भी इस समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही एनडीए घटक के 18 दल उद्घाटन का हिस्सा बनेंगे।
ये 25 दल होंगे उद्घाटन समारोह में शामिल
 बीजेपी
 शिवसेना (शिंदे)
 नेशनल पीपुल्स पार्टी मेघालय
 नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी
 सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
 जन नायक पार्टी
 एआईडीएमके
 आईएमकेएमके
 एजेएसयू
 आरपीआई
 मिजो नेशनल फ्रंट
 तमिल मानिला कांग्रेस
 आईटीएफटी
 बोडो पीपुल्स पार्टी
 पट्टाली मक्कल काची
 महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
 अपना दल
 असम गण परिषद
 लोक जनशक्ति पार्टी (पासवान)
 बीजेडी
 बीएसपी
 टीडीपी
 वाईएसआरसीपी
 अकाली दल
 जेडीएस

Share On WhatsApp