बॉलीवुड के अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हॉलीवुड की फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंगÓ के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिये दी। टाइगर श्रॉफ ने वीडियो के जरिये बताया 'दोस्तों मुझे एक बड़ी घोषणा करनी है। मैं स्पाइडर मैन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं । मैं आज अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं हिंदी स्पाइडर मैन की आवाज बना हूं। इस फिल्म का नाम 'स्पाइडर मैन: होम कमिंगÓ है। मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर आप स्पाइडरमैन के फैन है तो आपको यह फिल्म देखने में बड़ा मजा आने वाला है।Ó बताया जा रहा है कि टाइगर फिल्म में पीटर पारकर के किरदार को हिंदी में डब करेंगे। अभी हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ केरेबियनÓ में जैक स्पेरो के किरदार के लिए अरशद वारसी ने आवाज दी थी। टाइगर ने कहा कि, मैं अपने बचपन के सुपरहीरो स्पाइडर मैन की हिंदी की आवाज बनने का उत्साह व्यक्त नहीं कर सकता हूं और मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं हमेशा से सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहता था। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट भारत में यह फिल्म सात जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज करेगा। अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिंदी में स्पाइडर मैन के रूप में उनकी आवाज को पसंद किया जाएगा। टाइगर को इस भूमिका के लिए चुने जाने के बारे में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के प्रबंध निर्देशक विवेक कृष्णानी ने कहा कि, टाइगर सिर्फ युवा आइकन ही नहीं, बल्कि पारिवारिक दर्शकों का आकर्षण भी हैं। फिलहाल टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड फिल्म 'मुन्ना माइकलÓ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म मुन्ना माइकल को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें निधि अग्रवाल नवाजुद्दीन सिद्दीकि और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Share On WhatsApp