Posted Date
नई दिल्ली । दो ओलंपियनों के मुकाबले में युवा ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) टी4 ट्रायल जीतने के लिए अनुभवी संजीव राजपूत से बेहतर प्रदर्शन किया। बुधवार को टी3 ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहे मध्य प्रदेश की ऐश्वर्य ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में हरियाणा के राजपूत को 16-12 से हरा दिया। नौसेना के जी. पुरुषोत्तम ने कांस्य पदक जीता।
राष्ट्रीय चयन ट्रायल 3 और 4 के सातवें दिन टी3 परिणाम की पुनरावृत्ति में हिमाचल के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु ने जूनियर पुरुष 3टी टी4 ट्रायल जीता। टी3 प्रतियोगिता की तरह ही उन्होंने स्वर्ण पदक के मैच में एक बार फिर एमपी के अविनाश यादव से मुकाबला किया और इस बार उन्हें 17-13 के अंतर से हराया। पंजाब के पंकज मुखेजा ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया।
Share On WhatsApp