खेल-खिलाड़ी

07-Nov-2021 3:15:52 am
Posted Date

टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया : विराट

दुबई । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में मिली शुक्रवार को आठ विकेट की जीत और भारत का नेट रन रेट अफगानिस्तान से आगे पहुंचने के बाद कहा कि यह बहुत जबरदस्त प्रदर्शन था।
विराट ने मैच के बाद कहा,पिछले मैच की तरह हमने इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल किया। हमने समझा कि टॉस कितना अहम है, हम टॉस जीते और आगे बढ़ते गए। हम 120 या 130 के करीब सोच रहे थे, लेकिन यह तो अच्छा हुआ कि स्कॉटलैंड 100 रनों तक भी नहीं पहुंची। हमारे दिमाग में नेट रन रेट था और हम उसी के मुताबिक चले। जहां तक हमने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी की थी, वहां पर हमने पावरप्ले में अच्छा खेला, हम बस अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे कि बल्लेबाज अपना काम करें। शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, यही नहीं पूरी टीम के गेंदबाजों ने भी।
आज अपने जन्मदिन पर मिली जीत के तोहफे के सम्बन्ध में पूछने पर विराट ने हंसते हुए कहा,जहां तक मेरे जन्मदिन की बात है तो मेरा परिवार मेरे साथ है, मेरी टीम मेरे साथ है, तो बिल्कुल यही मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है।
प्लेयर ऑफ द मैच बने रवींद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन पर कहा, इस पिच पर गेंदबाज़ी करने में मज़ा आया, कई गेंद टर्न कर रही थी। पहला विकेट ख़ास था। जब भी आप टर्निंग बॉल पर बल्लेबाज़ को आउट करते हैं, तो यह ख़ास होता है। हम सिफऱ् अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता। टी20 में हमें इस तरह खेलना होगा।

Share On WhatsApp