लोमा ,03 अक्टूबर । गनेमत सेखों, रायजा ढिल्लों और अरीबा खान की मौजूदगी वाली भारतीय जूनियर महिला स्कीट टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पेरू के लीमा में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दिन शुक्रवार को देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।
भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक मैच में इटली की टीम को 6-0 से हराया। गनेमत का प्रतियोगिता में यह दूसरा पदक है। उन्होंने इससे पहले गुरुवार को विश्व चैंपियनशिप स्तर पर व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा में भारत को पहला और ऐतिहासिक रजत पदक दिलाया था। इसके बाद राजवीर गिल, आयुष रुद्रराजू और अभय सिंह सेखों की भारतीय जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने भी तुर्की को 6-0 के अंतर से हराकर कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत के पास अब कुल सात पदक हो गए हैं, जिसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं। अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष पर है।
उल्लेखनीय है कि महिला स्कीट टीम ने चलीफिकेशन में इटली के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक मैच के लिए चलीफाई किया था। भारतीय टीम ने 525 में से 457 स्कोर हासिल किया। तीनों निशानेबाजों में से प्रत्येक को 25-शॉट्स के सात राउंड शूट करने थे। भारत की ओर से गनेमत ने 175 में से सर्वाधिक 155 अंक प्राप्त किए। वहीं रायजा को 152 और अरीबा को 150 अंक प्राप्त हुए। इटली ने कुल 460 अंकों के साथ पांच टीमों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया।
फाइनल में हालांकि रायजा और अरीबा ही थीं, जिन्होंने पहले दो राउंड में 10 में से 10 निशाने लगा कर भारत को 4-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे और निर्णायक फाइव शॉट दौर में दोनों टीमें काफी निशानों से चूक गईं, लेकिन भारत ने इटली के पांच शॉट के मुकाबले छह शॉट लगाए और स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारतीय जूनियर पुरुष स्कीट टीम ने बुधवार को अपनी स्पर्धा में 453 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया था। इटली, अमेरिकी और तुर्की ने क्रमश: 488, 487 और 449 अंक हासिल किए थे। कांस्य पदक मैच में तुर्की का कोई भी निशानेबाज किसी भी दौर में पूरे शॉट न लगा सका, जबकि भारतीय निशानेबाजों अभय सेखों और राजवीर गिल ने क्रमश: पहले और तीसरे राउंड में पांच-पांच शॉट लगा कर जीत हासिल की।
उल्लेखनीय है कि जूनियर मिक्स्ड टीम स्कीट का फाइनल कल होना है, जिसमें दो भारतीय जोडिय़ां आयुष और रायजा और अभय और अरीबा पदक के लिए भिड़ेंगी।