नईदिल्ली,01 अक्टूबर । टोक्यो ओलंपिक 2020 के कांस्य पदक विजेता और पद्मश्री से सम्मानित पहलवान बजरंग पुनिया ने गुरूवार को चांदनी चौक में ओमेक्स चौक स्थल का दौरा किया। देश के मशहूर पहलवान ने देखा कि कैसे, ओमेक्स चौक अगली-पीढ़ी की मल्टीलेवल पार्किंग ( बहु-स्तरीय पार्किंग ) सह वाणिज्यिक परियोजना, चांदनी चौक को एक आधुनिक रूप दे रहा है जो एशिया के सबसे पुराने, व्यस्ततम और सबसे बड़े थोक और खुदरा बाजारों में से एक है।
अपनी यात्रा के दौरान में बजरंग पुनिया ने कहा, ओमैक्स चौक के बन जाने से चांदनी चौक आने वाले लोगो को बहुत ही सहूलियत होगी और इस क्षेत्र का रूप रंग ही बदल जायेगा।
ओमेक्स लिमिटेड की पूर्ण सहायक कंपनी ओमेक्स हेरिटेज प्रा. लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) श्रवण गोविल ने कहा, हम ओमेक्स चौक पर टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया का स्वागत और मेजबानी करते हुए बेहद खुश हैं। उन्हें अपने बीच देखना हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है। उन्होंने न केवल हमारे देश को कई बार गौरवान्वित किया है, बल्कि उन लाखों युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं जो खेल के क्षेत्र में हमारे देश को आगे ले जाने के इच्छुक हैं । उनके प्रोत्साहन और सकारात्मक शब्द हमें ओमेक्स चौक जैसी परियोजनाओं को बनाने के लिए प्रेरित करेंगे और वैश्विक स्तर पर रियल एस्टेट विकास के नए मानक स्थापित करते हुए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।
आभूषण, परिधान, खानपान के साथ खरीदारों के लिए एक ही जगह खऱीदारी ( वन स्टॉप शॉपिंग सेंटर ) करने के साथ ही अपनी ऐतिहासिक और स्थापत्य को समृद्ध करते हुये क्षेत्र के आधुनिकीकरण की शुरुआत करेगा। ‘अंडर वन रूफ की अवधारणा के रूप परिकलपना के साथ यह मल्टी लेवल पार्किंग सह कामर्शियल प्रोजेक्ट, प्रतिदिन औसतन 5-6 लाख आगंतुको के आने के साथ इस क्षेत्र में पार्किंग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यहाँ 2100 से अधिक कारों को रखने की क्षमता रखता है।
ओमेक्स चौक रिटेल जरूरतों का ध्यान रखने के अलावा, इस क्षेत्र में भीड़ को कम करेगा, पर्यावरण प्रदूषण को कम करेगा, सुन्दरता में सुधार करेगा और चांदनी चौक की शोभा बढ़ाएगा।