0-यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनी
नईदिल्ली,01 अक्टूबर । भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने डे/नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया है। इसके अलावा वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच में शतक लगाया है। यह मंधाना का पहला टेस्ट शतक है।
मंधाना ने चौके के साथ शतक पूरा किया और पूरा क्रिकेट जगत उनकी इस पारी की खूब तारीफ कर रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने कहा कि स्मृति की तारीफ शब्दों में कर पाना बहुत मुश्किल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच च्ींसलैंड के करेरा ओवल मैदान पर मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन एलिसा पेरी की गेंद पर चौका जडक़र स्मृति ने सैंकड़ा पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शैफाली वर्मा के साथ मिलकर स्मृति ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई। शैफाली 31 रन बनाकर आउट हुईं और इसके बाद पूनम राउत के साथ मिलकर स्मृति ने भारत का स्कोर 190 के पार पहुंचाया।मंधाना ने 51.5 ओवर में चौका जड़ा और इतिहास रच डाला। 170 गेंद पर सैंकड़ा जड़ा।
वसीम जाफर ने स्मृति मंधाना को ऑफसाइड की देवी करार दिया है। ऑफसाइड का गॉड सौरव गांगुली को कहा जाता था। वहीं आरपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा, क्रिकेट में सेंचुरी हमेशा खास होती है, टेस्ट का पहला शतक तो और भी खास होता है, और जब ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से आप ऐतिहासिक पिंक-बॉल टेस्ट में पहली बार ऐसा करते हैं, तो फिर शब्दों में आपकी तारीफ नहीं की जा सकती।