छत्तीसगढ़

23-May-2021 5:17:08 pm
Posted Date

फर्जी एजेंडा चलाने में बीजेपी को महारथ- राजा शर्मा

मां गंगा की गोद मे बिखरी लाशों से बीजेपी का असली चेहरा बेनकाब
छत्तीसगढ़ में खोई जमीन तलाश रही बीजेपी

रायगढ़।  जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजा शर्मा ने टूल किट मामले में कहा कि भाजपा ने फर्जी टूलकिट तैयार किया है, ताकि एक अभिनेता के द्वारा देश के सामने नेता की गढ़ी हुई छवि को बचाया जा सके, जबकि पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है। अब हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देख चुका है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार से सवाल करता है, उसका चरित्र हनन करने का प्रयास किया जाता है। भाजपा को फर्जी एजेंडा चलाने में महारथ हासिल है। जब भी बीजेपी मुद्दों पर घिरने लगती है और अपनी असफलताओं पर इनके पास कोई जवाब नही होता तब ये ऐसे ही फर्जी एजेंडे सोशल मीडिया में चला कर ध्यान भटकाने का काम करती है।
गंगा किनारे लाशें,इधर साहेब अभिनय में व्यस्त-   राजा शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में गंगा नदी किनारे रेत में हजारों शव मिल रहे हैं जब कोरोना को लेकर त्राहिमाम की स्थिति है तब साहेब उद्घाटन समारोहों में हाथ हिलाने का अभिनय कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर कोई है ही नहीं। ऐसी पार्टी के लोग अपने नाकामियों और ऐसी हास्यास्पद घटनाओं से ध्यान डायवर्ट करने फर्जी मुद्दे लाते रहते हैं इनका सच अब जनता जान चुकी है। ये छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में मुंह की खा चुके हैं और अब दिल्ली की बारी है।

Share On WhatsApp