छत्तीसगढ़

22-May-2021 6:27:33 pm
Posted Date

उत्तर-पश्चिम गर्म हवाओं के कारण गर्मी में होगी बढ़ोतरी

रायपुर, 22 मई । छत्तीसगढ़ में चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से  मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के चलते हवा की दिशा भी बदलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार अब उत्तर पश्चिम से गर्म हवाओं के चलने के कारण आने वाले चार दिनों में गर्मी और बढऩे वाली है। संभावना जताई जा रही है कि चार दिनों में पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने वाली है।
25 मई से नौतपा भी शुरू होने वाले हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते है। साथ ही हल्की बारिश भी संभावित है। चक्रवाती तूफान टाक्टे का प्रभाव कम होते ही अब मौसम फिर से सामान्य हो गया है और शुक्रवार को आसमान भी साफ रहा। दोपहर को तेज धूप के कारण उमस से बेचैनी और बढ़ गई। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ज्यादा गर्मी बढ़ी। मौसम विभाग का कहना है कि अब गर्मी और बढऩे ही वाली है। हवा की दिशा भी बदल रही है और इसका प्रभाव ही पड़ेगा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। यहीं से एक द्रोणिका तटीय कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर है। इसके साथ ही एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से दक्षिण उडी़सा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर है। उन्होंने बतायाकि इसके प्रभाव से ही शनिवार 22 मई को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ छीटें पड़ सकते है या बारिश संभावित है।

Share On WhatsApp