छत्तीसगढ़

22-May-2021 6:26:40 pm
Posted Date

प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी होंगे पुरस्कृत

रायपुर, 22 मई । राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने पुरस्कृत करने का फैसला किया इस करोना की वजह से यह सम्मान समारोह कार्यक्रम वर्चुअल द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा 22 मई दोपहर 1:00 करेंगे उल्लिखित है कि राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 और वर्ष 2019-20 मैं पदक विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडिय़ों को 21000 रु द्वितीय 15000 रु तृतीय 10000 रु दिया जाएगा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्दद्धड्डह्लद्यशठ्ठद्दड्ड के खिलाडिय़ों ने अपने खेल दमखम से ना कि छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया बल्कि बस्तर जिला और अपने स्कूल का नाम भी रोशन किया इन खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में जैसे बेसबॉल सॉफ्टबॉल डोजबॉल मैं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह स्थान प्राप्त किया राज सरकार द्वारा यह सम्मान प्राप्त खिलाडिय़ों में कुमारी सुनीता कुमारी बेलमती दिनेश्वरी सरिता पायल माधुरी सुनीता बागरिया जागेश्वर गोकुल दया राम ने पुरस्कार की राशि प्राप्त किया इनके प्रशिक्षक श्री मोहम्मद साहिबा इन्हें अपने स्कूल में प्रशिक्षण देते हैं इस तमाम उपलब्धियों के लिए उनके विद्यालय प्राचार्य स्द्धह्म्द्ब एसएन लोनहारे एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई दिया। 

Share On WhatsApp