बहन को झगड़ते देखे दोस्त के साथ मिलकर कर दी थी जीजा की हत्या
रायगढ़। दिनांक 21/05/2021 को कापू पुलिस द्वारा ग्राम पारेमेर बाघआमा में अधेड़ व्यक्ति की उसके साले एवं उसके दोस्त द्वारा डंडे से मारपीट कर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पारेमेर बाहआमा निवासी रतिराम कोरवा पिता स्व. नहर सिंह कोरवा उम्र 45 वर्ष अपनी पत्नि शांति कोरवा के साथ रहता है। रतिराम कोरवा अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा विवाद करता था। दिनांक 19.05.2021 के शाम को भी रतिराम पारिवारिक बातों को लेकर उसकी पत्नी शांति कोरवा के साथ झगड़ा विवाद कर रहा था। उसी समय रतिराम कोरवा का साला नान कुमार अपने साथी संजय कोरवा के साथ अपनी बहन शांति से मिलने बाघआमा आये हुये थे जो झगड़ा को शांत करने का प्रयास किये पर झगड़ा शांत न होकर और बढ़ गया। झगड़ा मारपीट में नान कुमार और संजय दोनों लकड़ी के डंडे से रतिराम कोरवा के सिर के पीछे में मारकर उसकी हत्या कर दिये। घटना की रिपोर्ट मृतक के चचेरे भाई कुंवर साय द्वारा थाना कापू में दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर आरोपी 1- (1) नान कुमार कोरवा पिता गोविन्द कोरवा उम्र 20 वर्ष (2) संजय कोरवा पिता धनी कोरवा उम्र 19 वर्ष दोनों ग्राम पारेमेर थाना कापू के विरूद्ध अप.क्र. 54/2021 धारा 302, 34 भादवि दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।