आरोपियों से गैस सिलेंडर व करीब 50 हजार के इलेक्ट्रानिक सामान बरामद
रायगढ़। थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक एल.पी. पटेल के नेतृत्व में आज थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बगुडेगा बालक छात्रावास से गैस सिलिंडर और इलेक्ट्रानिक सामानों की चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास बगुडेगा के अधीक्षक राकेश कश्यप द्वारा दिनांक 20.05.21 को छात्रावास के स्टोर रूम से पंखा, गैंस, सिलेंडर, इनवटर, बैटरी, स्ट्रीट, लाईट, बाक्स को दिनांक 17/05/2021 को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 135/2021 धारा 457, 380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी लैलूंगा ग्राम बगुडेगा में अपने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना देने निर्देशित किये, जिस पर उनके मुखबिर द्वारा आज सूचना दिया गया कि गांव का सुभाष राठिया, त्रिलोचन राठिया, बलराम राठिया और दीपक राठिया चारों कोई काम नहीं करते हैं पर करीब एक सप्ताह से दारू, मुर्गा खा पी रहे हैं, ज्यादातर नशे में धुत रहते हैं, वे छात्रावास पर चोरी किये होंगे। थाना प्रभारी के निर्देशन पर चारों संदेहियों को स्टाफ द्वारा थाने लाया गया, थाना प्रभारी संदेहियों से कड़ी पूछताछ किये, चारों संदेही चोरी का अपराध स्वीकार किए हैं। आरोपियों के मेमोरेंडम पर 02 इनवर्टर, 20 नग सीएफएल बल्ब पंखे, उषा कम्पनी के पंखे, गैस सिलिंडर, साउंड बॉक्स, स्ट्रीट लाईट कुल कीमती ?48,000 का जप्त किया गया है। आरोपी 1- सुभाष राठिया पिता सालिकराम राठिया उम्र 20 वर्ष 2- त्रिलोचन राठिया पिता डमरूधर राठिया उम्र 19 वर्ष 3- बलराम राठिया पिता हरिराम राठिया उम्र 19 वर्ष 4- दीपक राठिया पिता संपत राठिया उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम बगुडेगा थाना लैलूंगा को आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में छ्वरूस्नष्ट घरघोड़ा प्रस्तुत किया गया है। आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल, उपनिरीक्षक बीएस पैकरा, आरक्षक मयाराम राठिया, प्रमोद भगत, अमरदीप एक्का, जुगित राठिया, राजू तिग्गा की सराहनीय भूमिका रही है।