Posted Date
खरसिया। दिनांक 21.05.2021 को चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को मुखबिर से सूचना मिली कि तुर्रीभाठा का अक्षय कुमार बंजारे सोनु पार्षद के मकान में किराये पर रहता है और महुआ शराब की ?बिक्री घर पर करता है। सूचना पर चौकी प्रभारी गौतम हमराह प्रधान आरक्षक अशोक देवागंन, आरक्षक कीर्ति सिदार, सोहन लाल यादव, साविल चन्द्रा के साथ जाकर दबिश दिये। पुलिस को आता देख घर पास लगी भीड़ इधर-उधर भागने लगी। गवाहों के समक्ष आरोपी अक्षय कुमार को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से जुमला 08 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रू, पालीथीन 40 नग, नगदी रकम 350 रू जप्त किया गया। आरोपी अक्षय कुमार बंजारे पिता हीरालाल बंजारे उम्र 27 साल साकिन शारदा बिहार टीपी0 नगर मानिकपुर चौकी कोरबा हा0मु तुर्रीभाठा खरसिया को उक्त कृत्य पर धारा 34 (2),59 (क) आबकारी एक्ट तथा संक्रमण फैलने की संभावना होने व लाकडाउन आदेश का उल्लंघन किये जाने से धारा 269,270 भादवि के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया, माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने पर आरोपी को स्टाफ द्वारा जेल दाखिल किया गया है।
Share On WhatsApp