रायगढ़। जिले के हर अनुविभाग में पुलिस गंभीरता से लॉकडाउन का पालन करा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को आफिस के साथ ?फिल्ड में भी समय देने निर्देशित किया गया है। शहर में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह, डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल, डीएसपी (एएचटीयू) बेनेडिक्ट मिंज, डीएसपी सतीश भार्गव, अंजू कुमारी, ज्योत्सना चौधरी लगातार फिल्ड पर जवानों के साथ लॉकडाउन के उल्लंघनकारिर्यों पर कार्यवाही करा रहे हैं।
इसी प्रकार पुलिस अनुविभागीय अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में लॉकडाउन का कडाई से पालन कराया जा रहा है। आज एसडीओपी खरसिया पितांबर पटेल द्वारा का हाटी बेरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया , जहां उपस्थित जिले स्टाफ को चेकिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उनके द्वारा छाल क्षेत्र में फिक्स पॉइंट एवं पेट्रोलिंग पार्टी को चेक कर अच्छे से ड्यूटी करने प्रोत्साहित किया गया है।
सारंगढ़ क्षेत्र में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ जितेन्द्र खुंटे द्वारा आज नगर में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, थाना प्रभारी सारंगढ़ गौरीशंकर दुबे के साथ अनेक स्थानों में अनावश्यक घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई किया गया है।
एसडीओपी धरमजयगढ़ सुशील नायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन के मामलों को देखते हुये प्रतिदिन एक थानाक्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था देखा जा रहा है। उनके नेतृत्व में नगर पंचायत घरघोड़ा लैलूंगा एवं धर्मजयगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस जमकर कार्यवाही कर रही है। ष्ठस्क्क गरिमा द्विवेदी द्वारा सरिया व पुसौर क्षेत्र में व्यवस्था बनाए हुए है।