विभिन्न ब्लॉकों में शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण जागरूकता अभियान
रायगढ़, 22 मई2021/ कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है। इस महामारी के बचाव के लिए दो आयु वर्ग समूह 18 से 44 वर्ष एवं 45 प्लस वर्ष समूह के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। रायगढ़ जिले में कोविड-19 के प्रति जन जागरूकता फैलाने 18 से 44 वर्ग समूह का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने एवं लक्षित आयु वर्ग समूह को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ रवि मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया है। ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करने के लिए विकासखंड स्तर एवं संकुल स्तर पर समिति गठित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला स्तर के नोडल अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा 21 मई 2021 को विकासखंड धरमजयगढ़, लैलूंगा एवं घरघोड़ा तथा 22 मई 2021 को विकासखंड तमनार खरसिया एवं सारंगढ़ के विकासखंड स्तर एवं संकुल स्तर के अधिकारियों एवं शिक्षकों की वेबीनार के माध्यम से मीटिंग ली गई। जिसमे दिनांक 21 मई को 765 प्रतिभागी एवं 22 मई को 725 प्रतिभागी रहे। कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम में आम नागरिकों में जागरूकता लाने, टीकाकरण के लिए पंजीयन एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए शिक्षकों का दल गठन करने, लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार करने का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। 21 मई 2021 को दिए गए निर्देश अनुसार विकासखंड धरमजयगढ़, लैलूंगा एवं घरघोड़ा में भी गठित दल द्वारा लोगों को जागरुक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। विकासखंड पुसौर, बरमकेला एवं रायगढ़ का बेबीनार दिनांक 23 मई 2021 को आयोजित किया जाएगा। जागरूकता अभियान अंतर्गत लोगों तक सीधी पहुंच बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से एवं ग्राम के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पहुंच बनाकर प्रचार सामग्री भेजी जाएगी।