छत्तीसगढ़

22-May-2021 6:19:10 pm
Posted Date

कोरोना से निपटने इंग्लैंड में पढ़ रही शहर की डॉ.दीप्शा अग्रवाल ने दिए 50 ऑक्सीमीटर

रायगढ़, 22 मई2021/ कोरोना महामारी से निपटने के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग शासन प्रशासन को मिल रहा है। रायगढ़ की बेटी डॉ.दीप्शा अग्रवाल जो कि अभी जॉन रेडक्लिफ हॉस्पिटल, ऑक्सफोर्ड में रेडियोलॉजी की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है अपने शहर अपने जिले में कोरोना संक्रमण की लड़ाई को मजबूती देने क्राउड फंडिंग के जरिये 50 ऑक्सिमीटर प्रदान किया है। जिसे उनकी माता श्रीमती दीप्ती अग्रवाल ने कलेक्टर श्री भीम सिंह को सौंपा। कलेक्टर श्री सिंह इस सहयोग के लिए उनका आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि डॉ दीप्शा अग्रवाल रायगढ़ निवासी श्री शैलेश अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग में सहायक संचालक दीप्ति अग्रवाल की बेटी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय कार्मेल स्कूल में हुई है। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई रायपुर मेडिकल कॉलेज से 2018 में पूरी की थी। वर्तमान में वह इंग्लैंड में मेडिकल की आगे की पढ़ाई कर रही हैं।
 

Share On WhatsApp