व्यापार

13-Dec-2020 11:43:01 am
Posted Date

कल से 24 घंटे मिलेगी बैंक की ये सर्विस, घर बैठे ही ट्रांसफर कर सकेंगे बड़ी रकम

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा डिजिटलीकरण अभियान की वजह से पिछले कुछ समय में डिजिटल लेन-देन तेजी से बढ़ा है। कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में संक्रमण से बचने के लिए अधिकतर लोग डिजिटल ट्रांजैक्शन का ही सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने अब ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा को और भी आसान बनाने का फैसला लिया है। आरबीआई ने कहा है कि देश में अब रियल टाइत ग्रॉस सेटलमेंटको हर दिन 24 घंटे के लिए कर दिया जाएगा। 14 दिसंबर 2020 से इसे लागू भी किया जा रहा है। इसका मतलब है कि 14 दिसंबर, सोमवार से इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग की सेवा ले रहे ग्राहकों को 24 घंटे के जरिए फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। इस शुरुआत के साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, यहां ये सुविधा दिन-रात काम करती है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 14 दिसंबर को 00:30 बजे यानि मध्य रात्रि 12:30 बजे से सर्विस 24 घंटे मौजूद होगी। क्रक्चढ्ढ के इस ऐलान के बाद भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जहां इतने बड़े ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते हैं। 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़ चुके हैं। के जरिए आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर घर बैठे तत्काल पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। बड़े ट्रांजेक्शंस में काम आता है। के जरिए 2 लाख रुपये से कम अमाउंट ट्रांसफर नहीं हो सकता है। इसे ऑनलाइन और बैंक ब्रांच दोनों माध्यमों से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें भी किसी तरह का फंड ट्रांसफर शुल्क नहीं हैं, लेकिन ब्रांच में से फंड ट्रांसफर कराने पर शुल्क देना होगा। बता दें कि पैसे ट्रांसफर करने की सबसे तेज सर्विस है। से पैसे भेजने के बाद क्रेडिट होने में थोड़ा समय लगता है, लेकिन से तुरंत पैसा पहुंचता है।

Share On WhatsApp