व्यापार

13-Dec-2020 11:40:56 am
Posted Date

शक्कर में मजबूती, खोपरा गोला महंगा

इंदौर।  सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत लिवाली सुधार लिए रही। इस दौरान शक्कर में भाव मजबूत बने रहे। खोपरा गोला में तेजी दर्ज की गई। बूरा भी महंगा बिका। साबूदाना सामान्य बताया गया वहीं हल्दी के भाव ऊंचे बोले गए। स्थानीय किराना बाजार में शक्कर में ग्राहकी रही। सोमवार को शक्कर 3390 से 3430 रुपये प्रति च्ंिटल खुलने के बाद शनिवार को इसी स्तर पर थमी। शक्कर की दैनिक आवक 07 से 08 गाड़ी की रही। खोपरा गोला महंगा बिका। कारोबार की शुरुआत में खोपरा गोला 175 से 190 रुपये रहा जो अंतिम दिन 178 से 195 रुपये बिका। खोपरा बूरा में ग्राहकी सुधार लिए रही इससे भाव ऊंचे बोले गए। लग्नसरा शुरू हो जाने से हल्दी में लिवाली रही।

Share On WhatsApp