Posted Date
इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी के बीच हाजिर भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना बना रहा वहीं चांदी 525 रुपये बढ़कर बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 50630 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 50625 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 62050 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 62575 रुपये के स्तर हुए।कामकाज में सोना ऊंचे में 51325 नीचे में 50460 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 63550 तथा नीचे 61700 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।
Share On WhatsApp