व्यापार

12-Dec-2020 11:46:07 am
Posted Date

89 लाख करदाताओं को 1.45 लाख करोड़ रुपये का रिफंड

नयी दिल्ली।  वित्त मंत्रालय ने कहा कि आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अभी तक लगभग 89 लाख करदाताओं को 1.45 लाख करोड़ रुपये रिफंड वापस जारी किए हैं। इसमें इस अवधि के दौरान व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) रिफंड भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ''केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) एक अप्रैल, 2020 से 08 दिसंबर, 2020 के बीच 89.29 लाख से अधिक करदाताओं को 1,45,619 करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड वापस जारी किए हैं।

Share On WhatsApp