व्यापार

06-Dec-2020 11:50:19 am
Posted Date

कोविड-19 संकट से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए केंद्र पर्याप्त कदम नहीं उठा रहा : मित्रा

नई दिल्ली। कोविड-19 संकट के चलते पैदा हुए आर्थिक संकट का समाधान करने के लिए केंद्र द्वारा ''पर्याप्त कदम नहीं उठानेÓÓ का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने शनिवार को कहा कि देश में मांग बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को और अधिक खर्च करना चाहिए। उन्होंने यहां इंफोकॉम आईटी में कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और जापान की अर्थव्यवस्थाओं के विपरीत यहां केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय की जरूरत महसूस नहीं की। उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च में बढ़ोतरी से अर्थव्यवस्था पर कई सकारात्मक असर होंगे। मित्रा ने कहा, ''जब कोविड -19 महामारी ने अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया, तो सरकार को महामंदी को लेकर सावधान होना चाहिए था, जो आज सच में है। ऐसे में केंस के मॉडल को अपनाना चाहिए था, जिसमें मांग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी खर्च बढ़ाया जाता है, क्योंकि निजी क्षेत्र ऐसा करने में असमर्थ है।

Share On WhatsApp