Posted Date
ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक पुलिस अधिकारी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी ह्यूस्टन के उत्तरी इलाके में एक मोटल के सामने दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई।
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि पुलिसकर्मी ने मदद पाने के लिए ताज इन एंड सूट मोटल के अंदर जाने की भी कोशिश की लेकिन लॉबी में उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी कहा कि सड़क के उस पार से कई गोलियां चल रही थीं और संदिग्ध हमलावार गोलीबारी करने के बाद घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना के बाद हालांकि जांच शुरू कर दी गई है और मोटेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी देखी गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में ह्यूस्टन शहर में गोलीबारी की यह छटी घटना है जिसमें पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। ह्यूस्टन शहर में इससे पहले 21 अक्टूबर को भी गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और बाद में शहर में हिंसा की स्थिति हो गई थी।
Share On WhatsApp