आज के मुख्य समाचार

09-Nov-2020 1:11:29 pm
Posted Date

सुरक्षाबलों ने फिर शुरू किया घेराबंदी तथा तलाश अभियान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे जंगलों में सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह घेराबंदी तथा तलाश अभियान (कासो) शुरू किया। यहां पर रविवार को तड़के मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थे। इस दौरान सुरक्षा बलों के चार जवान शहीद हो गये थे। चिनार कोर ने शहीद जवानों कैप्टन आशुतोष कुमार, हवलदार प्रवीण कुमार तथा आरएफएन. पयादा महेश्वर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सभी 18 मद्रास से थे। मुठभेड़ के दौरान सीमा सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हुआ। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह माचिल सेक्टर के घने जंगलों में बड़े पैमाने पर फिर से तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों के जवानों ने चारों तरफ से तलाश अभियान शुरू किया है, लेकिन जवानों का अभी तक आतंकवादियों से सामना नहीं हुआ है। उन्होंने कहा जवानों को रविवार देर रात एक बजे तीन आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ। जब उन संदिग्ध लोगों को चुनौती दी गयी तो उन्होंने सेना के जवानों पर ही स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। सतर्क जवानों ने तुरंत ही जवाब देना शुरू कर दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी और तीन आतंकवादी मारे गये।
सूत्रों ने बताया कि तापमान नीचे रहने के बावजूद भी सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं कि जंगलों में कोई और आतंकवादी तो नहीं छिपा है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा में स्थित लॉन्च पैड में काफी संख्या में आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में इंतजार कर रहे हैं। हालांकि किसी तरह की घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवान सतर्क हैं। पाकिस्तान सैनिक आतंकवादियों के भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं।

Share On WhatsApp