आज के मुख्य समाचार

08-Nov-2020 11:59:51 am
Posted Date

मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड में तेजी

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव तेजी लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेलए सोयाबीन रिफाइंड महंगा बिका। तिलहनों में लिवाली सुधार लिए बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1320 से 1340 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1350 से 1370 रुपये बोला गया। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड 970 से 975 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 1000 से 1005 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बोला गया। पाम तेल 940 से 945 रुपये खुलकर 990 से 995 रुपये बिका।
तिलहन जिन्स मजबूती लिए रहे। सरसों के साथ सोयाबीन में तेजी दर्ज की गई। पशुआहार कपास्या खली में भाव ऊंचे बने रहे।

Share On WhatsApp