आज के मुख्य समाचार

07-Nov-2020 1:47:51 pm
Posted Date

मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें मतदाता: राहुल

बिहार विधानसभा चुनाव
नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा के अंतिम चरण के मतदान में सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आपका हर वोट लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेगा। आज शनिवार को विधानसभा को 78 सीटों पर मतदान हो रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान को कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी वोटरों से अपील है कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने वोट के माध्यम से लोकतंत्र को मज़बूत करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से वोट देकर अपनी पसंद की सरकार चुनने और लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।
वहीं, नीतीश कुमार ने भी बिहार के लोगों से विकास के लिए जरूरी तौर पर मतदान करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 78 सीटों पर मतदान है। इन क्षेत्रों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि अपनी जि़म्मेदारी का निर्वहन करते हुए मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। वोट करें। आपका एक वोट बिहार में विकास की गति को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बनाएगा। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के लिए आज तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान हो रहा है और 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

Share On WhatsApp