Posted Date
पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में जावहर के एक सरकारी अस्पताल में जुड़वा बच्चे को जन्म देने के कुछ दिन बाद 32 वर्षीय एक महिला अस्पताल से लापता हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पतंगशाह कॉटेज अस्पताल की है।
बृहस्पतिवार को जावहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, '' दहानु के महालक्ष्मी की रहने वाली महिला ने छह अक्टूबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद वह 10 अक्टूबर रात 10 बजे के आसपास लापता हो गई। महिला के परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।ÓÓ उन्होंने बताया कि पुलिस महिला की तलाश में जुटी है।
Share On WhatsApp