Posted Date
सोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के शुक्रवार को 155 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 25698 पहुंच गयी।
नए मामलों में 19 मामले सोल और 98 मामले गेओंगी प्रांत से सामने आए हैं जबकि 17 मामले देश के बाहर से सामने आए हैं। इस दौरान दो और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 455 हो गयी है। देश में मृतक दर 1.77 फीसदी है।
इस बीच 70 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गयी और यहां संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 23717 पहुंच गयी है। देश में स्वस्थ दर 92.29 फीसदी है। गत तीन जनवरी से देश में अबतक 20 लाख से अधिक लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
Share On WhatsApp