आज के मुख्य समाचार

23-Oct-2020 12:20:58 pm
Posted Date

एस्पर और इजरायल के रक्षा मंत्री के बीच पश्चिम एशिया पर चर्चा हुई

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने इजरायल के अपने समकक्ष बेंजामिन गांट्ज के साथ मुलाकात की और दोनों के बीच पश्चिम एशिया और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जोनाथन होफमैन ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। श्री होफमैन ने गुरुवार को कहा, दोनों नेताओं के बीच पश्चिम एशिया में सुरक्षा और स्थिरता पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि श्री एस्पर ने इजरायल के अपने समकक्ष के साथ द्वीपक्षीय रक्षा सहयोग पर भी चर्चा की।

Share On WhatsApp