राजनीति

राहुल ने चाको और शीला दीक्षित को बुलाया
Posted Date : 02-Apr-2019 10:48:41 am

राहुल ने चाको और शीला दीक्षित को बुलाया

0-आप से गठबंधन पर फिर चर्चा
नईदिल्ली,02 अपै्रल । लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन को लेकर कांग्रेस में चर्चा का दौर अब भी जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शीला दीक्षित और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को बुलाया. बताया जा रहा है इस दौरान आप के साथ गठबंधन को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है.
हालांकि आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अगर सिर्फ दिल्ली में गठबंधन करना चाहेगी तो गठबंधन नहीं करेंगे. अगर गठबंधन होगा तो पांच राज्यों में होगा. इनमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और गोवा शामिल हैं. हालांकि गठबंधन पर सोमवार को ही आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया था कि गठबंधन होने का कोई पता नहीं है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रही है.
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है, जहां शीला दीक्षित खेमा अरविंद केजरीवाल के साथ गठबंधन के खिलाफ है, वहीं पीसी चाको और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष अजय माकन आप के साथ गठबंधन चाहते हैं. पिछली बार हुई बैठक में दिल्ली कांग्रेस के नेता गठबंधन से इनकार कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने कहा था कि इसका फैसला राहुल गांधी करेंगे. तभी से गठबंधन को लेकर कयास लग रहे हैं लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. ऐसे में देखना होगा कि आज क्या फैसला होता है.

लोकसभा उम्मीदवारों के नाम छांटने दिल्ली कांग्रेस की बैठक
Posted Date : 31-Mar-2019 12:10:39 pm

लोकसभा उम्मीदवारों के नाम छांटने दिल्ली कांग्रेस की बैठक

नईदिल्ली ,31 मार्च । दिल्ली कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए शनिवार देर रात बैठक की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के आवास पर हुई और देर रात तक जारी रही। कमेटी को पिछले महीने सात लोकसभा सीटों के लिए मिले 80 आवेदनों में से नाम छांटने का काम सौंपा गया है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि औसतन हर सीट के लिए दो-तीन नाम छांटे जाएंगे और उम्मीदवारों के अंतिम चयन के लिए आला कमान को नई सूची भेजी जाएगी। आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में फैसला पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को करना है।

जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है मोदी सरकार: सुरजेवाला
Posted Date : 30-Mar-2019 1:08:13 pm

जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है मोदी सरकार: सुरजेवाला

नईदिल्ली,30 मार्च । कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए सरकार की उधारी योजना को लेकर शनिवार को उस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जाते-जाते सरकारी खजाना खाली कर रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, इस साल अब तक 4.42 लाख करोड़ रुपये का उधार ले चुकी है मोदी सरकार। हर सप्ताह 17000 करोड़ रुपये लेगी, जिससे राजकोषीय घाटा और बढ़ेगा । उन्होंने आरोप लगाया, जाते-जाते मोदी सरकार कर रही सरकारी खज़़ाने को खाली , वित्तीय घाटे से अर्थव्यवस्था पर चोट कर डाली । आखिऱी वक़्त में अर्थव्यवस्था फ़्लॉप, पर जनता के पैसे से मोदी जी टिपटॉप। दरअसल, केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली छमाही के लिए उधारी योजना का एलान किया है। इसके तहत सरकार पहली छमाही में 4.42 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। कर्ज की यह रकम पूर्व वित्त वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य का करीब 62.3 फीसदी है।

कुछ लोगों को ए-सैट की जगह थिएटर का सेट सुनाई दिया:मोदी
Posted Date : 28-Mar-2019 11:58:50 am

कुछ लोगों को ए-सैट की जगह थिएटर का सेट सुनाई दिया:मोदी

0-पीएम का राहुल पर तंज
मेरठ ,28 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. मेरठ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मिशन शक्ति को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था और उन्हें थिएटर डे की बधाई दी थी. गुरुवार को पीएम मोदी ने इस पर पलटवार किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कल भी आपने देखा होगा कैसे अंतरिक्ष में हासिल की गई हमारे देश की महान उपलब्धि को इन लोगों ने नजरअंदाज किया. कैसी-कैसी बातें बोलीं, मैं तो हैरान हूं. मुझे तो उनकी बुद्धिमत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं. अगर कोई थिएटर में नाटक देखने जाता है तो वहां क्या सुनाई देता है? वहां सेट शब्द बड़ा कॉमन होता है. बार-बार सुनाई देता है. कुछ बुद्धिमान लोग ऐसे हैं जब कल में ए-सैट की बात करता था तो वे कनफ्यूज हो गए, समझे कि मैं थिएटर के सेट की बात कर रहा हूं. अब ऐसे बुद्धिमान लोगों पर रोएं कि हंसें?
मिशन शक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करके कहा था,  डीआरडीओ को इस कामयाबी के लिए बधाई. पीएम मोदी को विश्व थियेटर डे की शुभकामनाएं.
मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की न्याय योजना पर भी हमला किया और कहा कि जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते से क्या होगा. जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि देश से गरीबी तब हटेगी जब कांग्रेस हर कौने से हटेगी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव प्रचार में पीएम मोदी की एंट्री के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है.

शत्रुघ्न पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द
Posted Date : 28-Mar-2019 11:50:43 am

शत्रुघ्न पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द

0-पार्टी ज्वाइन करने में हो सकती है देरी
पटना,28 मार्च । शत्रुघ्न सिन्हा पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई है. कॉन्फ्रेंस रद्द होने की वजह से सिन्हा को पार्टी ज्वाइन करने में देरी हो सकती है. खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल अपने आवास पर बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में सीटों को लेकर बातचीत हो रही है इसी वजह से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस फिलहाल टल गई है.
बता दें करीब तीन दशक से बीजेपी से जुड़े रहे दिग्गज नेता और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होने की खबर थी. शत्रुघ्न सिन्हा आज दोपहर 1 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले थे.
हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मास्टर ऑफ सिचुएशन बताया था. उन्होंने राहुल की मिनिमम इनकम गारंटी की तारीफ करते हुए कहा था कि इसकी घोषणा करना मास्टर ऑफ सिचुएशन राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक है.
बताते चलें कि शत्रुघ्न सिन्हा लोकसभा चुनाव 2009 के दौरान बिहार में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से फिल्म अभिनेता शेखर सुमन को हराकर चुनाव जीता था. उन्होंने 2014 में पटना साहिब से ही जीत हासिल की थी. वह अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री भी रहे.

दो अप्रैल को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे राहुल!
Posted Date : 28-Mar-2019 11:47:57 am

दो अप्रैल को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे राहुल!

नईदिल्ली,28 मार्च । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस 2 अप्रैल को घोषणापत्र जारी कर सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2 अप्रैल को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, घोषणा पत्र के ऐलान के समय यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खडग़े, गुलाम नवी आज़ाद, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल सरीखे नेता प्रेसवार्ता में शामिल होंगे.
कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में न्यूनतम आय योजना के तहत गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के वादे के साथ-साथ कुछ अन्य अहम वादों को भी जगह दे सकती है. कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गरीबी हटाने के लिए न्यूनतम आय योजना लागू करेगी. इसके अलावा पार्टी स्वास्थ्य का अधिकार कानून सहित कई वादों के साथ मैदान में उतरेगी.