राजनीति

छत्तीसगढ़ का भाग्य बदलेगा ये चुनाव : कांग्रेस
Posted Date : 21-Apr-2019 2:02:16 pm

छत्तीसगढ़ का भाग्य बदलेगा ये चुनाव : कांग्रेस

रायपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)।  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि केंद्र में नई सरकार बनाने के लिए हो रहे चुनाव छत्तीसगढ़ का भाग्य भी बदलने वाले हैं क्योंकि भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों का भविष्य भी केंद्र सरकार की नीतियों पर निर्भर रहेगा। केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने पर बघेल सरकार की अच्छी कार्यक्रमों को और ताकत मिलेगी।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की नवगठित कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन महीनों में लिए गए अपने फ ़ैसलों से ज़ाहिर कर दिया है कि वह गऱीबों, मज़दूरों और किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूपेश बघेल की सरकार साथ-साथ उद्योगपतियों और कारोबारियों की हितरक्षा का छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये काम कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी सरकार का रवैया छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेला रहा है और इसीलिए आवश्यक है कि केंद्र में भी सत्ता परिवर्तन हो और कांग्रेस की सरकार आए, जिससे मनरेगा से लेकर राज्य को चावल आवंटन तक और न्याय योजना लागू होने से कोल ब्लॉकों के राजस्व तक हर मामले में छत्तीसगढ़ की जनता के साथ अन्याय न हो।

मोदी सरकार के इतिहास पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ग़लती से भी मोदी सरकार लौटकर आई तो छत्तीसगढ़ के निवासियों की ख़ुशियों और सपनों पर कुठाराघात होगा।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि तथ्यों से स्पष्ट है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां लगातार छत्तीसगढ़ विरोधी, मजदूर किसान विरोधी और गरीब विरोधी रही हैं और सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के साथ भेदभाव करती रही। भाजपा की रमन सिंह सरकार में छत्तीसगढ़ में गरीब बढ़ते रहे और मोदी सरकार लगातार गरीब विरोधी फैसले लेते रही। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने से छत्तीसगढ़ के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

राज्य में बनी जिस पार्टी की सरकार, दिल्ली में भी बने उसी पार्टी की सरकार

पुरखों के देखे सपने हो साकार : जंगलों में रहने वालों को मिले उनके अधिकार

किसानों को मिलता रहे बोनस हर साल हर बार : इसके लिये दिल्ली में भी बनाइए कांग्रेस सरकार

केन्द्र में कांग्रेस सरकार बनने को देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिये बेहद जरूरी निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि गऱीबों और ज़रूरतमंदों के लिए चल रही संस्थाओं को जिस तरह से मोदी सरकार ने चावल देना बंद किया है और जिस अंदाज़ से दाल-भात सेंटरों के लिए चावल की आपूर्ति बंद की गई है उससे ज़ाहिर हो गया है कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के गऱीबों के खिलाफ है। यूपीए सरकार द्वारा दिये गये वनाधिकार से छेड़छाड़ और क़ानून में बदलाव की कोशिशें कर पट्टे नहीं देना भी मोदी सरकार के जंगलों में रहने वालों के विरोधी होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विरोधी होने का प्रमाण है। मई 2014 में मोदी जी ने शपथ ली और जून 2014 में छत्तीसगढ़ की रमन सरकार को चि_ी लिख दी कि किसानों को बोनस देना बंद करों नहीं तो केन्द्र आपसे धान नहीं लेगा।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोल ब्लॉक के आवंटन में मोदी सरकार ने जो नीतियां अपनाईं उससे छत्तीसगढ़ को तीस वर्षों में नौ लाख करोड़ के राजस्व का नुक़सान होगा। यह राशि छत्तीसगढ़ के नौ वर्षों के बजट के बराबर है, अगर यह राशि छत्तीसगढ़ में आती तो राज्य में विकास के कार्यों में बहुत तेज़ी आ सकती थी। मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा मज़दूरों को भुगतान के लिए होने वाली राशि को लगातार रोका जिससे राज्य में मजदूरों को पर्याप्त काम नहीं मिलने के कारण फिर से पलायन बढ़ा और बेरोजग़ारी बढ़ी।

कांग्रेस पार्टी की सरकार आपने राज्य में बनाई और इस सरकार को बेहतर ढंग से काम करने देने के लिए इस सरकार को अपने संकल्पों को पूरा करने देने के लिए पुरखों के देखे सपनों को साकार बनाने के लिए जंगलों में रहने वालों को अधिकार देने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाना आवश्यक है।

उनके 60 महीने सिर्फ नाम के और हमारे 60 दिन काम के : भूपेश बघेलउनके 60 महीने सिर्फ नाम के और हमारे 60 दिन काम के : भूपेश बघेल
Posted Date : 20-Apr-2019 2:19:46 pm

उनके 60 महीने सिर्फ नाम के और हमारे 60 दिन काम के : भूपेश बघेलउनके 60 महीने सिर्फ नाम के और हमारे 60 दिन काम के : भूपेश बघेल

रायपुर, 20 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि उनके 60 महीने सिर्फ नाम के और हमारे 60 दिन काम के। इधर मुख्यमंत्री के सलाहकार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज साध्वी प्रज्ञा का विरोाध करते हुए राजधानी में विरोध जताया।

राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने केन्द्र के मोदी सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। इस बार मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा-उनके 60 महीने सिर्फ नाम के, हमारे 60 दिन हैं काम के। जो कहा, सो निभाया, आगे भी हम निभाएंगे। ज्ञात हो कि इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक रूख रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार केन्द्र सरकार पर हमला बोलते आ रहे हैं। राज्य में 23 अपै्रल को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है। इसके पूर्व कांगे्रस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

इधर मुख्यमंत्री के सलाहकार रूचिर गर्ग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी के अंबेडकर चौक पहुंचकर साध्वी प्रज्ञा का जोरदार विरोध किया। साध्वी प्रज्ञा ने हाल ही में शहीद पुलिस अफसर हेमंत करकरे पर टिप्पणी की थी। इसके बाद पूरे देश भर में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ आवाजें उठनी शुरू हो गई थी। हालांकि साध्वी प्रज्ञा सिंह ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है, लेकिन इसके बाद भी विरोध का स्वर लगातार बुलंद हो रहा है।

बहरूपिए से सचेत रहें प्रदेशवासी : भूपेश बघेल
Posted Date : 17-Apr-2019 1:55:38 pm

बहरूपिए से सचेत रहें प्रदेशवासी : भूपेश बघेल

0-पीएम पर साधा निशाना

रायपुर, 17 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम बहरूपिया हैं, इनसे प्रदेशवासियों को बचना चाहिए। गुजरात में चायवाला, यूपी में गंगा मां का बेटा और छत्तीसगढ़ में साहू बन जाने वाले ऐसे बहरूपिए से प्रदेशवासियों को सचेत रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री पर एक बार फिर से निशाना साधा। कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा था। चोर कहने वाले विवादित बयान पर श्री मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि था कि यह छत्तीसगढ़ में बसे साहू समाज के लोगों का अपममान है। इधर प्रधानमंत्री के बयान पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। श्री बघेल ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि गुजरात में चायवाला, यूपी में जाकर गंगा मां का बेटा, छत्तीसगढ़ में आते ही साहू और अंबानी के यहां जाते ही चोकीदार, साथियों बहरूपिए से सावधान रहें। क्योांकि जैसे ही सावधानी हटी, वैसे ही पंचवर्षीय दुर्घटना घटी। जानकारी और जागरूकता ही बचाव है।

बादलों की गडग़ड़ाहट से भी दमदार है शिवसेना की आवाज : अरुण पाण्डेय
Posted Date : 16-Apr-2019 2:33:18 pm

बादलों की गडग़ड़ाहट से भी दमदार है शिवसेना की आवाज : अरुण पाण्डेय

रायपुर, 16 अप्रैल (आरएनएस)। युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे इन दिनों महाराष्ट्र के प्रत्येक शहर में आदित्य संवाद नाम से युवाओं से रु-ब-रु हो रहे हैं। एक बार फिर आदित्य ठाकरे से युवाओं ने शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के विषय में प्रश्न किया जिनका युवासेना प्रमुख ने बखूबी से जवाब प्रस्तुत किया.

जिस प्रकार महाराष्ट्र में शिवसेना युवाओं के शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार के लिये सक्रिय भूमिका अदा कर रही है ठीक उसी प्रकार एनडीए की सरकार चुनकर आने पर देशव्यापी सक्रियता आरंभ कर दी जावेगी यह कहना है युवासेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे का.

जानकारी होकि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब जी की ही तरह तेजतर्रार आदित्य ठाकरे में जनता के प्रति संवेदना भी बालासाहेब जी की ही तरह कूट कूट कर भरी हुई है। वे लगातार जनहित कारी में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आते रहते हैं, जैसे कि प्रत्येक रविवार को मुंबई के महासागर के किनारे सफाई अभियान हो या महिलाओं के लिये मुप्त सुरक्षा की ट्रेनिंग, युवाओं के लिये मुप्त ओपन जिम की बात हो या महाविद्यालयों में किसी भी प्रकार की समस्या आदित्य ठाकरे जी सदैव सभी जगह पर अपनी सक्रिय भूमिका में रहते हुये, देशभर? के युवाओं के चहिते युवानेता बन गये हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में भी युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे जी के हजारों समर्थक हैं जो आगे देशव्यापी शिक्षा - स्वास्थ्य - रोजगार के मुहिम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं। यह कहना है युवासेना, छत्तीसगढ़ राज्य के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय् जी का उन्होने? यह बाते एक मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने बताया कि हालांकि शिवसेना व भाजपा का गठबंधन महाराष्ट्र राज्य के लिये हुआ है बावजूद शिवसेना छत्तीसगढ़ राज्य में स्वबल पर लोकसभा चुनाव के मैदान में पुरे शक्ति के साथ खड़ी है। लोकसभा के महासमर में शिवसेना ने पुरे 12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा किया था परंतु त्रुटिवश 2 सीटों के नामांकन रद्द होने? के कारण अब शिवसेना छत्तीसगढ़ के 10 लोकसभा सीटों पर दमदारी से चुनाव मैदान में है। अरुण पाण्डेय् ने सीमाई आतंकवाद व शहरी नक्सल गतिविधियों के विषय पर सरकार की भूमिका को लेकर पूंछे एक सवाल के जवाब में कहा कि शिवसेना की आवाज बादलों की गडग़ड़ाहट से भी भारी है, जब तक चुप हैं चुप हैं वरना ऐसा शंखनाद होगा कि संपूर्ण भारत पुन: हिंदुस्तान बन जायेगा. उन्होने छत्तीसगढ़ के युवाओं से तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर शिवसेना प्रत्याशियों को दिल्ली के संसद भवन तक भेजने की तैयारी कर लेने निवेदन किया है। युवाओं के बीच जाकर युवासेना प्रमुख उनसे सलाह व सुझाव मांग रहे हैं, जैसा देश के युवा चाहते हैं वैसा ही शिवसेना के सांसद दिल्ली में जाकर अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे.

शर्मा जी

भूपेश केवल लफ्फाजी करना जानते है - भाजपा
Posted Date : 15-Apr-2019 11:10:30 am

भूपेश केवल लफ्फाजी करना जानते है - भाजपा

रायपुर, 15 अप्रैल भाजपा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर  घटिया आरोप लगा कर कांग्रेस जनता को गुमराह करने की कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता यह अच्छी तरह जानती है कि जनता से किए वादे दरकिनार कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह साबित किया है कि भूपेश केवल लफ्फाजी करना जानते है और कुछ भी करना इनके बूते की बात नहीं। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने से कांग्रेस को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और विफलताओं को छुपाने के लिए हर रोज तरह तरह के आडंबर रच रहे हैं वह आखिर किस मानसिकता का प्रतीक कहा जाए। श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता देवता होती है और जनता जनार्दन से झूठ पर झूठ बोलकर जिस तरह कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सत्ता हथियाई और वादों से पलटी मार ली, वह कांग्रेस का असल चेहरा दिखाता है। कांग्रेसियों को झूठ बोलने में महारत हासिल है।वह हर बात का अर्थ अपने तरीके से निकालते हैं और झूठ को सच साबित करने पर तुल जाते हैं। राहुल गांधी से लेकर भूपेश बघेल तक और उनकी भाट मंडली जिस तरह हर रोज गुमराह करने की कोशिश कर रही है उससे जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में गरीब किसानों और बेरोजगारों के साथ ही समाज के हर वर्ग से किए गए वादे न निभाने पर ध्यान भटकाने के लिए प्रपंच रचा जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता ने 3 माह में ही इन्हें पहचान लिया है और इस लोकसभा चुनाव में उन्हें और कांग्रेस को उनकी करनी का फल मिल जाएगा।

भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
Posted Date : 11-Apr-2019 11:26:54 am

भाजपा के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

रायपुर, 11 अप्रैल । भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। यहां विमानतल पर भाजपा नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात के बाद वे सीधे बसना के लिए रवाना हो गए हैं। 
सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज दशहरा मैदान बसना जिला महासमुंद में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे हाई स्कूल ग्राउंड नगरी जिला धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे । जहां दोपहर 2.30 बजे हाई स्कूल ग्राउंड नगरी जिला धमतरी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। 3.20 बजे हाई स्कूल नगरी से वैशाली नगर जिला दुर्ग के लिए प्रस्थान कर शाम 4.05 बजे वैशाली नगर पहुचेंगे। जहां शाम 4.15 बजे वैशाली नगर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5.00 बजे वैशालीनगर दुर्ग से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट प्रस्थान कर शाम 5.35 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां विमानतल पर भाजपा के स्थानीय नेताओं से चर्चा और भेंट-मुलाकात के बाद वे शाम 5.45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।