राजनीति

लोकसभा चुनाव: आजम खान पर 14वां मुकदमा दर्ज
Posted Date : 27-Apr-2019 1:16:31 pm

लोकसभा चुनाव: आजम खान पर 14वां मुकदमा दर्ज

लखनऊ । लोकसभा चुनावों में सत्ता हासिल करने के लिए मंत्रियों की घटिया बयानबाजी जोरों पर हो रही है। सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां और बसपा नेता राधेश्याम राही समेत तीन लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जिसे अचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। 
जिले में लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के सबसे अधिक मुकदमे सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां के खिलाफ हुए हैं। आजम खां के खिलाफ अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। दो दिन पहले सैफनी कस्बे में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसमें मुख्य अतिथि के तौर सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां को बुलाया गया था। आरोप है कि शोभायात्रा में शामिल होने के बाद आजम खां ने अपने संबोधन में जिलाधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। साथ ही बसपा नेता राधेश्याम राही पर भी संबोधन के दौरान आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया गया। इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन भी माना गया। तहरीर के आधार पर मोहम्मद आजम खां, राधेश्याम राही और जेपी सिंह के खिलाफ धारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125, आईपीसी की धारा 341, 505 (2), 171 (ज), सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
बता दें कि इससे पहले आजम खान बीजेपी मंत्री जया प्रदा पर विवादित बयान दें चुके है, वहीं आजम खान का बेटा भी विवादित बयानबाजी करने में पीछें नहीं रहा उन्होंने जया प्रदा को अनारकली तक कह डाला था। 

 

लोगों को झाडू पकड़ाकर विदेश घूमने वाले नेता हैं मोदी : बघेल
Posted Date : 25-Apr-2019 1:48:59 pm

लोगों को झाडू पकड़ाकर विदेश घूमने वाले नेता हैं मोदी : बघेल

०महाकोसल और छत्तीसगढ़ का सम्बन्ध रहा है ऐतिहासिक

रायपुर/जबलपुर,  जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के चुनावी प्रचार के सिलसिले में गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महाकोशल और छत्तीसगढ़ का पुराना और ऐतिहासिक संबंध रहा है। छत्तीसगढ़ दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता है। अलग राज्य बनने के बाद भी इस संबंध में कमी आई है। मध्यप्रदेश के जमाने में जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे उन दिनों उनके मंत्रिमंडल का सदस्य था। चुनाव के सिलसिले में ग्वालियर, जबलपुर आदि शहरों में जाना हुआ था। उन्होंने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज सकते हुए कहा कि वे लोगों को झाडू पकड़ा कर विदेश घूमने जाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद कहा था कि वे पांच साल बाद रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। उन दिनों किए गए वादों का पालन तक नहीं कर सके। मामला चाहे अच्छे दिन का हो, सबका साथ-सबका विकास, वाला धनवापसी का हो या फिर किसानों की समस्याओं का। किसी भी वादे को पूरा नहीं सके। वे यह भी नहीं बता पाये कि काला धन वापसी के बाद कितना पैसा सरकारी खाते में जमा हुआ। नोटबंदी का दुष्प्रभाव पूरे देश के लोग जानते हैं। दूसरी आजादी के नाम पर कानून में संशोधन की स्थिति क्या है? कुल मिलाकर उनका कार्यकाल असफलताओं से भरा है, इस वर्ष के चुनावके लिए भी वे क्या करेंगे, भी नहीं बता सके। वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने प्रेस कान्फ्रेन्स नहीं लिया। पं.जवाहरलाल नेहरु से लेकर डॉ.मनमोहन  सिंह तक सभी ने प्रेस कांफ्रेन्स करते रहे हैं। मोदी के मन की बात करते हैं। और लोगों को भ्रमित करते हैं। उनके कार्यकाल में सवाल पूछना अपराध माना जाता है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जहां भी जाते हैं। लोगों से मिलते हैं, चर्चा करते हैं और प्रेस कांफ्रेन्स के माध्यम से अपनी राय जाहिर करते हैं। क्योंकि कांग्रेस को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास है। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच ऋण माफी से ऋण मुक्ति की ओर है। उन्होंने संसद में रेल बजट की समाप्त को दुर्गाग्यजनक बताया और कहा कि इससे आमजनता को कई जानकारियों से वंचित पूख दिया गया है। पिछले पांच सालों से रेलबजट बंद है। उन्होंने आम आदमी के स्वावलंबन चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस किसान, महिला, पुरुष एवं विद्यार्थियों के स्वावलंबन की दिशा में कार्य करने संकल्पित है। विद्यार्थियों को बारहवीं तक की शिक्षा नि:शुल्क दिए जाने की योजना है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को अधिक से अधिक सरकारी  योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने देश सशक्त और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। पत्रकारवार्ता के दौरान जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा भी मौजूद थे।  

) कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर सीएम तक झूठे : उसेंडी
Posted Date : 23-Apr-2019 2:02:50 pm

) कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर सीएम तक झूठे : उसेंडी

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांदी के राफेल सौदे को लकर चौकीदार चोर है की टिप्पणी पर माफीनामे से साफ हो गया है कि इस मुद्दे पर वह लगातार झूठ बोलकर न केवल देश को गुमराह कर रहे थे, अपितु प्रधानमंत्री पद की गरिमा के साथ घिनौना खिलवाड़ भी कर रहे थे। उसेंडी ने कहा कि अब राहुल गांधी समेत उन सभी कांग्रेसी नेताओं को देश से नि:शर्त माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने राहुल गांधी के झूठ और अभद्र आचरण को बढ़ावा दिया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने कहा कि अपने झूठ और अभद्रता की सारी हदें पार करने वाले राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में से माफी मांगी है लेकिन इस कृत्य के लिए देश की जनता उन्हें कतई माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इतना होने के बाद भी राहुल गांधी अपने अभद्र राजनीतिक आचरण से बाज नहीं आ रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट में  माफी मांगने के कुछ ही देर बाद अमेठी के तिलोई में आयोजित रैली में उन्होंने फिर से वही नारा लगवाया जबकि सुप्रीम कोर्ट को उन्होंने आश्वस्त किया था कि वे अब ऐसा नहीं कहेंगे। उसेंडी ने क्षोभ व्यक्त किया कि लोकतंत्र में भरोसे का ऐसा गहन संकट पैदा करके अपराधी और आतंकी मानसिकता का पोषण एक राजनीतिक दल के प्रमुख के आचार-विचारों से हो रहा है। सवाल सिर्फ राफेल सौदे का नहीं है। समूची कांग्रेस का दिल्ली से लेकर रायपुर तक यही राजनीतिक चरित्र यही हो गया है कि कुछ भी कह दो, किसी भी तरह का झूठ बोल दो, किसी भी तरह का झूठ बोल दो, कैसा भी आरोप लगा दो, चाहे जिसका भी चरित्र हनन कर दो, देश को गुमराह करते रहो।

उसेंडी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक जमानतशुदा राष्ट्रीय अध्यक्ष के झूठ को लेकर उसी पार्टी के एक जमानतशुदा आरोपी मुख्यमंत्री भी इसी राजनीतिक चरित्र का परिचय दे रहे हैं। चिटफंड मामले में तथ्यों के बजाय झूठे आरोप लगाने की बाजीगरी दिखा रहे भूपेश बघेल ने अगस्ता वेस्टलेंड पनामा मामले में काफी झूठ परोसा और लोगों को भ्रमित किया जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में भी कोई गड़बड़ी नहीं पाई है। अब तो अपने नामदार की तरह बघेल को भी प्रदेश की जनता से नि:शर्त माफी मांगनी चाहिए अन्यथा प्रदेश की जनता उन्हें भी कभी माफ नहीं करेगी।

राहुल का अपराध माफी योग्य नहीं : डॉ. रमन सिंह
Posted Date : 23-Apr-2019 2:02:05 pm

राहुल का अपराध माफी योग्य नहीं : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 23 अप्रैल (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चौकीदार चोर है की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने के बाद कहा कि इससे साफ हो गया है कि राहुल गांधी की देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी पूरी तरह बचकानी थी।

सोमवार को एकात्म परिसर में मीडिया से मुखातिब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी के लिए सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूरा जीवन बेदाग रहा है और आज भी मोदी के भाई छह हजार रुपए मासिक की नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। ऐसे निष्कलंक और राष्ट्रवादी व्यक्तित्व को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने मनगढ़ंत आरोप लगाए जिसका देशव्यापी विरोध हुआ। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी ने माफी मांगी।

डॉ. सिंह ने फिर दावा किया कि प्रदेश में भाजपा के पक्ष में जबर्दस्त वातावरण है और हमें ऐतिहासिक जनादेश मिलने जा रहा है। उन्होंने पिछले दो चरणों के मतदान के रूझान को भाजपा के पक्ष में बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी प्रधानमंत्री मोदी की लहर चल रही है जो कल तीसरे चरण के मतदान में आंधी की शक्ल लेगी और भाजपा प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीतेगी।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मामले में भूपेश बघेल भ्रम फैलाने की राजनीति पर उतारू हैं। उन्होंने अगस्ता वेस्टलेंड मामले में भी कांग्रेस नेताओं पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट तक जाने के बाद भी कोई आरोप सिद्ध नहीं कर पाने वाले लोग दोहरे चरित्र की राजनीति कर रहे हैं। आदिवासियों को चना-नमक तीन माह से नहीं मिल रहा है, प्रदेश बिजली कटौती से परेशान हो रहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी लहर तूफान की शक्ल ले चुका है और अब भाजपा की ऐतिहासिक जीत के साथ ही सुकून की बारिश होगी।

भूपेश बघेल अपने 60 दिन के कार्यो पर वोट मांग रहे तो इसमें भाजपा को क्यों पीड़ा हो रही-कांग्रेस
Posted Date : 22-Apr-2019 2:10:38 pm

भूपेश बघेल अपने 60 दिन के कार्यो पर वोट मांग रहे तो इसमें भाजपा को क्यों पीड़ा हो रही-कांग्रेस

0 छत्तीसगढ़ के मतदाता 60 दिन की भूपेश सरकार से 60 महिनों की मोदी सरकार की तुलना कर रहे

0 मोदी के वायदे जुमलेबाजी में बदले कांग्रेस के वायदे साकार हो रहे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस अपने सरकार के 3 महिनों के जनहित के कार्यो पर वोट मांग रहे है तो इससे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष क्यों तिलमिला रहे है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा में इतना साहस नहीं है कि वह अपनी केन्द्र सरकार के 60 महिनों की कोई उपलब्धि जनता को बता सके। भाजपा की मोदी सरकार ने पांच साल में कुछ ऐसा किया ही नहीं जो जनता को बता कर वोट अपील कर सकें। मोदी सरकार के खाते में वायदा खिलाफी और असफलता की लंबी फेहरिस्त है। इसीलिये पूरी भारतीय जनता पार्टी जनहित के मुद्दों को दफनाने में लगी है। भाजपा नेता, हर के खाते में 15 लाख आने के वायदे का जिक्र करने में डरते है। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वायदे में भी मोदी सरकार विफल हुई। महंगाई कम करने का वायदा भी जुमला साबित हुआ, जो रसोई गैस कांग्रेस के मनमोहन सिंह सरकार के समय 400 रू. मिलता था मोदी सरकार में 1000 रू. प्रति सिलेंडर हो गया। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे है। किसानों को लागत में 50 फीसदी मुनाफा जोड़ कर समर्थन मूल्य नहीं दे पाये। नोटबंदी और जीएसटी जैसी आपदा देश पर थोपकर मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था और व्यापार व्यवसाय को चौपट कर दिया। हजारों उद्योग बंद होने के कारण देशभर में लाखों लोगों के रोजगार चले गये।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यदि मतदाताओं से अपने 60 दिन के कार्यो को कसौटी पर परखने का अनुरोध कर मत देने का अपील कर रहे हैं, तो यह उनका अपने द्वारा किये गये कार्यो के प्रति आत्मविश्वास है। राज्य की जनता भी पिछले तीन महिने में कांग्रेस सरकार के द्वारा लिये गये जनहित के फैसलों को भली-भांति देख रही है। राज्य के किसानों ने कांग्रेस सरकार के राज में ऋण मुक्ति के अपने सपने को साकार होते देखा है। छत्तीसगढ़ के किसानों का धान पूरे देश में सबसे ज्यादा 2500 रू. प्रतिच्ंिटल में खरीदा गया, राज्य के किसानों की टाटा संयंत्र के लिये अधिग्रहित जमीने वापस कर दी गयी, किसानों का सिंचाई कर माफ कर दिया गया, 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा कर दिया गया, इसका फायदा राज्य की 75 प्रतिशत आबादी को मिल रहा है। प्रदेश के युवाओं के लिये वर्षो से बंद पड़े सरकारी नौकरी के दरवाजे खोल दिये गये है। उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा में 17,000 से अधिक नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनावों के अपने जन घोषणा पत्र के वायदों को जिस ईमानदारी से पूरा कर रही है उससे राज्य की जनता में कांग्रेस के प्रति भरोसा और अधिक बढ़ा है। लोकसभा चुनाव में राज्य के मतदाता मोदी सरकार के वायदा खिलाफी का पूरा हिसाब करेंगे। राज्य की पूरी 11 लोकसभा सीटों में मतदाता कांग्रेस पर भरोसा जताने जा रहे है।

चौकीदार चोर बयान को लेकर राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद
Posted Date : 22-Apr-2019 2:02:28 pm

चौकीदार चोर बयान को लेकर राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में जताया खेद

0-राफेल मामला

नईदिल्ली ,22 अपै्रल (आरएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर दिए गए चौकीदार चोर है बयान पर सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया है. हाल ही में राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसे थे. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ही चोर है. राहुल के इस बयान पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने याचिका दायर कर कोर्ट की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई थी. राहुल ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वो ये जोश और उत्तेजना में बोल गए.

ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने लीक दस्तावेजों को वैध मानते हुए राफेल डील पर पुनर्विचार याचिका स्वीकार की थी। कोर्ट ने कहा था कि राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरह से पेश किया है। कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था।

इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था, हम यह स्पष्ट करते हैं कि राहुल गांधी ने इस अदालत का नाम ले कर राफेल सौदे के बारे में मीडिया और जनता में जो कुछ कहा उसे गलत तरीके से पेश किया। हम यह स्पष्ट करते हैं कि राफेल मामले में दस्तावेजों को स्वीकार करने के लिए उनकी वैधता पर सुनवाई करते हुए इस तरह की टिप्पणियां करने का मौका कभी नहीं आया।