खेल-खिलाड़ी

शिव कपूर ने राशिद को प्लेऑफ में हराकर जीता जीव मिल्खा गोल्फ खिताब
Posted Date : 16-Nov-2021 5:24:24 am

शिव कपूर ने राशिद को प्लेऑफ में हराकर जीता जीव मिल्खा गोल्फ खिताब

चंडीगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय विजेता शिव कपूर ने राशिद खान को प्लेऑफ में पराजित कर डेढ़ करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाला जीव मिल्खा आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया।
टूर्नामेंट में खिताब का फैसला लगातार चौथे वर्ष प्लेऑफ में हुआ। दुबई के रहने वाले कपूर (64-68-67-70), जो मूल रूप से दिल्ली के हैं, और दिल्ली के ही एक अन्य गोल्फर राशिद का चार राउंड का स्कोर 19 अंडर 269 रहा। कपूर और राशिद ने क्रमश: 70 और 68 का कार्ड खेला।
ओलम्पियन उदयन माने (69-68-67-67) को 17 अंडर 271 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान मिला। कपूर को चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में प्लेऑफ में मिली खिताबी जीत से 24,24,750 रुपये की पुरस्कार राशि मिली। राशिद को प्लेऑफ में पराजय मिलने के बाद 16,74,750 रुपये की उपविजेता पुरस्कार राशि से संतोष करना पड़ा।

हरियाणा के 12 खिलाडिय़ों को ध्यानचंद खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार
Posted Date : 15-Nov-2021 4:33:40 am

हरियाणा के 12 खिलाडिय़ों को ध्यानचंद खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार

चंडीगढ़ ,14 नवंबर । हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा ओलम्पिक और पैरालंपिक-2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2021 से आज खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में हरियाणा के 12 खिलाडिय़ों और चार प्रशिक्षकों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य लाईफ टाईम अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड और मेजर ध्यानचंद लाइफ़टाइम एचीवमेंट पुरस्कार मिला है। इनमें नीरज चोपड़ा, मनीष नरवाल, रवि कुमार दहिया और सुमित अंतिल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, वहीं हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले आठ खिलाड़ी खेल और स्पर्धा 2021 में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। ये योगेश कथूनिया, सुरेंद्र पालड, सिंहराज अधाना, सुमित कुमार, दीपक पूनिया, हरविंदर सिंह, मोनिका मलिक और संदीप को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है।
खेल और स्पर्धा 2021 में उत्कृष्ट कोचों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (आजीवन श्रेणी) में सरकार तलवार और आशान कुमार को सम्मानित किया गया है। द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी) में प्रीतम सिवाच को सम्मान मिला है। खेल और स्पर्धा 2021 में आजीवन उपलब्धियों के लिये सज्जन सिंह को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

नई जिम्मेदारी : एनसीए प्रमुख का पद संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण
Posted Date : 15-Nov-2021 4:33:22 am

नई जिम्मेदारी : एनसीए प्रमुख का पद संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण

नई दिल्ली ,14 नवंबर । भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के नए प्रमुख होंगे। रविवार को इसकी पुष्टि खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की। बीसीसीआई प्रमुख से मीडिया ने पूछा क्या लक्ष्मण एनसीए के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हां यह सही है। कुछ दिन पहले गांगुली ने लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट एकेडमी का अध्यक्ष बनने के लिए राजी किया था। लक्ष्मण एनसीए के पूर्व प्रमुख राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है।  भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि पूर्व क्रिकेटर आगे आकर भारतीय क्रिकेट के विकास में योगदान दें। इससे पहले वह भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ को इस पद के लिए मनाने में सफल रहे। लक्ष्मण को एनसीए का प्रमुख बनाने के लिए सिर्फ गांगुली नहीं, बल्कि सचिव जय शाह समेत कई बीसीसीआई अधिकारी चाहते थे कि वह राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष के रूप में काम करें। 
इससे पहले बीसीसीआई सूत्रों ने बात करते हुए कहा था कि लक्ष्मण एनसीए के प्रमुख बनेंगे या नहीं यह उनके फैसले पर निर्भर करेगा, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच खास रिश्ता है। द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही 17 नवंबर से टी-20 सीरीज से भारतीय टीम की हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका कार्यकाल साल 2023 तक होगा। 
भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा था कि वह भारत को आगे ले जाएंगे। उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा था कि उनके कार्यकाल में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उनकी विरासत को आगे ले जाने का काम करेंगे।

इंदिरा मैराथन में धावक दौडेंगे इलेक्ट्रानिक चिप के साथ
Posted Date : 13-Nov-2021 9:46:05 pm

इंदिरा मैराथन में धावक दौडेंगे इलेक्ट्रानिक चिप के साथ

प्रयागराज ,13 नवंबर। अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन में भाग लेने वाले धावक इस साल अपने पैर में इलेक्ट्रानिक चिप लगाकर दौड़ेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती 19 नवंबर को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इंदिरा मैराथन का यह 36वां संस्करण होगा।
उन्होने बताया कि इलेक्ट्रानिक चिप से धावकों के समय और दूरी का पता चल जाएगा। दौड़ शुरू होने से पहले सभी धावक चिप को पैर में पहनेंगे। मैराथन के प्रारंभिक स्थल पर एक विशेष प्रकार की मैट बिछाई जाएगी, जिसे पार करते ही चिप में समय और दूरी की गणना (काउंट डाउन) शुरू हो जायेगी।
तिवारी ने बताया कि इंदिरा मैराथन रूट पर विभिन्न स्थानों पर बने टर्निंग प्वाइंट एवं समाप्ति रेखा पर भी मैट बिछी रहेगी, जिसे पार करते ही आंकड़े दर्ज होते रहेंगे। मैराथन दौड़ पूरी करने के बाद धावकों को चिप वापस करनी होगी। जिसे बाद में कंप्यूटर से भी जोड़ कर धावक की दौड़ का पूरा लेखा जोखा उपलब्ध हो सकेगा। चिप की मदद से किसी भी धावक के आधे रास्ते में दौड़ छोडऩे या बीच से दौड़ में शामिल होने जैसे प्रयासों को नाकाम बनाया जा सकेगा।
उन्होने बताया कि खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाले इंदिरा मैराथन में अभी तक 35 धावकों ने अपना पंजीकरण कराया है। कोरोना के कारण वर्ष 2020 में इंदिरा मैराथन का आयोजन नहीं किया गया था। उन्होने बताया कि 17 और 18 नवंबर को धावकों को चेस्ट नंबर के साथ ही चिप भी दी जाएगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपये, द्वितीय एक लाख और तृतीय पुरस्कार 75 हजार रुपये दिये जाएंगे। इसके अलावा 11 खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दस-दस हजार रुपये दिए जाएंगे। मैराथन की दूरी पुरुष व महिला दोनों वर्गों दोनों के लिए एक समान 42.195 किलोमीटर होगी।
यह प्रतियोगिता 19 नवंबर को सुबह 6 बजे आनंद भवन से शुरू होगी। निर्धारित मार्गों से होते हुए धावक समापन स्थल मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में पहुंचेंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड का दौरा करेगी
Posted Date : 13-Nov-2021 3:54:02 am

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड का दौरा करेगी

वेलिंगटन,12 नवंबर । भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2022 में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के अंतर्गत न्यूजीलैंड में अगले साल पांच वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
छह मैचों की श्रृंखला नौ फरवरी को एकमात्र टी20 मैच के साथ शुरू होगी और 24 फरवरी को समाप्त होगी। विश्व कप न्यूजीलैंड में मार्च-अप्रैल में कराया जायेगा जिसे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था। 
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को घोषणा की, ‘‘ ‘वाइट फर्न्स’ (न्यूजीलैंड महिला टीम) आगामी विश्व कप (न्यूजीलैंड 22 साल में पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये भारत से छह मैचों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें एक टी20 मैच और पांच वनडे शामिल होंगे। ’’ 
भारत का अंतिम अंतरराष्ट्रीय दौरा इस साल सितंबर-अक्टूबर में आस्ट्रेलिया का रहा था जिसमें एक गुलाबी गेंद का टेस्ट भी शामिल था। 
न्यूजीलैंड किकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय टीम के खिलाफ श्रृंखला ‘वाइट फर्न्स’ की विश्व कप तैयारियों का अहम हिस्सा है। ’’ 
कार्यक्रम इस प्रकार है : 
नौ फरवरी : पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच, नेपियर 
11 फरवरी : पहला वनडे, नेपियर 
14 फरवरी : दूसरा वनडे, नेल्सन 
16 फरवरी : तीसरा वनडे, नेल्सन 
22 फरवरी : चौथा वनडे, च्ींसटाउन 
24 फरवरी: पांचवां वनडे, च्ींसटाउन 

रोहित, पंत और बुमराह को आराम, पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे रहाणे
Posted Date : 13-Nov-2021 3:53:46 am

रोहित, पंत और बुमराह को आराम, पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे रहाणे

नईदिल्ली,12 नवंबर । उप कप्तान अजिंक्य रहाणे कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली मुंबई में दूसरे टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने के लिये लौट आयेंगे।
नव नियुक्त टी20 कप्तान और नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के कार्यभार प्रबंधन नीति के अनुसार आराम दिया गया है। 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिये टीम से जुड़ जायेंगे और टीम की अगुआई करेंगे।
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ऑफ स्पिनर जयंत यादव के साथ टेस्ट टीम में वापसी की है। 
टेस्ट श्रृंखला से पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जायेगी। 
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।