खेल-खिलाड़ी

भारत ने कनाडा को 13-1 से पीटा
Posted Date : 26-Nov-2021 9:15:50 pm

भारत ने कनाडा को 13-1 से पीटा

भुवनेश्वर ,26 नवंबर । गत चैंपियन भारत ने कल फ्ऱांस से मिली हार के झटके से उबरते हुए कनाडा को यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गए जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के पूल बी मैच में 13-1 के बड़े अंतर से पीट दिया।
भारत की दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे कल फ्ऱांस से 4-5 से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उस हार का सारा गुस्सा भारतीय खिलाडिय़ों ने कनाडा पर निकाल दिया। भारत ने पहले हाफ में चार गोल और दूसरे हाफ में नौ गोल दागे। भारत की इस एकतरफा जीत में हुंदल अरिजीत सिंह ने तीन गोल दागे।
भारत ने मैच के तीसरे क्वार्टर तक 7-1 की मजबूत बढ़त बना ली थी। भारत ने उत्तम सिंह के तीसरे मिनट के गोल से बढ़त बना ली थी। कप्तान विवेक सागर प्रसाद ने आठवें मिनट में भारत की बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। संजय ने 17वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर भारत को तीन गोल से आगे कर दिया। मनिंदर सिंह ने 27वें मिनट में भारत का चौथा गोल दागा। कनाडा का मैच का एकमात्र गोल 30वें मिनट में क्रिस्टोफर तारदीफ़ ने किया।
भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में बदली हुई रणनीति के साथ खेलते हुए कनाडा की रक्षापंक्ति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। संजय ने 32वें मिनट में भारत का पांचवां, शारदानंद तिवारी ने 35वें मिनट में छठा,अरिजीत सिंह ने 40वें मिनट में सातवां और उत्तम सिंह ने 47वें मिनट में भारत का आठवां गोल दागा।
अरिजीत ने 50वें और 51वें मिनट में लगातार दो गोल कर स्कोर 10-1 पहुंचा दिया। उत्तम सिंह ने 53वें मिनट में भारत का 11वां और अभिषेक लाकड़ा ने 55वें मिनट में 12वां गोल किया। संजय ने 59वें मिनट में भारत का 13वां गोल दागा। भारत इस जीत के बाद अपने ग्रुप की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला पोलैंड से 27 नवम्बर को खेलना है।
दिन के अन्य मैचों में फ्ऱांस ने पोलैंड को 7-1 से पीटकर ग्रुप में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा। फ्ऱांस की जीत में कोरेन्टीन सेलियर ने तीन गोल दागे।
स्पेन ने पूल सी में अमेरिका को एकतरफा अंदाज में 17-0 के बड़े अंतर से पीट दिया। स्पेन की इस शानदार जीत में गेरार्ड क्लैप्स ने चार गोल और एडवर्ड डी इग्नेसियो सीमा ने तीन गोल दागे।

हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के ओपनिंग मैच में बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात
Posted Date : 26-Nov-2021 3:25:03 am

हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के ओपनिंग मैच में बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात

भुवनेश्वर ,25 नवंबर । पूल ए की टीमों बेल्जियम और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 का आगाज हुआ।
भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में सुबह खेले गए टूर्नामेंट के इस ओपनिंग मैच में बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हरा कर जीत के साथ अपना खाता खोला। बेल्जियम ने शुरुआत से मैच में पकड़ और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। परिणामस्वरूप टीम को सातवें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे रोमन डुवेकोट ने गोल में दागा और टीम को 1-0 से शुरुआती बढ़त दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि वापसी की और 15वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर बनाया। जैक्स वैन टोंडेर ने इस मौके को भुनाया और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर टीम की 1-1 से बराबरी कराई, लेकिन इसके बाद बेल्जियम ने मैच को एकतरफा बना दिया। खिलाडिय़ों ने लगातार गोल दागे और दक्षिण अफ्रीकाई टीम को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया।
चुस्त स्ट्राइकर नेल्सन ओनाना 24वें मिनट में गोल दाग कर टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई जो बाद में बढ़ती ही चली गई। इसके बाद टीम को शुरुआती बढ़त दिलाने वाले रोमन ने 45वें मिनट में एक और गोल दागा और बढ़त को 3-1 किया। फिर आखिरी मिनटों में अर्नो वैन डेसेले और रिक वैन क्लेननब्रुगेल ने दो गोल दाग कर मैच को शानदार तरीके से समाप्त किया। दोनों ने क्रमश: 55वें और 58वें मिनट में गोल किए।
आज के अन्य तीन मैचों में जर्मनी ने पाकिस्तान को 5-2, पोलैंड ने कनाडा को 1-0 और मलेशिया ने चिली को 2-1 से हराया। भारतीय हॉकी टीम आज रात आठ बजे फ्रांस के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली
Posted Date : 26-Nov-2021 3:24:45 am

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए विराट कोहली

दुबई ,25 नवंबर । भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोडऩे वाले विराट कोहली आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज से आराम लेने के बाद विराट रैंकिंग में तीन पायदान खिसकर 11वें नंबर पर आ गए हैं। इस बीच इस सीरीज में 49 गेंदों पर 65 रन की शानदार मैच विजयी पारी खेलने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल एक स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा टी-20 टीम के स्थाई कप्तान चुने गए रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न टी-20 सीरीज में तीन पारियों में 159 रन बनाने, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं, की बदौलत दो स्थानों की छलांग के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो दीपक चहर को काफी फायदा हुआ है। वह 19 स्थानों की छलांग के साथ 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑलराउंडर्स रैंकिंग में वह 83 पायदान की छलांग के साथ 163वें स्थान पर पहुंचे हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी रैंकिंग में पांच स्थानों के फायदे से 19, जबकि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन 129 स्थानों के लाभ के साथ 92 और अक्षर पटेल 160 स्थानों की छलांग के साथ 112 नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस बीच न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में क्रमश: 70, 31 और 51 रनों की पारी की बदौलत शीर्ष 10 में वापसी की है। वह अब बल्लेबाजों की सूची में 10वें नंबर पर आ गए हैं। उनके टीम के साथी मिचेल सेंटनर ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार किया, वह 10 स्थानों के फायदे के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर आ गए हैं।

स्वदेश लौटते ही बुरी तरह फंसे क्रिकेटर हार्दिक पड्या , कस्टम विभाग ने जब्त की 5 करोड़ की 2 घडिय़ां
Posted Date : 16-Nov-2021 9:16:02 pm

स्वदेश लौटते ही बुरी तरह फंसे क्रिकेटर हार्दिक पड्या , कस्टम विभाग ने जब्त की 5 करोड़ की 2 घडिय़ां

नई दिल्ली ।  हार्दिक पंड्या इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। न तो उनका बल्ला चल रहा है और न ही उनके दिन। यूएई में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बाद भारत लौट रहे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया, उनके पास से दो महंगी घडिय़ां मिली थीं। जब अधिकारियों नें पांड्या से घडिय़ों के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अधिकारियों का कहना है कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या घडिय़ों का बिल भी नहीं दिखा पाए, जिसके बाद विभाग ने दोनों घडिय़ों को जब्त कर लिया। दोनों कलाई घडिय़ों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हार्दिक की इन 2 घडिय़ों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। 
हार्दिक के पास इन घडिय़ों का बिल नहीं था और उन्होंने घडिय़ों को डिक्लेयर भी नहीं किया था। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घडिय़ां जब्त की हैं।
हार्दिक पांड्या का रिएक्शन आया सामने
हार्दिक पांड्या ने ट्वीट कर सफाई दी है। उन्होंने लिखा, 15 नवंबर की सुबह दुबई से मुंबई पहुंचने पर मैं खुद दुबई से जो सामान खरीदकर लाया था, उसकी कस्टम ड्यूटी चुकाने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम काउंटर पर गया था। मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। मैंने खुद को सारे सामान की जानकारी एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को दी है। पांड्या ने आगे लिखा, कस्टम डिपार्टमेंट ने मुझसे सभी दस्तावेज मांगे हैं। वो फिलहाल, सही ड्यूटी का मूल्यांकन करने में जुटे हैं। मैं पूरी ड्यूटी भरने को तैयार हूं और सोशल मीडिया पर जो घड़ी की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है, वो गलत है। घड़ी 1.5 करोड़ रुपए की है। हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप में गेंद और बल्ले के साथ बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और पांच मैचों की तीन पारियों में 69 रन ही बना पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया है। हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया गया है। 
वेंकटेश अय्यर ने टी-2021 के 10 मैचों में 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। दाएं हाथ के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड शानदार है। वेंकटेश अय्यर ओवरऑल टी20 क्रिकेट के 48 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं। वेंकटेश अय्यर 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 5.50 की इकोनॉमी से 10 विकेट ले चुके हैं। वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखा दिया कि वह हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।   
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 21 नवंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 25 नवंबर से 7 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली है। बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसको भारत साल 2003 से आज तक टूर्नामेंट्स में नहीं हरा पाया है। 

वार्नर आईपीएल-2022 की नीलामी में सबसे ज्यादा मांग वाले खिलाड़ी होंगे : गावस्कर
Posted Date : 16-Nov-2021 9:15:36 pm

वार्नर आईपीएल-2022 की नीलामी में सबसे ज्यादा मांग वाले खिलाड़ी होंगे : गावस्कर

नई दिल्ली  । क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में अपनी सफलता के बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल-2022 की नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाडिय़ों में से एक होंगे। वार्नर का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन में एक अप्रभावी रन था और आकर्षक टूर्नामेंट के दुबई फेज के उत्तरार्ध में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा उन्हें बाहर कर दिया गया था। इंडिया लेग के दौरान उनसे कप्तानी छीन ली गई थी।
हालांकि, वार्नर टी20 विश्व कप में सात पारियों में 48.16 के औसत से 289 रन के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। उन्होंने सुपर 12 फेज के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 65 रनों की पारी खेली। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 89 और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की पारी ने उनकी टीम को वैश्विक गौरव के शिखर पर पहुंचा दिया। फाइनल में उनका 53 रन मिशेल मार्श (नाबाद 77) के लिए सही सहयोग साबित हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का ताज हासिल करने के लिए कुल 173 रनों का पीछा किया।
गावस्कर ने कहा कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद अगले साल उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला करता है, तो बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मोटी रकम मिलेगी।
गावस्कर ने कहा, निश्चित रूप से (मांग किए गए खिलाडिय़ों में से वह एक होंगे)। यह मत भूलें कि दो नई टीमें भी हैं। उनके पास अनुभव है, उनमें नेतृत्व के गुण भी हैं। वह मैदान पर बहुत ऊजार्वान होते हैं। वह निश्चित रूप से दो नई टीमों या किसी अन्य टीम द्वारा वांछित लोगों में शीर्ष पर होंगे, क्योंकि ऐसा नहीं लगता कि सनराइजर्स उन्हें बरकरार रखने जा रही है।
ऐसी भी खबरें थीं कि आईपीएल-2021 के आखिरी कुछ लीग खेलों में बेहतर प्रदर्शन से पहले वार्नर को यूएई के स्टेडियमों में टीम के साथ जाने की अनुमति नहीं थी।
इस पर, पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो इस बारे में कुछ कहना थोड़ा मुश्किल है। उन्हें होटल में बैठा दिया गया, जबकि कुछ सामान्य खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में भी नहीं आने लायक थे, मैदान पर थे। .. फॉर्म की कमी के अलावा और भी बहुत कुछ रहा होगा।
गावस्कर ने कहा, जहां तक ऑस्ट्रेलिया का सवाल है, मुझे लगता है कि वे शायद कह रहे हैं कि इस विश्व कप में हमने जो प्रदर्शन देखा है, उसके लिए इस तरह की चीज की जरूरत थी।

बीसीसीआई चार दिसंबर की एजीएम के दौरान नियुक्त करेगा लोकपाल
Posted Date : 16-Nov-2021 5:24:43 am

बीसीसीआई चार दिसंबर की एजीएम के दौरान नियुक्त करेगा लोकपाल

नयी दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आगामी चार दिसंबर को होने वाली अपनी 90वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लोकपाल की नियुक्ति करेगा।
क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से ई-मेल के जरिए भेजे गए पत्र में राज्य क्रिकेट संघों को एजीएम के एजेंडे की जानकारी दी गई है, जिसमें लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति प्रमुख बिंदुओं में से एक है। दरअसल बीसीसीआई में वर्तमान में लोकपाल नहीं हैै, जबकि यह एक संवैधानिक आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डीके जैन हाल तक लोकपाल थे, लेकिन उनका कार्यकाल कुछ महीने पहले समाप्त हो गया था। उनके स्थान पर अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है और न ही उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। पत्र में एजीएम का स्थान कोलकाता होने की भी पुष्टि की गई है।
समझा जाता है कि एजेंडे के आइटम पांच में एक दिलचस्प बिंदु ‘चयनकर्ताओं की नियुक्ति पर अपडेट करना’ है। दिलचस्प बात यह है कि कोई भी चयनकर्ता अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने वाला है। चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति के सभी पांचों सदस्यों के कार्यकाल को पूरा होने में कम से कम एक वर्ष बचा है।