खेल-खिलाड़ी

रामकुमार रामनाथन ने जीता पहला एटीपी चैलेंजर खिताब
Posted Date : 01-Dec-2021 4:11:59 am

रामकुमार रामनाथन ने जीता पहला एटीपी चैलेंजर खिताब

मनामा  । भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने यहां एटीपी80 मनामा टूर्नामेंट में रूस के एवगेनी कार्लोवस्की को हराकर अपना पहला एटीपी चैलेंजर एकल खिताब जीता।
टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त रामनाथन ने कार्लोवस्की को 68 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। रामनाथन ने युगल स्पर्धा में अर्जुन काधे के साथ चुनौती दी, लेकिन उन्हें सेमीफाइनल में नूनो बोर्गेस और फ्रांसिस्को कैब्रल की पुर्तगाली जोड़ी से 6-3, 1-6, 10-7 से हार का सामना करना पड़ा।
उन्होंने टूर्नामेंट के पहले दौर में यूक्रेन के व्लादिस्लाव ओरलोव, दूसरे दौर में क्रोएशिया के ड्यूज अजदुकोविक को हराया, जबकि चर्टर फाइनल में पुर्तगाल के गोंकालो ओलिवेरा को पछाड़ा और सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के जे क्लार्क को पराजित किया।
उल्लेखनीय है कि 27 वर्षीय रामनाथन 2009 में पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बने थे और तब से उन्होंने छह बार चैलेंजर फाइनल खेला, लेकिन हर बार हार का सामना किया। उन्होंने इस साल जुलाई में कैरी चैलेंजर्स में आखिरी चैलेंजर फाइनल खेला था।
अपनी पहली एटीपी चैलेंजर्स खिताब जीत के साथ रामनाथन ने 80 रैंकिंग अंक अर्जित किए हैं। 186 की एटीपी विश्व रैंकिंग के साथ वह अब सर्वोच्च रैंक वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमित नागल को पीछे छोड़ दिया है जो क्रमश: 215वें और 219वें स्थान पर हैं।

पहला टेस्ट : न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट गिरा, रास टेलर पगबाधा आउट, भारत जीत से 6 विकेट दूर
Posted Date : 30-Nov-2021 4:15:30 am

पहला टेस्ट : न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट गिरा, रास टेलर पगबाधा आउट, भारत जीत से 6 विकेट दूर

कानपुर। न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन लंच तक भारत के हाथ निराश ही लगी मगर लंच के बाद ही टीम इंडिया के भाग्य ने पलटी खायी। चायकाल तक भारतीय गदबाजों ने न्यूज़ीलैंड के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया। चाय से पहले रविंद्र जडेजा ने न्यूज़ीलैंड को चौथा झटका दे दिया। जडेजा ने रास टेलर को अपने जाल में फंसाया और टेलर पगबाधा आउट हो गये। टेलर के आउट होते ही भारत की जीत के आसार बढ़ गये हैं। वहीं लंच के बाद आते ही उमेश यादव के बाउंसर पर विलियम सोमरविली ने पुल खेला पर पंजाब के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने सीमारेखा के पास शानदार कैच लपककर उसे पैवेलियन भेज दिया। उस समय बोर्ड पर 79 का स्कोर था। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन क्रीज़ पर आये और टाम लैथम के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया। अगले करीब 20 ओवर तक भारत को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद अश्विन की टर्न और नीची रहती गेंद पर लैथम गलती कर बैठे और बाहर जाती गेंद को विकेट पर खेल दिया और बोल्ड हो गये। भारत को 118 रन पर तीसरी सफलता हाथ लगी। न्यूजीलैंड 284 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। चायकाल तक न्यूज़ीलैंड ने 4 विकेट खोकर 125 रन बटोर लिये थे।
इससे पहले समरविले और टॉम लैथम ने लंच से पहले भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी। ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी इस पिच पर टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसी गेंदबाजी नहीं कर सके। ईशांत पहले स्पैल में बिल्कुल लय में नजर नहीं आये।

कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे के बीच भारत ए का सामना दक्षिण अफ्रीका ए से
Posted Date : 30-Nov-2021 4:15:04 am

कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे के बीच भारत ए का सामना दक्षिण अफ्रीका ए से

ब्लोमफोंटेन । कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के खतरे के बीच भारत ए टीम मंगलवार से शुरू हो रहे दूसरे अनधिकृत टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी तो सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश में जुटे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की छाप छोडऩा चाहेंगे ।
पहला चार दिवसीय टेस्ट पिछले सप्ताह खराब मौसम के कारण ड्रॉ रहा । इस बीच कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है । 
इसी वजह से नीदरलैंड ने जोहानिसबर्ग में होने वाले आखिरी दो वनडे नहीं खेलने का फैसला किया । भारत ए टीम हालांकि यहां बायो बबल में रूकी है । मैच दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं और भारत की सीनियर टीम भी नौ दिसंबर को यहां सात सप्ताह के दौरे पर आ रही है । 
हालात बिगडऩे पर हालांकि दौरा रद्द हो सकता है जिसमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेले जाने हैं । 
भारत ए के खिलाडिय़ों को हालांकि महामारी के बारे में सोचने की बजाय पूरा फोकस क्रिकेट पर रखना होगा । पहले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अभिमन्यु ईश्वरन ने शतक जमाया जबकि कप्तान प्रियांक पांचाल ने 96 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 509 (पारी घोषित) के जवाब में चार विकेट पर 308 रन बनाये । आखिरी दिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका । 
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने 48 रन बनाये और वह एक बार फिर अच्छी पारी खेलना चाहेंगे । न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हनुमा विहारी 25 रन ही बना सके और अब लय हासिल करना चाहेंगे । 
भारत की गेंदबाजी चिंता का सबब है क्योंकि मेजबान टीम ने रनों का अंबार लगा दिया था । नवदीप सैनी और अर्जन नागवासवाला को दो दो विकेट मिले जबकि उमरान मलिक एक ही विकेट ले सके । स्पिनरों में राहुल चाहर ने 125 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन के गौतम और बाबा अपराजित नाकाम रहे । 
मेजबान के लिये पीटर पालन (163) और टोनी डे जोर्जी (117) ने शतक जमाये जबकि जे स्मिथ, एस केशिले और जॉर्ज लिंडे ने अर्धशतक बनाये । गेंदबाजी में कोई खास प्रभावित नहीं कर सका। 
टीमें : 
भारत ए : प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी साव, हनुमा विहारी, अर्जन नागवासवाला, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, के गौतम, बाबा अपराजित, राहुल चाहर, ईशान पोरेल, सौरभ कुमार, उमरान मलिक, उपेंद्र यादव । 
दक्षिण अफ्रीका ए : पीटर मालन (कप्तान) डोमिनिक हेंडरिक्स, रेनार्ड वान टोंडेर, जैसन स्मिथ, टोनी डे जोर्जी, सारेल एरवी, सेनुरान मुथुस्वाम, जॉर्ज लिंडे, मार्को जांसेन, मिगाएल प्रिटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले, बूरान हेंडरिक्स, लुथो सिपामाला, ग्लेनटोंन एस । 

मिताली और झूलन को आराम, विश्व कप के लिए दावा पेश करेंगी 60 महिला क्रिकेटर
Posted Date : 28-Nov-2021 1:52:47 pm

मिताली और झूलन को आराम, विश्व कप के लिए दावा पेश करेंगी 60 महिला क्रिकेटर

नई दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफ़ी के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चार टीमों का यह टूर्नामेंट चार से नौ दिसंबर के बीच विजयवाड़ा में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए सीनियर खिलाडिय़ों मिताली राज, झूलन गोस्वामी, और महिला बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलीं आठ में से सात खिलाडिय़ों को आराम दिया गया है।
इस बार इस टूर्नामेंट में तीन की जगह चार टीमें खेलेंगी। अगले साल न्यूज़ीलैंड में होने वाले विश्व कप से पहले बोर्ड कई नए युवा प्रतिभाओं को सीनियर स्तर पर मौक़ा देना चाहता है। महिला बीबीएल में खेलीं राधा यादव एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं, जो ऑस्ट्रेलिया से लौट कर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। उन्हें टी20 विशेषज्ञ माना जाता है और वह वन डे टीम के लिए अपना दावा करना चाहती हैं। बीबीएल में भाग लेने वाली अन्य सात खिलाडिय़ों को यह विकल्प दिया गया था कि वह इस टूर्नामेंट में खेलें या नहीं, क्योंकि वे जून-जुलाई के इंग्लैंड दौरे से लगभग लगातार ही बबल में थीं।
स्नेह राणा, तानिया भाटिया, शिखा पांडे और पूजा वस्त्रकर को क्रमश: इंडिया ए, बी, सी और डी टीमों का कप्तान बनाया गया है। प्रत्येक टीम में कुल 15 खिलाड़ी हैं।
चारों टीमें इस प्रकार हैं 
इंडिया ए, स्नेह राणा (कप्तान), शिवली शिंदे, लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, झांसी लक्ष्मी, यास्तिका भाटिया, सुश्री दिव्यदर्शनी, महक केसर, बी. अनुषा, एस.एस. कलाल, गंगा.डब्ल्यू, डी.डी. कसात, रेणुका सिंह और सिमरन दिल बहादुर
इंडिया बी, तानिया भाटिया (कप्तान), अंजू तोमर, रिया चौधरी, पलक पटेल, शुभा सतीश, हरलीन देओल, हुमैरा काज़ी, चंदू वी राम, राशि कनौजिया, जी. तृषा, सौम्या तिवारी, मेघना सिंह, 
सरला देवी, साइमा ठाकुर और राम्याश्री
इंडिया सी, शिखा पांडे (कप्तान), मुस्कान मलिक, श्वेता वर्मा, शिप्रा गिरी, तरन्नुम पठान, आरती देवी, राधा यादव, सी. प्रत्यूषा, अनुष्का शर्मा, काशवी गौतम, प्रियंका गरखेड़े, आरआर साहा, धारा गुर्जर, प्रिया पुनिया और ऐश्वर्या
इंडिया डी, पूजा वस्त्रकर (कप्तान), अमनजोत कौर, इंद्राणी रॉय, के. प्रत्यूषा, एस. मेघना, दिव्या जी, आयुषी सोनी, कनिका आहूजा, कीर्ति जेम्स, राजेश्वरी गायकवाड़, संजुला नाइक, मोनिका पटेल और अश्विनी कुमारी

अक्षर के पंजे से 296 पर सिमटा न्यूजीलैंड, तीसरे दिन भारत को मिली 49 रन की बढ़त
Posted Date : 28-Nov-2021 4:42:13 am

अक्षर के पंजे से 296 पर सिमटा न्यूजीलैंड, तीसरे दिन भारत को मिली 49 रन की बढ़त

कानपुर । लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (62 रन पर पांच विकेट) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (82 रन पर तीन) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन पर समेट दिया। इसी के साथ भारत के पास अब 49 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हो गई है। ग्रीन पार्क मैदान पर करिश्माई स्पिन गेंदबाजी करते हुए अक्षर ने टेस्ट करियर में एक पारी में चौथी बार पांच विकेट लिए। अक्षर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिल कर सुबह भारतीय टीम की वापसी कराई। न्यूजीलैंड ने आज बिना किसी नुकसान के 129 रन की अच्छी स्थिति से आगे खेलना शुरू किया। टॉम लाथम और विल यंग दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआती की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने 151 के स्कोर पर विल का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। विल 89 रन बना कर आउट हुए। सुबह के सत्र में कप्तान केन विलियम्सन के रूप में न्यूजीलैंड का एक और विकेट गिरा वह तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने और पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अक्षर ने किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर टिकने नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट लिए।अक्षर पटेल ने दोपहर के सत्र में तीन विकेट चटकाए और भारत को मैच में अच्छी स्थिति में खड़ा कर दिया। अक्षर ने दूसरी नई गेंद के साथ गेंदबाजी करते हुए रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स और टॉम लाथम को आउट किया। उन्होंने चाय के बाद टॉम ब्लंडेल और टिम साउदी का भी विकेट चटकाया। उनके साथ अनुभवी स्पिनर अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की और 42.3 ओवर में 82 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अश्विन ने विल यंग, काइल जैमिसन और विलियम सोमरविल को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से लाथम ने सर्वाधिक 95 रन बनाए। 

पंजाब का मान बढ़ा रहे अरायजीत सिंह; हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश से चुने गए इकलौते खिलाड़ी
Posted Date : 28-Nov-2021 4:41:52 am

पंजाब का मान बढ़ा रहे अरायजीत सिंह; हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश से चुने गए इकलौते खिलाड़ी

चंडीगढ़  । 24 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक  ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले पुरुष हाकी जूनियर वर्ल्ड कप में स्प्रिंग डेल स्कूल के पूर्व विद्यार्थी अरायजीत सिंह हुंदल अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. यह जानकारी पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ्यशश ्रश्चश्च के माध्यम से दी है। अपनी ्यशश पोस्ट के माध्यम से वह कहते हैं कि मजीठा विधानसभा क्षेत्र के पाखरपुर गांव के मेधावी युवा अरायजीत सिंह हुंदल ने अपने क्षेत्र समेत पूरे पंजाब को गौरवान्वित किया है। वह 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाले हॉकी जूनियर विश्व कप में भारतीय टीम के लिए खेलने वाले पंजाब के एकमात्र खिलाड़ी हैं। मैं भारतीय टीम और अरायजीत सिंह को इस विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। 
यह भी बता दें कि टीम इंडिया ने अपने से कमजोर रैंकिंग वाली कनाडा को एकतरफा मुकाबले में 13-1 के बड़े अंतर से हराया। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान भारत ने संजय और अरायजीत सिंह हुंदल की हैट्रिक के दम पर कनाडा को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मैच की बात करें तो भारत पूरे समय कनाडा पर हावी रहा। टीम को 11 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें उसने छह को गोल में तब्दील किया। भारत को अब अगला मुकाबला शनिवार को पोलैंड के खिलाफ खेलना है और उससे पहले मिली जीत से खिलाडिय़ों का मनोबल भी बढ़ेगा। भारत की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले भारतीय टीम को पहले मुकाबले में फ्रांस के हाथों 5-4 से हार का सामना करना पड़ा था। 
18 सदस्यीय भारतीय टीम में अरायजीत सिंह हुंदल के अलावा अन्य खिलाडिय़ों में शारदानंद तिवारी, प्रशांत चौहान, सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, मनिंदर सिंह, पवन, विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, उत्तम सिंह, सुनील जोजो, मनजीत, रबीचंद्र सिंह मोइरंगथेम, अभिषेक लाकड़ा, यशदीप सिवाच, गुरमुख सिंह, विवेक सागर और संजय शामिल हैं।