खेल-खिलाड़ी

सचिन, धोनी, कोहली के क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा, बेंगलुरु में खेलेंगे 400वां इंटरनेशनल मैच
Posted Date : 10-Mar-2022 2:27:53 pm

सचिन, धोनी, कोहली के क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा, बेंगलुरु में खेलेंगे 400वां इंटरनेशनल मैच

नई दिल्ली ,10 मार्च। भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 12 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाना है। यह मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास रहने वाला है। दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से खेले जाने वाला यह टेस्ट मैच रोहित के करियर का 400वां इंटरनेशनल मैच होगा। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाडिय़ों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 मैच पूरे कर लेंगे और वह ऐसा करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों की बात करें तो इस सूची में सचिन तेंदुलकर 664 मैचों के साथ टॉप पर हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोन ने 538,राहुल द्रविड़ 509,विराट कोहली 457, मोहम्म अजहरुद्दीन 433, सौरव गांगुली  424, अनिल कुंबले 403 और 
युवराज सिंह ने 402 मैच खेले हैं।
एक नजर रोहित शर्मा के करियर पर डालें तो उन्होंने अभी तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 3076, 9283 और 3313 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
भारत ने श्रीलंका को मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित एंड कंपनी की नजरें अब बेंगलुरु टेस्ट में श्रीलंका को मात सूपड़ा साफ करने पर होगी। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब रहता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधार सकता है। फिलहाल भारत 5वें स्थान पर है।

वुमेन वल्र्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज ने पहली बार इंग्लैंड को हराया
Posted Date : 09-Mar-2022 1:22:40 pm

वुमेन वल्र्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज ने पहली बार इंग्लैंड को हराया

नई दिल्ली  । वुमेन वल्र्ड कप 2022 का 7वां लीग मैच डुनेडिन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज की महिला टीम को शानदार जीत मिली। कैरेबियाई टीम ने इंग्लैंड की टीम को 7 रन से हराया है। इंग्लैंड की महिला टीम की इस वर्ल्ड कप में ये लगातार दूसरी हार है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में अपना लगातार दूसरा मैच जीतने में सफलता हासिल की है। वेस्टइंडीज की वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ ये पहली जीत है। इससे पहले खेले गए चार मैचों में कैरेबियाई टीम को हार ही मिली थी। इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कैरेबियाई टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, क्योंकि टीम को पहला झटका 84 रन के कुल स्कोर पर लगा था। हालांकि, इसके बाद टीम के चार विकेट 98 रन पर गिर चुके थे। इसके बाद फिर से टीम के लिए एक बड़ी साझेदारी हुई और वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 225 रन बनाए। 
वेस्टइंडीज के लिए 80 गेंदों में 66 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज शैमीन कैंपबेले ने खेली, जबकि 49 रन बनाकर चीडीन नेशन नाबाद रहीं। 45 रन ओपनर हीली मैथ्यूज ने बनाए और डीनड्रा डोटिन 31 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड की तरफ से 3 विकेट सोफी एक्लेस्टोन को मिले, जबकि एक विकेट नैताली स्कीवर को मिला। उधर, 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इसके बाद अंतराल पर विकेट गिरते चले और टीम के हाथ से मैच फिसलता चला गया। 
एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम पलटवार कर सकती है, लेकिन कैरेबियाई टीम ने दमदार खेल दिखाया और वुमेंस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा मैच रोमांचक अंदाज में जीता। इंग्लैंड ने 47.4 ओवर खेलकर 218 रन के स्कोर पर अपने सभी विकेट खो दिए और मैच 7 रन से गंवा दिया। इंग्लिश टीम की वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ये दूसरी हार है। इससे पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात झेलनी पड़ी थी। इस मैच की बात करें तो टैमी ब्यूमाउंट ने 46 रन बनाए, जबकि 38 रन सोफिया डंकली ने बनाए। 33 रन डेनियल व्याट के बल्ले से निकले। वेस्टइंडीज के लिए शमिलिया कोनेल ने 3 विकेट चटकाए।  हीली मैथ्यूज और अनीसा मोहम्मद को दो-दो विकेट मिले।

वार्न के निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक
Posted Date : 06-Mar-2022 3:29:34 am

वार्न के निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक

नयी दिल्ली ।  ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन पर कई दिग्गजों ने दुख जताया है। भारत के अनिल कुंबले, वसीम जाफर और हरभजन सिंह ने वॉर्न के निधन पर गहरा शोक जाहिर किया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा इस पर यकीन करना मुश्किल है। पूरी तरह से स्तब्ध हूं, एक दिग्गज और दुनिया के सबसे महान खिलाडिय़ों में से एक, आप बहुत जल्दी चले गए। उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाएं।
हरभजन सिंह ने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं। मेरे हीरो भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मैं इस पर यकीन नकीन नहीं करना चाहता हूं। पूरी तरह से बिखर चुका हूं।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी शेन वॉर्न के निधन पर शोक जताते हुए लिखा दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की मौत से पूरी तरह स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार दोस्त और चाहने वालों के साथ हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई है। वॉर्न ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड क्रिकेट ने लिखा क्रिकेट के महान खिलाडिय़ों में से एक, एक दिग्गज, एक महान खिलाड़ी आपने क्रिकेट को बदल दिया।
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा मैं विश्वास नहीं कर सकता। महान स्पिनर सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शेन वॉर्न के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है। हमारे खेल के एक दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया है। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।

विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में बैटिंग करने उतरे
Posted Date : 05-Mar-2022 4:40:45 am

विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में बैटिंग करने उतरे

मोहाली  । भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव और रविंद्र जडेजा तथा तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ खेल रहा है। वहीं श्रीलंका टीम में केवल एक स्पिन गेंदबाज है। मयंक अग्रवाल ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है। श्रेयस अय्यर ने भी कानपुर में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक बनाने के बाद अपनी जगह बरकरार रखी है।
रहाणे और पुजारा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ हद तक अनुभवहीन हुआ है, इसलिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे विराट कोहली पर सबकी निगाहें रहेगी। इस मैच में कोहली के पास खुद को चमकाने का अच्छा मौका है, काफी समय से बड़े स्कोर नहीं बनाए हैं। खासकर जब टीम में रहाणे और पुजारा नहीं है, ऐसे में कोहली की भूमिका बढ़ जाती है। उनके बिना भारतीय टीम का मध्य क्रम कमजोर दिख रहा है लेकिन इस समय भारतीय टीम में खेल रहे नए चेहरों के पास खुद को साबित करने का मौका है।
भारतीय टीम में प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी तथा जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) शामिल हैं।
श्रीलंका के प्लेइंग इलेवन में दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पथुम निसानका, चरित असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, विश्व फर्नांडो, लसिथ एम्बुलडेनिया तथा लाहिरु कुमारा शामिल हैं।

क्रिकेट जगत को बड़ा झटका, दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श ने दुनिया को कहा अलविदा
Posted Date : 05-Mar-2022 4:40:08 am

क्रिकेट जगत को बड़ा झटका, दिग्गज क्रिकेटर रोड मार्श ने दुनिया को कहा अलविदा

ब्रिसबेन । आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रोड मार्श का निधन हो गया है। उन्हें एक हफ्ता पहले क्वीन्सलैंड में धर्मार्थ कार्यों के लिए पैसा जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। मार्श 74 बरस के थे। स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हॉल आफ फेम ने शुक्रवार को पुष्टि की कि आस्ट्रेलिया के लिए 1970 से 1984 के बीच 96 टेस्ट खेलने वाले मार्श का एडीलेड के अस्पताल में निधन हो गया।
एक समय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक 355 शिकार का रिकॉर्ड उनके नाम था जिसमें महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली की गेंद पर किए 95 शिकार भी शामिल थे। वह आस्ट्रेलिया के लिए 92 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले। उन्होंने फरवरी 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श टेस्ट क्रिकेट में शतक जडऩे वाले पहले आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर थे। उन्होंने अपने करियर में तीन टेस्ट शतक जड़े।
मार्श आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमियों के प्रमुख भी रहे। वह दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व कोचिंग अकादमी के पहले प्रमुख थे। उन्हें 2014 में आस्ट्रेलिया की चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया और वह दो साल तक इस पद पर रहे। मार्श को 1985 में स्पोर्ट आस्ट्रेलिया हाल आफ फेम में शामिल किया गया।
हाल आफ फेम के अध्यक्ष जॉन बरट्रेंड ने कहा कि मार्श बिना डर के अपनी बात रखते थे और उन्होंने युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को पहचाना। उन्होंने कहा, ‘‘मार्श ने काफी शिकार किए और कैच मार्श गेंदबाजी लिली टेस्ट क्रिकेट में दिखना आम बात थी। उन्होंने इतिहास रचा। वह जिनके साथ और जिनके खिलाफ खेले वे उनका सम्मान करते हैं। 

19 साल के भारतीय क्रिकेटर का कमाल, 72 घंटे तक की लगातार बैटिंग
Posted Date : 03-Mar-2022 4:18:35 am

19 साल के भारतीय क्रिकेटर का कमाल, 72 घंटे तक की लगातार बैटिंग

नईदिल्ली । सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड बनाने की कवायद में मुंबई के एक युवा क्रिकेटर सिद्धार्थ मोहिते ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताए। अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं। 19 साल के मोहिते ने पिछले सप्ताह के आखिर में 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। विराग माने पुणे के रहने वाले हैं।
मोहिते ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा। यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं। कोविड-19 के बाद लगे लॉकडाउन के चलते मेरे करियर के दो अच्छे साल चले गए जो बड़ा नुकसान है, इसलिए मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए और अचानक से मेरे मन में यह ख्याल आया तब मैंने कई एकेडमी और कोच से संपर्क किया।
मोहिते को उनके इस प्रयास में उनके कोच ज्वाला सिंह ने मदद की। ज्वाला सिंह युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के कोच हैं। मोहित ने इनके बारे में कहा कि हर कोई मेरे लिये मना कर रहा था। इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं। उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया।
गेंदबाजों का एक समूह मोहिते के सहयोग के लिए पूरे सत्र के दौरान उनके साथ रहा। नियमों के अनुसार बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का आराम ले सकता है। मोहिते की रिकॉर्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पास भेज दिये गये हैं।