खेल-खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा की कप्तानी में पहला ही मैच हारी सीएसके
Posted Date : 27-Mar-2022 11:55:09 am

रविंद्र जडेजा की कप्तानी में पहला ही मैच हारी सीएसके

नई दिल्ली  । आईपीएल 2022 के पहले ही मुकाबले में रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में सीएसके की बल्लेबाजी लडख़ड़ाती दिखी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने केकेआर के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 50 रन की नाबाद पारी खेली। इस आसान से लक्ष्य को केकेआर ने 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद ओस और नम पिच को लेकर बात की। पोस्ट मैच प्रजेंटेश में जडेजा ने कहा इस संस्करण में ओस महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। अगर आप टॉस जीतते हैं तो आप पहले गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे। पहले 6-7 ओवर में विकेट थोड़ा नम था और फिर दूसरी पारी में गेंद बैट पर अच्छी तरह से आ रही थी। हम खेल को गहराई तक ले जाने की कोशिश कर रहे थे। ओस को देखते हुए सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की।
चेन्नई के लिए बल्लेबाजी में जहां धोनी सफल साबित हुए वहीं गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 20 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। दोनों ही खिलाड़ी टीम को जीता नहीं पाए। 
इस मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी थोड़ी सुस्त नजर आई। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ जहां खाता भी नहीं खोल पाए, वहीं कॉन्वे 3 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उथप्पा ने तीन नंबर पर आकर जरूर 28 रनों की पारी खेल टीम को संभालना चाहा, मगर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर वह स्टंप आउट हो गए। जडेजा पर कप्तानी का दबाव साफ देखने को मिला। वह धोनी के साथ अंत तक क्रीज पर तो टिके रहे मगर उन्होंने 28 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली। जडेजा ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का भी लगाया था। सीएसके का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से 31 मार्च को है। 

दोहा में भारतीय टेबल टेनिस खिलाडिय़ों ने जीते दो पदक
Posted Date : 26-Mar-2022 2:56:45 am

दोहा में भारतीय टेबल टेनिस खिलाडिय़ों ने जीते दो पदक

दोहा । भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाडिय़ों जी साथियान और मनिका बत्रा के मिश्रित युगल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर डब्ल्यूटीटी प्रतियोगी में दो पदकों (एक रजत और एक कांस्य) के साथ अभियान समाप्त किया।
विश्व की नंबर सात भारतीय जोड़ी फाइनल में चेंग आई-चिंग और लिन युन-जू की विश्व की नंबर एक चीनी ताइपे (ताइवान) जोड़ी से 0-3 (4-11, 5-11, 3-11) से हार गई। मनिका और साथियान की जोड़ी ने तीसरी बार किसी टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रह कर अभियान समाप्त किया। इससे पहले उन्होंने बुडापेस्ट में डब्ल्यूटीटी प्रतियोगी और पिछले साल ट्यूनिस में रजत पदक जीता था।
उल्लेखनीय है कि पुरुष एकल में अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल ने बुधवार को करीबी सेमीफाइनल मैच में चीन के युआन लाइसेंस से 3-4 (5-11, 11-8, 6-11, 11-7, 11-5, 10-12, 9-11) से हारकर कांस्य पदक जीता।

स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया मुकाम, 5000 रनों का आंकड़ा किया पार
Posted Date : 23-Mar-2022 3:42:51 am

स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया मुकाम, 5000 रनों का आंकड़ा किया पार

नई दिल्ली । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। मंधाना ने ये उपलब्धि न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के एक लीग मैच के दौरान हासिल की। बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए ये टूर्नामेंट अब तक शानदार रहा है, जहां वे अब तक 250 से ज्यादा रन बनाने में सफल रही हैं। स्मृति मंधाना ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 22वें लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही 17वां रन पूरा किया तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाली महिला क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो गईं। इस मैच में स्मृति मंधाना ने कुल 30 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। मंधानी ईनिंग को बिल्ड करना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले आउट हो गईं।  
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2717 रन बना लिए हैं। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 325 रन बनाए हैं, जबकि 1971 रन उनके बल्ले से वुमेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले हैं। इस तरह उन्होंने 5 हजार रनों का आंकड़ा अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में हासिल कर लिया है। इससे पहले भारत के लिए ये उपलब्धि मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने हासिल की है।

पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को हुआ फायदा, वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में बदलेंगे समीकरण
Posted Date : 22-Mar-2022 3:26:11 am

पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को हुआ फायदा, वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में बदलेंगे समीकरण

नई दिल्ली । न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के लिए अभी तक सिर्फ एक टीम ने क्वालीफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान की टीम ने सोमवार 21 मार्च को खेले गए वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 20वें लीग मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया। पाकिस्तान की इस जीत से भारतीय टीम को फायदा हुआ है, क्योंकि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो गई है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम को वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 को पहली जीत मिली है। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल की रेस में कुछ ही फीसदी तक चांस बने हुए हैं। हालांकि, पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से मिली जीत के कारण भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना अब आसान हो गया है। भारतीय टीम अगर अपने अगले दो मैच जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 
इस मैच की बात करें तो ये मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर का हुआ था। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 89 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए चार विकेट निदा डार ने चटकाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए 27 रन डीनड्रा डॉटिन ने बनाए और 18 रन स्टीफनी टेलर ने बनाए। 12 रन की पारी एफी फ्लेचर ने खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। यही वजह थी कि टीम कम स्कोर बना पाई। 
उधर, 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन ओपनर मुनीबा अली ने 37 रन बनाए और फिर बाकी का काम कप्तान बिस्माह मारूफ ने ओमैमा सोहेल के साथ मिलकर पूरा किया। मारूफ ने 29 गेंदों में 20 और सोहेल ने 27 गेंदों में 22 रन बनाकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम अभी भी अंकतालिका में सबसे नीचे है, लेकिन पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है। 

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर महिला विश्व कप में पहली जीत दर्ज की
Posted Date : 15-Mar-2022 3:53:01 am

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर महिला विश्व कप में पहली जीत दर्ज की

हैमिल्टन,14 मार्च । सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन की 104 रन की पारी भी पाकिस्तान के काम नहीं आ सकी जिससे उसे पदार्पण करने वाली बांग्लादेशी टीम ने सोमवार को यहां नौ रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की।
जीत के लिये 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमीन ने पाकिस्तान को तेज शुरूआत करायी और पहले विकेट के लिये नाहिदा खान (43 रन) के साथ 91 रन की भागीदारी निभाने के बाद बिस्माह मरूफ (31 रन) के साथ भी 64 रन साझेदारी की।
अमीन की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तानी टीम लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी और उसने दो विकेट पर 183 रन बना लिये थे। लेकिन फाहिमा खातून (38 रन देकर तीन विकेट) ने जल्दी जल्दी तीन विकेट झटककर मैच का रूख ही बदल दिया। पाकिस्तान ने महज पांच रन के अंदर अपने पांच बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर सात विकेट पर 188 रन हो गया। इसके बाद पूरी टीम नौ विकेट पर 225 रन ही बना सकी।
खातून ने ओमेमा सोहेल (10), आलिया रियाज (शून्य) और फातिमा सना (शून्य) के विकेट चटकाये जबकि रूमाना अहमद ने निदा डार (शून्य) को आउट किया जिसके बाद शतक जडऩे वाली अमीन रन आउट हो गयीं और पाकिस्तान की उम्मीद भी समाप्त हो गयी। 
पहली बार महिला विश्व कप में खेल रही बांग्लादेश की टीम को अपने पहले दो मैचों में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था जबकि पाकिस्तान को अपने चौथे मैच में चौथी शिकस्त झेलनी पड़ी। साथ ही यह पाकिस्तान की महिला विश्व कप में लगातार 18वीं हार है। 
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने फरगना होक की 71 रन की पारी तथा शर्मिन अख्तर (44) और कप्तान निगार सुल्ताना (46) के उपयोगी योगदान से सात विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया। 
फरगना ने तीसरे विकेट के लिये सुल्ताना के साथ 96 रन की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश के स्कोर की नींव रखी जिससे टीम ने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खड़ा किया। 
सलामी बल्लेबाज शमिमा सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ने बांग्लादेश को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरूआत करायी लेकिन जैसे ही स्पिनरों को लगाया गया, चीजें बदल गयी। निदा डार ने शमिमा सुल्ताना को आउट कर दिया। 
बायें हाथ की स्पिनर नशरा संधू और लेग स्पिनर गुलाम फातिमा ने फिर कसी गेंदबाजी की जिसके बाद ओमेमा सोहेल ने दूसरी सलामी बल्लेबाज को आउट कर 20वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 79 रन कर दिया। 
निगार सुल्ताना और होक अब मैदान पर थीं लेकिन उन्हें स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में दिक्कत हो रही थी। 
पर धीरे धीरे दोनों ने 73 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और 37वें ओवर तक बांग्लादेश को 150 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। 
होक ने 89 गेंद में अपना पचासा पूरा किया लेकिन निगार सुल्ताना 40वें ओवर में फातिमा सना की गेंद पर आउट हो गयीं। 
संधू ने फिर तेजी से तीन विकेट चटकाये जिसमें 47वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो विकेट शामिल थे। इससे बांग्लादेश की टीम अंतिम ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी। 
संधू ने पहले रूमाना अहमद को 45वें ओवर में आउट किया। इसके बाद होक और फातिमा खातून को दो गेंद में पवेलियन भेजा जिससे बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर केवल 59 रन ही जोड़ सकी। 

दो बल्लेबाजों ने शतक और एक खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक, रणजी ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने बनाए 769 रन
Posted Date : 14-Mar-2022 4:59:16 am

दो बल्लेबाजों ने शतक और एक खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक, रणजी ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने बनाए 769 रन

नई दिल्ली   । रणजी ट्रॉफी 2021-22 का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच झारखंड और नागालैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में झारखंड की टीम ने नागालैंड के सामने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। यहां तक कि टीम अभी भी 750 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी ऑलआउट नहीं हुई है। झारखंड की टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक और एक बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोक दिया है और नागालैंड के सामने ये स्कोर काफी ज्यादा होगा। 
इस मैच में नागालैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। यहां तक कि अब दो दिन का खेल समाप्त हो गया है, लेकिन टीम अभी भी ऑलआउट नहीं हुई है। झारखंड की टीम ने अब तक 177 ओवर बल्लेबाजी की है और 769 रन बना लिए हैं। इसमें विराट सिंह और शाहबाज नदीम का शतक शामिल है, जबकि कुमार कुशाग्र ने नागालैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोका है। 
विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र ने 270 गेंदों में 37 चौके और 2 छक्कों की मदद से 266 रन बनाए, जबकि विराट सिंह ने 153 गेंदों में 13 चौके की मदद से 107 रन बनाए। इनके अलावा शाहबाज नदीम ने 223 गेंदों में 123 रन बनाए और वे दूसरे दिन के आखिर में नाबाद लौटे। माना जा रहा है कि झारखंड की टीम अब तीसरे दिन की सुबह नागालैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए न्योता देगी और अपनी पारी की घोषणा करेगी। हो भी सकता है कि आगे भी झारखंड बल्लेबाजी करे।