खेल-खिलाड़ी

आस्टे्रलिया ने सातवीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप का खिताब, इंग्लैंण्ड को 71 रन से दी मात
Posted Date : 04-Apr-2022 3:37:30 am

आस्टे्रलिया ने सातवीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप का खिताब, इंग्लैंण्ड को 71 रन से दी मात

क्राइस्टचर्च  । ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2022 के आखिरी मैच में 71 रन से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार महिला वल्र्ड कप अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने 2017 में यह खिताब हासिल किया था, लेकिन इस फाइनल मुकाबले में वे ऑस्ट्रेलिया के सामने नहीं टिक पाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में खेले सभी मैचों में जीत हासिल की थी। 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सेमीफाइनल में शतक लगाने वाली डेनियल वेट और टैमी ब्यूमोंटे का विकेट मेगल स्कट ने अपने ओवर में झटका। इसके बाद भी टीम के विकेट गिरते रहे और दूसरी छोर से निताली सिवर अपनी आक्रामक पारी को अंजाम देती रहीं। उन्होंने 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, लेकिन किसी बल्लेबाज ने उनके साथ लंबी साझेदारी नहीं निभाई। इंग्लैंड की पारी 44 ओवर में 285 रन पर सिमट गई। सिवर ने 148 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर अलाना किंग और जानेसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया था। सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने अपने आक्रामक बल्लेबाजी का बेहतरीन नजारा पेश करते हुए 170 रन की शतकीय पारी खेली। हीली को 41 रन पर जीवनदान मिला था जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें में 26 चौके लगाए। यह पुरुष और महिला विश्व कप फाइनल में दूसरा बड़ा स्कोर है। आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने विश्व कप 2003 के फाइनल में भारत के खिलाफ दो विकेट पर 359 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बताया स्विमिंग पूल
Posted Date : 03-Apr-2022 3:14:59 am

श्रेयस अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बताया स्विमिंग पूल

मुंबई  । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और पंजाब को 137 रन पर समेट दिया और तथा छह विकेट से जीत दर्ज कर ली। आईपीएल के 15वें सीजन में 7 मैचों में अब तक 6 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने दर्ज की है। मुंबई में शाम के टाइम काफी ओस होता है और इसलिए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है।
 कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी माना कि शाम को ओस के कारण स्कोर का बचाव करना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने साथ ही मुंबई की वानखेड़े पिच को स्विमिंग पूल जैसे बताया। अय्यर ने टॉस के समय कहा, हम स्वाभाविक तौर पर गेंदबाजी करना चाहेंगे। दूसरी पारी में यहां स्विमिंग पूल देखने को मिलता है। दूसरी पारी में स्वीमिंग पूल से अय्यर का मतलब ओस को लेकर था। मुंबई ने शाम को काफी ओस पड़ती है और ऐसे में गेंदबाजी आसान नहीं रह जाती है। 
मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन का स्कोर बनाया, जिसे कोलकाता ने रसल मसल की तूफानी पारी से 33 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत लिया। रसल ने केवल 31 गेंदों पर दो चौके और आठ छक्कों की मदद से 70 रनों की नाबाद पारी खेली। ओस के कारण दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को भी काफी मुश्किलें आती है। खासकर स्लो बॉल फेंकने में क्योंकि गेंद हाथ से फिसलने लगती है। आईपीएल 2022 के लीग मैच महाराष्ट्र में खेले जा रहे हैं और ऐसे में यहां टॉस हर मैच में महत्वपूर्ण रहने वाला है।

अर्जुन ने जीता 19वां दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट खिताब
Posted Date : 31-Mar-2022 4:10:41 am

अर्जुन ने जीता 19वां दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट खिताब

नईदिल्ली  । ग्रैंडमास्टर एवं नेशनल चैंपियन अर्जुन एरिगैसी ने कार्तिक वेंकटरमन के डिफेंस को बेधते हुए मंगलवार को यहां टिवोली गार्डन में संपन्न हुए 19वें दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट का शीर्ष खिताब जीता।
अर्जुन ने दिन की शुरुआत में फाइव-वे लीड और सर्वश्रेष्ठ टाईब्रेक के साथ कोई मौका नहीं छोड़ा। वह सिसिली नजडॉर्फ गेम में आक्रामक चाल के लिए गए। कार्तिक ने भले ही बीच के खेल में कुछ चुनौती पेश की, लेकिन युवा राष्ट्रीय चैंपियन ने कुछ शातिर चालों से आसानी से वापसी की और कार्तिक को हरा दिया।
अर्जुन को शीर्ष खिताब जीतने के लिए चार लाख रुपए की पुरस्कार राशि और एक शानदार ट्रॉफी सम्मान में दी गई। चेन्नई में आगामी शतरंज ओलंपियाड में मुख्य टीम के लिए वह निश्चित रूप से खतरनाक लग रहे हैं, क्योंकि उन्होंने लाइव एलो रेटिंग में 2675 के आंकड़े को पार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने काफी आसानी से कानपुर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी।
डी गुकेश, जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अर्जुन के साथ कांटे का मुकाबला किया, ने पिछले इवेंट के विजेता अभिजीत गुप्ता को एक लेवल एंडगेम से हराकर प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। गुकेश ने शतरंज की चाल निम्जो इंडियन के जरिए खेल को लेवल एंडगेम तक पहुंचाया, जबकि अभिजीत ने अनुचित जोखिम उठाया, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतिम दौर में अभिजीत ने गुकेश के खिलाफ ऐसी ही गलती की थी।
इस बीच हर्ष भरतकोटि ने एस पी सेथुरमन को हराकर टाईब्रेक में तीसरा स्थान हासिल किया। अर्जुन, गुकेश और हर्ष सभी ने 8.5 अंकों के साथ समाप्ति की।
दो साल के लंबे अंतराल के बाद शतरंज का यह कारवां अब भारत में निर्धारित तीन अंतरराष्ट्रीय चेस टूर्नामेंटों के आखिरी टूर्नामेंट के लिए अहमदाबाद जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली ओपन टूर्नामेंट अगले साल पुरस्कार राशि के साथ कई श्रेणियों में एक बहुत बड़ा आयोजन होगा। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव और दिल्ली शतरंत संघ के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने प्रतियोगिता के पहले दिन घोषणा की थी कि अगले साल पुरस्कार राशि के रूप में 1.25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

आईपीएल 2023 से 2027 तक के मीडिया अधिकारों के लिए बीसीसीआई ने जारी किया टेंडर
Posted Date : 31-Mar-2022 4:10:14 am

आईपीएल 2023 से 2027 तक के मीडिया अधिकारों के लिए बीसीसीआई ने जारी किया टेंडर

नईदिल्ली,30 मार्च । भारतीय क्रिकेेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2023 से 2027 सीजन तक के मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर जारी कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने निविदा प्रक्रिया के माध्यम से आईपीएल 2023 से 2027 सीजन तक के लिए मीडिया अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से टेंडर मंगाए हैं।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट में कहा,  मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने सीजन 2023-27 के लिए आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए टेंडर जारी कर दिया है। दो नई टीमों, अधिक मैचों, अधिक जुड़ाव और अधिक आयोजन स्थलों के साथ हम आईपीएल को नई और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं। 
शाह ने कहा,  मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस प्रक्रिया से न केवल राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि मूल्यों में भी वृद्धि होगी, जिससे भारतीय क्रिकेट को अत्यधिक लाभ होगा। निविदा दस्तावेज अब खरीद के लिए उपलब्ध है। आईपीएल इतिहास में पहली बार मीडिया अधिकारों की ई-नीलामी की जाएगी, जो 12 जून को होगी। 
पात्रता आवश्यकताओं सहित टेंडर को जमा करने की प्रक्रिया, प्रस्तावित मीडिया अधिकार पैकेज, दायित्व और निविदा प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत नियम और शर्तें निविदा के निमंत्रण (आईटीटी) में शामिल हैं जो 25 लाख रुपए के गैर-वापसी शुल्क के भुगतान पर उपलब्ध कराया जाएगा। आईटीटी दस्तावेजों को प्राप्त करने की प्रक्रिया अलग से सूचीबद्ध किया गया। आईटीटी को 10 मई तक खरीदा जा सकता है।
इच्छुक पार्टियों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आईटीटी की खरीद के लिए किए गए भुगतान का विवरण आईपीएलमीडियाराइट्स2022ञ्चबीसीसीआई.टीवी पर भेजना होगा। टेंडर भरने के इच्छुक किसी भी पार्टी को आईटीटी खरीदना आवश्यक है, हालांकि केवल आईटीटी में निर्धारित पात्रता मानदंडों और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों को पूरा करने वाले ही टेंडर भरने के लिए पात्र होंगे। बीसीसीआई अपने विवेक से किसी भी स्तर पर बोली प्रक्रिया को रद्द या संशोधित कर सकता है।

आईपीएल में खिलाडिय़ों के हटने पर रोक लगाने पर विचार कर रहा बीसीसीआई
Posted Date : 30-Mar-2022 4:33:20 am

आईपीएल में खिलाडिय़ों के हटने पर रोक लगाने पर विचार कर रहा बीसीसीआई

नई दिल्ली  । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक ऐसी नीति लाने पर विचार कर रहा है, जो खिलाडिय़ों को उचित कारण के बिना आईपीएल से बाहर होने से रोकेगी। बीसीसीआई ने यह कदम कुछ फ्रेंचाइजियों के इस संबंध में चिंता व्यक्त करने के बाद उठाया है।
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की हालिया बैठक में सदस्यों के बीच नीलामी में कम कीमत पर खरीदे जाने के बाद खिलाडिय़ों द्वारा टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की प्रवृत्ति (ट्रेंड) को रोकने के तरीकों पर बहस हुई थी।
जीसी के सदस्यों ने कहा था,  जीसी की फ्रेंचाइजियों के प्रति प्रतिबद्धता है, जो लीग के महत्वपूर्ण हितधारक हैं। वे काफी प्लानिंग के बाद एक खिलाड़ी के लिए बोली लगाते हैं, ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी छोटे-छोटे कारणों से नाम वापस ले लेता है तो उनकी कैल्क्यूलेशन बिगड़ जाती है। 
इस जानकारी से अवगत एक सूत्र ने कहा,  ऐसी व्यापक नीति नहीं होगी कि आईपीएल से बाहर होने वाले सभी खिलाडिय़ों को निश्चित वर्षों के लिए आईपीएल में आने से रोका जाएगा। इसे एक-एक मामले के हिसाब से लिया जाएगा और कार्रवाई शुरू होने से पहले कुछ शोध किया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या कारण सच में वास्तविक है या नहीं।
आम तौर पर चोट या अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को स्वीकार्य कारण माना जाता है, लेकिन हाल ही में कई खिलाड़ी अन्य कारणों से भी बाहर हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड एवं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी जेसन रॉय ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि वह परिवार के साथ चलिटी टाइम बिताना चाहते हैं और अपने खेल पर काम करना चाहते हैं, इसलिए आईपीएल से नाम वापस ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गुजरात ने उन्हें उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं एलेक्स हेल्स, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा उनके आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा गया था, ने कहा था कि उन्हें खुद को रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए। उन्होंने बायो-बबल थकान का भी हवाला दिया था।
वैसे देखा जाए तो आईपीएल में खिलाडिय़ों का बाहर होना कोई नई बात नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अतीत में कई बार ऐसा किया है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा विभिन्न नीलामियों में चुना गया था, लेकिन वह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हुए थे, हालांकि उन्होंने बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए 2022 की मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराया था।

मीराबाई चानू ने जीता बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड
Posted Date : 30-Mar-2022 4:31:49 am

मीराबाई चानू ने जीता बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड

नई दिल्ली  । टोक्यो ओलम्पिक में रजत पदक जीत कर इतिहास बनाने वाली भारतीय वेटलिफ़्टर साईखोम मीराबाई चानू को बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर के तीसरे संस्करण का विजेता घोषित किया गया है।
मीराबाई। ने 2021 में तब इतिहास रच दिया था जब वह टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली वेटलिफ़्टर बनीं थीं। अवॉर्ड जीतने के बाद मीराबाई ने बीबीसी का शुक्रिया अदा किया और कहा, मैं फि़लहाल अमेरिका में प्रशिक्षण ले रही हूं. इस साल होने वाले एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। एक बार फिर मैं बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमैन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड से नवाजऩे के लिए बीबीसी इंडिया को धन्यवाद देती हूं।
नई दिल्ली में इस पुरस्कार समारोह की मेज़बानी कर रहे बीबीसी महानिदेशक टिम डेवी ने कहा, मीराबाई चानू को बहुत बहुत बधाई। वह शानदार खिलाड़ी हैं और इस पुरस्कार की उचित विजेता हैं। बीबीसी के सौ साल पूरे होने के वर्ष में यहां नई दिल्ली में होना और इस मौक़े पर इतनी प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी को सम्मानित करना, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण हालात में इतना कुछ हासिल किया, बहुत शानदार है।  इस पुरस्कार समारोह में खेल, मीडिया, संस्कृति और राजनीतिक दुनिया की कई जानी मानी हस्तियां भी शामिल हुईं।