खेल-खिलाड़ी

पैरा पावरलिफ्टिंग में मनप्रीत, परमजीत ने जीता कांस्य
Posted Date : 17-Jun-2022 4:53:13 am

पैरा पावरलिफ्टिंग में मनप्रीत, परमजीत ने जीता कांस्य

प्योंगटाक  । भारत के पैरा भारोत्तोलक परमजीत कुमार और मनप्रीत कौर ने एशिया ओशियाना पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीते।
मनप्रीत ने महिलाओं के 41 किलो वर्ग में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास में 88 किलो भारोत्तोलन किया और उनका कुल भारोत्तोलन 173 किलो रहा।
पुरुषों के 49 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिये परमजीत ने दो राउंड में 160 और 163 किलो भारोत्तोलन किया, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
परमजीत पिछले साल नवंबर में जॉर्जिया में आयोजित पैरा भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पदक जीतकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गये थे। पुरुषों के 49 किलो वर्ग में हिस्सा लेते हुए उन्होंने 158 की लिफ्ट के साथ कांस्य पदक जीता था।

आईसीसी रैंकिंग में 23 वर्षीय ईशान का धमाका, 69 बल्लेबाजों को पछाड़ सीधा टॉप 10 में एंट्री
Posted Date : 17-Jun-2022 4:52:50 am

आईसीसी रैंकिंग में 23 वर्षीय ईशान का धमाका, 69 बल्लेबाजों को पछाड़ सीधा टॉप 10 में एंट्री

दुबई । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में 48 रन की जीत के बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की टी20 रैंकिंग में छलांग लगाई है। बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार, बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में ईशान किशन (23) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती तीन मुकाबलों में 164 रन बनाकर 68 पायदान की विशाल छलांग लगाई है। इशान 689 पॉइंट के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में सातवें नंबर के बल्लेबाज बन गये हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। वह 69 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए यहां पहुंचे हैं। बता दें इशान किशन इस सीरीज से पहले टॉप 10 तो क्या टॉप 60 बल्लेबाजों में भी नहीं थे लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अब ये बल्लेबाज टी20 में भारत की ओर से सबसे अच्छी रैंक वाला बल्लेबाज बन गया है।
इसी बीच, आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत के शीर्ष गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार का नाम 11वें स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रंखला में किफायती गेंदबाजी की बदौलत भुवी ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (635) के साथ सात पायदान छलांग लगाई है।
साथ ही तीसरे टी20 मुकाबले में 20 रन के बदले तीन विकेट झटक कर मैन ऑफ द मैच जीतने वाले युज़ी चहल भी 557 की रेटिंग के साथ चार पायदान छलांग लगाते हुए 26वें स्थान पर आ गये हैं। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंंबर एक गेंदबाज बन गये।
आईपीएल 2022 में आकर्षक प्रयास के बाद हेज़लवुड ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 9.50 की औसत से छह विकेट लिये।
इस हफ्ते की रैंकिंग के अनुसार हेज़लवुड 792 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि इंग्लैंड के आदिल रशीद 746 पॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। हेज़लवुड के साथी और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज़ एश्टन एगर ने तीन पायदान ऊपर छलांग लगायी है और वह 640 पॉइंट के साथ नौंवे स्थान पर आ गये हैं।

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी टॉप-10 में कायम
Posted Date : 15-Jun-2022 3:32:16 am

आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी टॉप-10 में कायम

नई दिल्ली  । स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी आईसीसी महिला वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में टॉप-10 में बनी हुई है। बैटिंग लिस्ट में मंधाना 669 रेटिंग प्वाइंट के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि झूलन गेंदबाजों की रैंकिंग में 663 अंकों के साथ टॉप-5 में बनी हुई हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लारा गुडॉल और कप्तान सुने लुस ने डबलिन में अपनी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के शुरुआती मैच में आयरलैंड पर नौ विकेट से जीत के बाद आईसीसी महिला वनडे प्लेयर्स रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। 
बाएं हाथ की बल्लेबाज गुडऑल नाबाद 32 रन बनाकर बल्लेबाजों में नौ पायदान ऊपर 58वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दूसरी ओर, ऑलराउंडर लुस ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 16 रन पर तीन विकेट हासिल किए और गेंदबाजों की सूची में सात स्थान आगे बढक़र 39वां स्थान हासिल किया।
इसके अलावा, गुडऑल के साथ 55 रन की अटूट साझेदारी करते हुए नाबाद 21 रन की पारी खेलने वाली सलामी बल्लेबाज एंड्री स्टेन ने मंगलवार को महिला खिलाड़ी रैंकिंग के नवीनतम साप्ताहिक अपडेट में संयुक्त-83वें स्थान पर जगह बनाई। आयरलैंड की नई गेंद की गेंदबाज जेन मैग्वायर चार पायदान के फायदे से संयुक्त 83वें स्थान पर हैं। डबलिन में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के पहले दो अंक हासिल कर लिए। चैम्पियनशिप की शुरुआती सीरीज में श्रीलंका पर 2-1 की जीत के बाद पाकिस्तान के पास वर्तमान में चार अंक जबकि श्रीलंका के पास दो अंक हैं।

लगातार दूसरी बार एएफसी एशियन कप में पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम
Posted Date : 15-Jun-2022 3:31:52 am

लगातार दूसरी बार एएफसी एशियन कप में पहुंची भारतीय फुटबॉल टीम

नई दिल्ली  । भारतीय फुटबॉल टीम ने लगातार दूसरी बार एएफसी एशियन कप में जगह बना ली है। एएफसी एशियन कप 2023 में खेला जाना है। फलस्तीन ने फिलीपीन्स के खिलाफ 4-0 से शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही भारत ने क्वॉलिफाई कर लिया। भारत ने क्वॉलिफायर्स में अफगानिस्तान को 2-1 से हराया था, जबकि कंबोडिया के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की थी। 
फलस्तीन की फिलीपीन्स पर जीत का मतलब है कि फलस्तीन ने ग्रुप में टॉप पर रहने के कारण 24 टीम के फाइनल्स के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया जबकि चार प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज होने के बावजूद फिलीपीन्स बाहर हो गया। छह क्वालीफाइंग ग्रुप में से केवल टॉप पर रहने वाली टीम ही सीधे क्वालीफाई करती हैं। इसके अलावा अपने ग्रुप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम को भी आगे बढऩे का मौका मिलता है।
भारत के ग्रुप डी में छह अंक हैं और वह गोल अंतर में हांगकांग से पीछे दूसरे स्थान पर है। उसने अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले ही क्वालीफाई कर लिया। यह पहला मौका है जबकि भारत ने लगातार दूसरी बाद एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। वह 2019 में ग्रुप लीग से बाहर हो गया है। भारत ने कुल मिलाकर पांचवीं बार - 1964, 1984, 2011, 2019 और अब 2023 में इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया।

भारत के दिग्गज एथलीट हरि चंद का निधन, एशियाई खेलों में जीते थे दो गोल्ड मैडल
Posted Date : 14-Jun-2022 4:09:42 am

भारत के दिग्गज एथलीट हरि चंद का निधन, एशियाई खेलों में जीते थे दो गोल्ड मैडल

होशियारपुर । खेल जगत के लिए बूरी खबर है। भारतीय पूर्व लंबी दूरी के धावक हरि चंद ने आज होशियारपुर में अंतिम सांस ली। उन्होंने एशियाई खेलों में डबल गोल्ड मेडल जीतने के साथ 2 ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 1 अप्रैल 1953 को जन्में हरि चंद लंबी दूरी के धावक थे, उनका जन्म पंजाब के होशियारपुर में ही हुआ था। हरिचंद भारत के उम्दा लंबी दूरी का धावकों में से एक थे। उन्होंने 1976 के ओलिंपिक में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 28.48.72 समय में 10000 मीटर की दूरी नापकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
1976 के ओलिंपिक में उनका बनाया नेशनल रिकॉर्ड 32 साल तक बरकरार रहा था। इस रेस में वो 8वें नंबर पर आए थे। हरि चंद ने इसके बाद 1980 के मास्को ओलिंपिक में मैराथन रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। लेनिन स्टेडियम में हुए इस रेस को उन्होंने 2.22.08 का वक्त निकालते हुए पूरा किया. इस रेस में वो 22वें नंबर पर रहे थे।
साल 1978 में थाइलैंड में हुए एशियन गेम्स में हरि चंद ने 2 इवेंट में हिस्सा लिया। इस एशियन गेम्स में उन्होंने 5000 मीटर और 10000 मीटर दोनों ही रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हरि चंद ने इन दोनों ही इवेंट को गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
भारतीय एथलेटिक्स में हरि चंद की पहचान एक अनसंग हीरो की रही है। उन्होंने सफलता तो अर्जित की पर वैसी सुर्खियां नहीं बटोर सके। वो भारत के एक उम्दा लंबी दूरी के धावकों में से एक रहे हैं। खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए हरि चंद को अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।

भारत में आईपीएल के एक मैच की वैल्यू 100 करोड़, नीलामी से अमेजन, गूगल और फेसबुक बाहर
Posted Date : 14-Jun-2022 4:06:15 am

भारत में आईपीएल के एक मैच की वैल्यू 100 करोड़, नीलामी से अमेजन, गूगल और फेसबुक बाहर

नई दिल्ली    । आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी स्पोर्टिंग प्रॉपर्टी बन चुकी है। आईपीएल और बीसीसीआई ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक, आईपीएल के नए मीडिया राइट्स की ई-नीलामी के बाद आईपीएल की प्रति मैच वैल्यू 100 करोड़ पार पहुंच गई है।
आईपीएल मीडिया राइट्स के लिए ई-नीलामी मुंबई में शुरू हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वर्ष 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स बेच रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी और डिजिटल अधिकार के लिए बोली 42 हजार करोड़ को पार कर चुकी है। आईपीएल के मैच की वैल्यू 100 करोड़ हो चुकी है। पिछली बार यह करीब 55 करोड़ रुपये थी। सोमवार को नीलामी शाम छह बजे तक चलेगी। नीलामी पूरी नहीं होने की स्थिति में मंगलवार को भी प्रक्रिया जारी रहेगी।
पिछले साल 35 करोड़ दर्शकों ने देखा आईपीएल
आईपीएल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों और डिज्नी + हॉटस्टार पर हुआ था। पिछले सीजन में लीग मैच की व्यूअरशिप 35 करोड़ (350 मिलियन) दर्शकों तक पहुंच गई थी।
नीलामी के लिए 12 कंपनियों ने टेंडर फॉर्म खरीदे थे। अब टेबल पर सात कंपनियां नीलामी में बोली लगाने के लिए मौजूद हैं। वायकॉम-रिलायंस, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी पिक्चर्स, जी ग्रुप, सुपरस्पोर्ट, टाइम्स इंटरनेट, फनएशिया नीलामी में भाग ले रही हैं। मीडिया राइट्स खरीदने वाली कंपनियों को 2023 से 2025 तक तीन सीजन में 74-74 मैच मिल सकते हैं। 2026 और 2027 में मैचों की संख्या 94 पहुंच सकती है।
अमेजन, गूगल और फेसबुक बाहर
स्टार के पास वर्तमान में मीडिया अधिकार हैं। उसे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार के लिए साथी बोलीदाताओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। स्टार के अलावा रिलायंस वायकॉम स्पोर्ट18, अमेजन, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, ऐप्पल इंक, ड्रीम 11 (ड्रीम स्पोर्ट्स इंक), सोनी ग्रुप कॉर्प, गूगल (अल्फाबेट इंक), फेसबुक और सुपर स्पोर्ट (दक्षिण अफ्रीका), फनएशिया, फैनकोड सहित कई कंपनियों ने टेंडर फॉर्म खरीदे। इनमें से अमेजन, गूगल और फेसबुक ने पहले ही नीलामी से हटने का फैसला कर लिया।
भारत के अलावा इन देशों में आईपीएल का प्रसारण
भारत के अलावा भारतीय उपमहाद्वीप के देशों जैसे श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मालदीव में आईपीएल के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास ही हैं। ये प्रसारण 7 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली में किया जाएगा।