खेल-खिलाड़ी

लोरेंजो सोनेगो को हराकर विंबलडन 2022 के चौथे दौर में पहुंचे राफेल नडाल
Posted Date : 04-Jul-2022 4:59:32 am

लोरेंजो सोनेगो को हराकर विंबलडन 2022 के चौथे दौर में पहुंचे राफेल नडाल

नईदिल्ली  । स्पेन के 22 बार के मेजर चैम्पियन राफेल नडाल ने शनिवार को विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया. नडाल ने तीसरे दौर के मुकाबले में 27वें नंबर के लोरेंजो सोनेगो पर 6-1, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. अब चौथे दौर में उनका सामना 21वें नबंबर के बोटिक वान डि जांड्शुल्प से होगा. दूसरी वरीयता के नडाल ने साल 2008 और 2010 में विबंलडन खिताब जीता है और अब तीसरी बार ये प्रतियोगिता जीतने के लिए प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं.
36 वर्षीय खिलाड़ी को तीसरे दौर में जगह बनाने के लिए लगातार चार-सेट से मैच जीतने की आवश्यकता थी और पिछले साल चौथे दौर में जगह बनाने वाले सोनेगो के खिलाफ कड़े मैच की उम्मीद थी.
हालांकि, तीसरे सेट के आठवें गेम में सर्विस छोडऩे तक नडाल को ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा. इस बीच सेंटर कोर्ट की छत बंद होने से उनका ध्यान संभवत: प्रभावित हुआ. लेकिन उन्होंने वापसी की और मैच जीता. 
वहीं निक किर्गियोस और चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास के बीच तीसरे दौर के मुकाबला काफी ‘शाब्दिक जंग’ से भरा रहा. इसमें गैर वरीयता प्राप्त किर्गियोस ने 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की और चौथे दौर में उनका सामना ब्रैंडन नाकाशिमा से होगा.
किर्गियोस पर पहले दौर के बाद एक दर्शक की ओर थूकने के लिये जुर्माना भी लगाया गया था. वो 2016 के बाद पहली बार आल इंग्लैंड क्लब के चौथे दौर में पहुंचे.
पिछले साल फ्रेंच ओपन के उप विजेता रहे सिटसिपास ने मैच के बाद किर्गियोस के बर्ताव की आलोचना भी की.
सोमवार को अन्य मुकाबलों में 11वें नबंर के टेलर फ्रिट्ज क्वालीफायर जेसन कुबलर के सामने होंगे जबकि 19वें नंबर के एलेक्स डि मिनौर का सामना क्रिस्टियन गारिन से होगा.

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की साहसिक पारियों ने निकाला इंग्लैंड का दम, पहले दिन बनाए 338 रन
Posted Date : 03-Jul-2022 4:40:33 am

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की साहसिक पारियों ने निकाला इंग्लैंड का दम, पहले दिन बनाए 338 रन

नईदिल्ली । शुक्रवार को एजबेस्टन टेस्ट की शुरुआत हुई तो पहला सत्र देखकर लगा कि भारतीय टीम यहां बिना तैयारी के ही पहुंच गई है. शुबमन गिल (17), चेतेश्वर पुजारा (13) और हनुमा विहारी (11) पहले सत्र के खेल में ही आउट हो गए थे. स्कोरबोर्ड पर अभी 64 रन ही थे. बारिश से खेल रुका तो अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी. इसके बाद दूसरे सत्र में भारतीय टीम और भी मुश्किल में दिखी. अब उसके सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली (11) भी आउट हो गए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर (15) ने कुछ भरोसेमंद शॉट तो लगाए लेकिन वह भी जेम्स एंडरसन के अनुभव का शिकार हो गए.
सिर्फ 98 रन के स्कोर पर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए. अब मुश्किल में फंसी टीम इंडिया का 150 रन तक पहुंचना में चुनौतीपूर्ण दिख रहा था और लग रहा था कि इंग्लैंड इस टेस्ट मैच को 3 दिन में ही अपने नाम कर 5 टेस्ट की सीरीज को 2-2 से बराबर कर देगा.
लेकिन वो कहते हैं न खेल अभी बाकी है. तो ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर यही बात अपने बल्ले की भाषा में इंग्लैंड को समझाई. बहुत देर तक तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को समझ ही नहीं आया कि आखिर करना क्या है. वह अपनी अटैकिंग क्रिकेट के वादे पर अड़ हुए थे और उन्होंने 4-4 स्लिप तैनात कर रखी थीं. लेकिन जब उन्होंने खेल को हाथ से जाते देखा तो फिर फील्डिंग में बदलाव भी किया और स्लिप हटाकर फील्डरों को मैदान पर फैलाया भी.
लेकिन अब इंग्लैंड के नजरिए से यह खेल नहीं चल पा रहा था. रवींद्र जडेजा संयम दिखा रहे थे और ऋषभ पंत को उनका स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी थी. पंत ने भी निराश नहीं किया. देखते ही देखते उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक ठोक दिया.
स्कोरबोर्ड पर अब रन बरस रहे थे और इंग्लैंड विकेट को तरस रहा था. पंत ने 111 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और 4 छ्क्कों की मदद से 146 रन बनाए. अंत में वह जो रूट की गेंद पर स्लिप में जैक क्राउली को कैच थमा बैठे. इस तरह छठे विकेट के लिए 222 की साझेदारी का अंत हुआ.
दिन का खेल खत्म होने तक शार्दुल ठाकुर (1) भी बेन स्टोक्स का शिकार बन गए. स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 7 विकेट पर 337 रन था और रवींद्र जडेजा ने भी पंत के आउट होने के बाद अपनी रन गति को तेज कर दिया था. जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. अब उसने मैच के दूसरे दिन शतक जमाकर भारत को और मजबूत स्थिति में पहुंचाने की आस होगी.

महिला क्रिकेटरों को भी मिले पांच दिन का टेस्ट मैच
Posted Date : 03-Jul-2022 4:40:08 am

महिला क्रिकेटरों को भी मिले पांच दिन का टेस्ट मैच

0-इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने की मांग
नईदिल्ली । इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने महिला टेस्ट मैचों को पांच दिनों तक बढ़ाने की अपनी बात दोहराई है, क्योंकि मौसम ने टाउंटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की जीत पर पानी फेर दिया. मैच के दौरान पूरे दिन का खेल लगभग समाप्त हो गया था. तीसरी बार इंग्लैंड का महिला टेस्ट पिछले 12 महीनों में मौसम से प्रभावित हुआ है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर महिला क्रिकेट में पांच दिवसीय टेस्ट मैच शुरू करने की मांग की जाने लगी. ईशा गुहा समेत कई पूर्व खिलाडिय़ों ने इस बात का समर्थन किया.
कप्तान नाइट ने कहा, हमें अगले साल गर्मियों में एशेज टेस्ट मैच मिला है और उम्मीद है कि आईसीसी बोर्ड पांच दिन चुनने का विकल्प देगा और उम्मीद है कि ऐसा ही होगा.
नाइट ने आगे कहा, मुझे लगता है कि जब हम बहुत कम ही टेस्ट खेलते हैं, तो ये महत्वपूर्ण है कि इसके दिन बढ़ाया जाए. आंकड़ों के लिहाज से देखें तो ड्रॉ की संख्या बहुत कम है और महिला टेस्ट क्रिकेट में मुकाबले की कोशिश करना मुश्किल है, जब बहुत सारे मैच ड्रॉ में समाप्त हो जाते हैं.
दक्षिण अफ्रीका गुरुवार के अंतिम दिन में सात विकेट के साथ 78 रन से पीछे था. उन्होंने 43.1 ओवरों में दो सत्रों में केवल दो विकेट खोए, इससे पहले कि मेहमान टीम 48 रन से आगे थी.

किर्गियोस पर दर्शक की ओर थूकने के लिये लगा 10 हजार डॉलर का जुर्माना
Posted Date : 03-Jul-2022 4:39:47 am

किर्गियोस पर दर्शक की ओर थूकने के लिये लगा 10 हजार डॉलर का जुर्माना

विंबलडन । आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस पर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में पहले दौर की जीत के दौरान खेल भावना के विपरीत आचरण करने के लिये 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
यह टूर्नामेंट में अभी तक घोषित किया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। किर्गियोस ने इस पहले दौर के मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में स्वीकार किया था कि उन्होंने परेशान कर रहे दर्शक की ओर थूका था।
आल इंग्लैंड क्लब ने मैच के दौरान लगे जुर्माने की राशि की घोषणा की।
किर्गियोस के बाद एलेक्जेंडर रिट्सचार्ड पर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगा गया जो क्वालीफाइंग में पहले दौर के मैच के दौरान उनके खेल भावना के खिलाफ आचरण के लिये लगा था।
सात अन्य खिलाडिय़ों पर तीन-तीन हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया जो खेल भावना के विपरीत आचरण या फिर अश्लील शब्द कहने के लिये लगाया गया।
कुल पांच महिला खिलाडिय़ों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। इनमें सबसे बड़ी राशि का जुर्माना दारिया साविले पर पहले दौर में 4,000 डॉलर लगा था जो रैकेट या उपकरण पटकने से संबंधित था।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चुने गए 22 में से सेबल, नीरज चोपड़ा
Posted Date : 02-Jul-2022 4:22:56 am

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चुने गए 22 में से सेबल, नीरज चोपड़ा

मुंबई । ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, शीर्ष पुरुष स्टीपलचेजर अविनाश सेबल और लॉन्ग जंपर एम श्रीशंकर 15-24 जुलाई से अमेरिका के ओरेगॉन के यूजीन में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने इस साल एथलीटों के लिए सबसे बड़ी प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को पांच महिलाओं सहित 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
नीरज, जिन्होंने हाल ही में तुकरू में पावो नूरमी खेलों में दूसरा स्थान हासिल किया, इस प्रक्रिया में 89.30 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और फिर कुओर्टेन खेलों में विपरीत परिस्थितियों में 86.60 मीटर के एक विश्वसनीय प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता।
एएफआई के अध्यक्ष एडिले जे. सुमरिवाला ने कहा कि टीम का चयन उन लोगों में से किया गया है जिन्होंने या तो विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित प्रवेश मानक हासिल किया था या अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई किया था।
व्यक्तिगत स्पधार्ओं में भाग लेने वाले 16 एथलीटों में से सात राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं। इनमें सेबल, श्रीशंकर, तजिंदरपाल सिंह तूर, नीरज चोपड़ा, संदीप कुमार, अन्नू रानी और प्रियंका गोस्वामी शामिल हैं।
टीम:
पुरुष: अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज), एमपी जाबिर (400 मीटर हर्डल्स), एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याहिया (लंबी कूद), अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप), तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), नीरज चोपड़ा और रोहित यादव (भाला फेंक), संदीप कुमार (20 किमी रेस वॉकिंग), अमोज जैकब, नोआ निर्मल टॉम, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी, राजेश रमेश और मोहम्मद अनस याहिया (4 गुणा 400 मीटर)।
महिला: एस धनलक्ष्मी (200 मीटर), ऐश्वर्या कैलाश मिश्रा (400 मीटर), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज), अन्नू रानी (भाला फेंक) और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी वॉक)।

अमेरिका में बजरंग के साथ दीपक पुनिया लेंगे ट्रेनिंग
Posted Date : 02-Jul-2022 4:22:28 am

अमेरिका में बजरंग के साथ दीपक पुनिया लेंगे ट्रेनिंग

नई दिल्ली । तोक्यो ओलंपियन पहलवान दीपक पुनिया राष्ट्रमंडल गेम्स से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में मिशिगन विश्वविद्यालय में सरकार द्वारा वित्त पोषित ट्रेनिंग कैंप के लिए हमवतन और तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया के साथ शामिल होंगे।
केंद्रीय खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) मिशिगन विश्वविद्यालय में 30 जुलाई तक चलने वाले शिविर के लिए दो पहलवानों के प्रशिक्षण, यात्रा, दैनिक खर्च और बोर्डिंग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
बजरंग के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ आनंद, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि वह विदेशी शिविर के दौरान दीपक की जरूरतों को भी पूरा करेंगे।
संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रशिक्षण कार्यकाल दो पहलवानों को राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व चैम्पियनशिप जैसी आगामी प्रमुख प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में मदद करेगा। बजरंग और दीपक दोनों अब यूके वीजा (सीडब्ल्यूजी के लिए) की प्रतीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही यूएसए के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस हफ्ते की शुरुआत में, दीपक पुनिया ने किर्गिस्तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में 86 किग्रा फ्रीस्टाइल भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने पदक के लिए कजाकिस्तान के मकस्त सत्यबाल्डी को हराया था।