छत्तीसगढ़

गोबर से आमदनी के नये विकल्प मिले समूह की महिलाओं को : दीवाली पर इकोफ्रेंडली गोबर के दीयों से घरों को रौशन करने की तैयारीें
Posted Date : 06-Nov-2020 3:20:24 pm

गोबर से आमदनी के नये विकल्प मिले समूह की महिलाओं को : दीवाली पर इकोफ्रेंडली गोबर के दीयों से घरों को रौशन करने की तैयारीें

रायपुर लॉकडाउन की परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने वाली महिला समूहों ने अपनी आमदनी जुटाने के लिए गोबर से नये विकल्प तलाश लिये हैं। किसी ने गोबर से इतने बेहतर उपयोग सामग्री के बनाने के बारे में सोचा भी न होगा, जो इन ग्रामीण महिलाओं ने कर दिखाया है। प्रदेश के सुदूर आदिवासी जिले नारायणपुर में महिमा स्वच्छता समूह की महिलाओ ने दीपावली में घरों को रोशन करने हाथों से तराश कर इकोफ्रेंडली गोबर के दीये तैयार किये हैं। इन दियों को जलने के बाद गमलों में डालकर खाद की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। गोबर से बने दीये को बेचने कलेक्टोरेट में स्टॉल लगते ही बड़ी संख्या में लोगों इन दीयों की खरीदारी की।समिति की महिलाओ ने बताया कि वे दीये के अलावा गमला, खाद एवं गोबर के लकड़ी बनाने के काम में भी जुटी हुई है। उन्होंने अभी तक 15 हजार दीये तैयार किये है, जिन्हें बाजारों में विक्रय किया जाएगा। दीपावली की सामग्री स्थानीय छोटे-छोटे विक्रेताओं से खरीदकर जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है। छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना और गोधन न्याय योजना से भी महिलाओं को काफी मदद मिली है। गांव में ग्रामीणों एवं महिलाओं को रोजगार के साथ ही उनकी आय में इजाफा होने लगा है। गौठानों से जुड़ी महिला समूह अब बड़े पैमाने पर वर्मी खाद के उत्पादन के साथ साथ अब गोबर से अन्य उत्पाद बनाने लग गए हैं और विक्रय कर इससे आमदनी अर्जित करने लगी है। गोधन न्याय योजना के कारण अब गौठानों में गोबर की आवक बढ़ गई है। इसका लाभ गौपालकों, किसानों और ग्रामीणों को भी मिलने लगा है। गाय के गोबर से शुद्धता के साथ बनाये गये ये सभी सामान पूजा के लिए उपयोगी हैं। नगरपालिका और गांवों की कई महिलायें इस कार्य मे जुटी है। उन्होंने अब धीरे धीरे बाजार में अपनी धाक जमाना शुरू कर दिया है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम
Posted Date : 06-Nov-2020 3:19:45 pm

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम


रायपुर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 7 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे अम्बिकापुर से प्रस्थान कर मैनपाट के कमलेश्वरपुर पहुंचेंगे, जहां पर छत्तीगसढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित कालीन बुनाई केन्द्र का निरीक्षण एवं माटीकला बोर्ड के सौजन्य से चयनित हितग्राहियों को विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री भगत शाम 5 बजे मैनपाट से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।मंत्री अमरजीत भगत 8 नवम्बर 2020 को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री भगत बौरीपारा अम्बिकापुर से पूर्वान्ह 10 बजे रवाना होकर दोपहर सूरजपुर जिले के ग्राम तेलईकछार पहुचेंगे, जहां वह छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित ग्लेजिम यूनिट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे ग्राम पार्वतीपुर से ग्राम बड़ादमाली जिला सरगुजा के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

ई-न्यूजलेटर च्शिक्षा के गोठज् में तस्वीरों को टच करते ही मोबाइल में दिखेगा वीडियो
Posted Date : 06-Nov-2020 3:19:01 pm

ई-न्यूजलेटर च्शिक्षा के गोठज् में तस्वीरों को टच करते ही मोबाइल में दिखेगा वीडियो

  रायपुर प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ई-न्यूजलेटर च्च्शिक्षा के गोठज्ज् नवंबर माह का अंक जारी किया गया है। ई-न्यूजलेटर के इस अंक की विशेषता यह है कि इसे इंटरैक्टिव पीडीएफ के फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें इवेंट पेज पर तस्वीरों को टच करते ही वीडियो मोबाइल में सीधा प्ले होने लगेगी। इस अंक की विशेषता यह है कि नवाचारी गतिविधियों में जिला सूरजपुर से मिस्ड कॉल गुरूजी, सुकमा से मोटर सायकल गुरूजी, दुर्ग से सोयाबड़ी ब्लैकबोर्ड, बलौदाबाजार से कबाड़ से जुगाड़, जांजगीर-चांपा से समर्पण मंच को विशेष स्थान दिया गया है।  स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और एससीईआरटी के संचालक श्री डी. राहुल वेंकट ने कोविड-19 जैसे महामारी के समय विषम परिस्थितियों के बावजूद पूरी लगन एवं मेहनत से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को बधाई दी है। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का शुभारंभ सांसद श्री राहुल गांधी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कर कमलों से किया गया।   विभाग द्वारा संचालित पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल में विगत माह की तुलना में आठ फीसदी वृद्धि हुई है। रायगढ़, राजनांदगांव एवं जांजगीर-चाम्पा जिले ने सबसे अधिक ऑनलाइन कक्षा का आयोजन किया है। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन कक्षा की तुलना में मोहल्ला कक्षा में 65 फीसदी बच्चे जुड़े। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में जहां मोबाइल व इंटरनेट नहीं है वहां के छात्र-छात्राओं को भी पढ़ाने के लिए नीतियां बनाई जा रही है। महामारी के दौरान सीखने में निरंतरता पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के एक आलेख को शामिल किया गया है।   स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों को नई तकनीक से बेहतर उपयोग के लिए कई प्रकार के वेबीनार आयोजित किए गए। उनमे से एक वेबीनार ऑग्मेंटेड रिएलिटी और वर्चुअल रिएलिटी पर आयोजित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप कुछ शिक्षकों ने इस तकनीक का उपयोग करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य उस सूची में शामिल हो गया है जहां के शिक्षक ऑग्मेंटेड रिएलिटी का उपयोग करने का प्रयास शुरू कर दिया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि विभाग के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक पढ़ई तुंहर दुआर की भारत सरकार के नीति आयोग ने भी प्रशंसा की है।

मुख्यमंत्री बघेल ने नृत्य शास्त्र पौराणिक उत्पत्ति कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन
Posted Date : 06-Nov-2020 3:18:22 pm

मुख्यमंत्री बघेल ने नृत्य शास्त्र पौराणिक उत्पत्ति कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

    रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम अपने निवास कार्यालय में भारत के शास्त्रीय नृत्य परंपरा के नैतिक मूल्यों पर आधारित च्च्नृत्य शास्त्र पौराणिक उत्पत्तिच्च् कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। यह कॉफी टेबल बुक संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर द्वारा प्रकाशित की गई है। कॉफी टेबल बुक की लेखिका अंतर्राष्ट्रीय नृत्यांगना पुर्णश्री राउत, सहायक संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर है।    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शास्त्रीय नृत्य हमारी संस्कृति और गौरवशाली परंपरा के अंग रहे हैं। छठवीं-सातवीं शताब्दी में शिव तथा विष्णु मंदिरों में इन नृत्यों का प्रचलन था। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की प्राचीन वास्तुकला एवं समृद्ध संस्कृति तथा राज्य के प्राचीन मंदिरों की दीवारों पर नृत्य की प्रतिमाओं के पीछे दार्शनिक संकल्पना को संगीत एवं नृत्य प्रेमियों, पर्यटकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रकाशित इस कॉफी टेबल बुक को उपयोगी बताया और इसके लिए उन्होंने लेखिका पुर्णश्री राउत और संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दी।     लेखिका पुर्णश्री राउत ने कहा कि सभी शास्त्रीय नृत्यों की उत्पत्ति पौराणिक कथा से है। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला स्थित भोरमदेव मंदिर और जांजगीर स्थित विष्णु मंदिर की दीवारों में उकेरी गई नृत्य प्रतिमाएं भारतीय शास्त्रीय नृत्य की समृद्ध परंपरा की संवाहक है। भारतीय शास्त्रीय नृत्य को प्राचीन काल में देवदासी नृत्य के नाम से जाना जाता है, क्योंकि यह नृत्य मंदिरों के गर्भ गृह में किया जाता था। उन्होंने कहा कि नृत्य शास्त्र पौराणिक उत्पत्ति कॉफी टेबल बुक अंग्रेजी में प्रकाशित की गई है, ताकि भारत आने वाले विदेशी पर्यटक इस कॉफी टेबल बुक ने प्रकाशित सामग्री का अध्ययन कर छत्तीसगढ़ के मंदिरों के अवलोकन भ्रमण के लिए आए, ताकि छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इस कॉफी टेबल बुक में छत्तीसगढ़ के भोरमदेव मंदिर और विष्णु मंदिर की तस्वीरों को प्रमुखता से शामिल किया गया है।   कार्यक्रम में मौजूद कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सौरी एवं श्री चन्द्रदेव राय ने भी नृत्य शास्त्र का प्रकाशित कॉफी टेबल बुक की सराहना की और इसे संगीत एवं नृत्य शास्त्र के शोधार्थियों के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम. के. राउत, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगुआ, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आयुक्त जनसम्पर्क श्री तारन प्रकाश सिन्हा, संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व श्री अमृत विकास तोपनो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्थायी लायसेंस हेतु चालन परीक्षण का कार्य 10 एवं 12 नवम्बर को स्थगित रहेगा
Posted Date : 06-Nov-2020 3:15:54 pm

स्थायी लायसेंस हेतु चालन परीक्षण का कार्य 10 एवं 12 नवम्बर को स्थगित रहेगा

न्याय साक्षी/रायगढ़। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को स्थाई लायसेंस हेतु चालन परीक्षण (ट्रायल)लिया जाता है। चूंकि दीपावली पर्व के मद्देनजर मिनी स्टेडियम रायगढ़ में पटाखा दुकान लगने के कारण 10 एवं 12 नवम्बर 2020 (मंगलवार एवं गुरूवार)को स्थाई लायसेंस हेतु चालन परीक्षण (ट्रायल)का कार्य स्थगित रहेगा।

 

आबकारी विभाग ने कायम किये 400 से अधिक प्रकरण
Posted Date : 06-Nov-2020 3:15:43 pm

आबकारी विभाग ने कायम किये 400 से अधिक प्रकरण

न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर  भीम सिंह के निर्देशानुसार और सहायक आयुक्त आबकारी  मती मंजू कसेर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा पर आबकारी विभाग ने सघन कार्यवाही कर 402 प्रकरण कायम किये है, जिसमें 2364 लीटर शराब और 32 हजार किलोग्राम शराब बनाने की सामग्री के साथ उपकरण जप्त किये है। इनका बाजार मूल्य 23 लाख रूपये आंका गया है। रायगढ़ शहर में बड़े रामपुर के त्रिदेव चौहान पिता सुरेश को 02 बोतल बीयर और 06 पाव देशी शराब बेचते पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। रायगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम तिलगा के उचितराम राठिया पिता तुलस राम को 90 किलोग्राम महुआ लाहन से शराब बनाते पाया गया, आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसरोट थाना कोतरा रोड़ के प्रहलाद मांझी पिता सुरत उम्र 23 वर्ष को 4.5 लीटर शराब जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।
सारंगढ़ क्षेत्र में ग्राम जेवरा के लालमणी मैत्री पिता श्याम सुन्दर के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर टीम ने छापामारा, उसके पास 03 लीटर शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। ग्राम मौहाढ़ोढा के आनंद सागर पिता गनपत सागर उम्र 22 वर्ष को 04 लीटर शराब रखकर ग्राहक की खोज में पाये जाने पर प्रकरण कायम किया गया। बरमकेला क्षेत्र में कोसाबाड़ी-करनपाली के धनेश्वर चौहन पिता नितिया को 02 लीटर शराब और सरिया के प्रमोद साहू पिता कांशीनाथ को 07 पाव तथा गोर्वधन दीवान पिता केशव निवासी पंचधार को 09 पाव शराब बेचते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। पुसौर क्षेत्र के चिखली गांव में सुकरिता रात्रे पति शिवप्रसाद के घर से 02 लीटर शराब जप्त कर कार्यवाही की गई। घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम फगुरम में श्रवण महंत पिता भजन दास उम्र 35 वर्ष को 02 लीटर शराब बेचते पकड़ा गया।